मानसून का मौसम यूं तो मन को बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इस दौरान अपनी डाइट को लेकर व्यक्ति को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत होती है। दरअसल, इस मौसम में नमी का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है। जिसके कारण कई तरह के फल व सब्जियों का सेवन सेहत पर विपरीत प्रभाव डालता है।
इस मौसम में लोगों को फूड पॉइजनिंग से लेकर डायरिया व फ्लू तक कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे कहीं ना कहीं मुख्य कारण गलत तरह से भोजन करना और हानिकारक फूड आइटम्स को खाना ही होता है। इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों से लेकर गोभी आदि को खाने की मनाही होती है, वहीं मशरूम को लेकर उनके मन में कशमकश रहती है।
जहां कुछ लोग इस मौसम में भी मशरूम खाने की सलाह देते हैं, तो वहीं कुछ लोग इससे दूरी बनाने के लिए कहते हैं। अगर आपके मन में भी ऐसी ही कोई उलझन है, तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपकी इस उलझन को दूर कर रही हैं-
मशरूम को मानसून में खाएं या नहीं, इस सवाल के जवाब से पहले आपको यह समझना चाहिए कि यह आपके लिए क्यों आवश्यक है और हर व्यक्ति को इसे अपनी डाइट में किस लिए शामिल करना चाहिए। दरअसल, यह एक ऐसी अकेली सब्जी है, जिसमें विटामिन डी पाया जाता है। इस तरह, वेजिटेरियन लोगों के लिए सनलाइट के बाद मशरूम विटामिन डी का एक अच्छा स्त्रोत है।
इसे जरूर पढ़ें-मानसून के दौरान इन 8 खाद्य पदार्थों को खाने से बचें, नहीं तो पड़ सकती हैं बीमार
इस तरह यह आपकी हड्डियों के लिए काफी अच्छा है। इसमें विटामिन बी भी होता है, जो इम्युन सिस्टम के लिए अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, मशरूम में पोटेशियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। वहीं, यह फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्त्रोत है, जबकि इनमें कैलोरी कम होती है। वे अल्जाइमर, हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह जैसी गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के विकास के जोखिम को भी कम कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अब सवाल यह उठता है कि इतनी हेल्दी वेजिटेबल को मानसून डाइट में शामिल करना चाहिए या नहीं। तो इसका जवाब है नहीं। मानसून के मौसम में हर व्यक्ति को अपनी डाइट के प्रति अतिरिक्त सचेत होने की आवश्यकता होती है। उन्हें ऐसी किसी भी चीज का सेवन करने से बचना चाहिए, जो उन्हें किसी भी रूप में बीमार कर सकती है। ह्यूमिडिटी से बैक्टीरिया व फंगस पनपते हैं, जिससे फ्लू व अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें-मशरूम को लास्ट लॉन्ग बनाने के लिए कुछ इस तरह करें स्टोर
तो अब आप भी मानसून में खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए मशरूम को कुछ दिन के लिए अपनी डाइट से बाहर कर दें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।