बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए अस्‍थमा मरीज यूं बरतें सावधानी

वायु प्रदूषण के चलते अस्‍थमा के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। इसलिए अस्‍थमा मरीजों के लिए कुछ सावधानी अपनाना बेहद जरूरी है। 

air pollution asthma main
air pollution asthma main

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। हवा गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, नोएडा में हवा की गुणवत्ता गिर कर 444 एक्यूआई के गंभीर लेवल पर आ गई है। इसका बुरा असर लोगों की हेल्‍थ पर पड़ रहा है। सांस की बीमारियों, आंखों और स्किन इंफेक्‍शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्थमा के मरीजों की संख्या 3 गुना बढ़ गई है। नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्‍टर ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस मौसम में प्रदूषण के इस लेवल के कारण अस्थमा के मरीजों की संख्या 3 गुना बढ़ गई है और अगर प्रदूषण में सुधार नहीं हुआ तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है। इसलिए अस्‍थमा मरीजों के लिए कुछ सावधानी अपनाना बेहद जरूरी है।

घर के अंदर रहें

डॉक्‍टर ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने कहा, “ऐसे समय में यथासंभव घर के अंदर ही रहें। आउटडोर एक्टिविटी जैसे रनिंग, जॉगिंग, साइक्लिंग, जिम आदि न करें। नवम्बर से जनवरी के बीच सुबह के समय घर से बाहर न जाएं। धूल की एलर्जी से बचने के लिए अपने मुंह को रूमाल से ढक कर रखें।”

air pollution asthma inside

अस्थमा के मरीज रखें इन्हेलर

डॉक्‍टर ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने कहा, “अस्थमा के मरीज अपने साथ हमेशा इन्हेलर रखें। अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनें, जो पीएम 2.5 को फिल्टर कर सके, ताकि आपके फेफड़ों पर स्मॉग का असर न हो। सांस लेने में परेशानी हो तो भाप लें। विटामिन सी, ई और बीटा-कैरोटीन का सेवन करें। इससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। अगर आपको कोई भी परेशानी हो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।”




उन्‍होंने कहा, “वायु प्रदूषण बेहद घातक होने के कारण कई तरह की बीमारियां और यहां तक कि अपंगता भी हो सकती है। यह ब्रोंकोस्पाज्म, साइनसाइटिस, सांस की बीमारियों का कारण बन सकता है। सांस के साथ अधिक मात्रा में कार्बन के शरीर में जाने से व्यक्ति थकान महसूस करने लगता है।”

Read more: आपकी किचन में ही मौजूद है वायु प्रदूषण से बचने का ये 1 उपाय

vitamin c for air pollution inside

Recommended Video

यूं बरतें सावधानी

  • घर के भीतर की हवा को साफ करने के लिए प्राकृतिक एयर-प्यूरीफाइंग पौधे जैसे मनी प्लांट, एलोवेरा और स्पाइडर प्लांट लगा सकती हैं। ये सभी पौधे अपने आस-पास की हवा को साफ करते हैं।
  • घर में केमिकल फ्रेशनर या क्लीनर का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा बंद कमरे में मोमबत्ती या धुंए वाली चीजें न जलाएं।
  • घर की खिड़कियों को खोल कर रखें, ताकि हवा का सुगम संचार होता रहे। एसी के फिल्टर को रेगुलर साफ करें, ताकि कमरे में आने वाली हवा में धूल न हो।
  • घरों में अच्छे एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कार में बैठने से पहले कुछ देर के लिए खिड़कियां खोल दें, ताकि ताजी हवा भीतर आ जाए। कार के एसी को इन्डोर मोड में रखें।
  • इन दिनों विटामिन सी, मैग्नीशियम और ओमेगा फैटी एसिड से युक्त फलों का सेवन करें तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
All Image Courtesy: Pinterest.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP