herzindagi
image

मानसून में चिकन खाते वक्त न इग्नोर करें ये सेफ्टी टिप्स, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

चिकन लवर्स तो मानसून में भी चिकन खाना नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इस मौसम में चिकन खाना भारी पड़ सकता है। अगर आप भी चिकन का मजा लेना चाहते हैं, तो इन सेफ्टी टिप्स को जरूर जानें।
Editorial
Updated:- 2025-07-25, 13:36 IST

मानसून में मौसम सुहाना होता है, और इस सुहाने मौसम में पसंदीदा चीजें मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। वैसे तो मानसून में लोग चिकन खाने से परहेज करते हैं, लेकिन चिकन लवर से रहा कहां जाता है, वह तो बस गरमागरम चिकन डिशेज का मजा लेना चाहते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस मौसम में चिकन खाने से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी चिकन लवर हैं और इस मौसम में चिकन का मजा लेना चाहते हैं, तो इन 4 बातों को ध्यान में रखकर ही खाएं, नहीं तो आपकी सेहत खराब हो सकती है।

मानसून में चिकन लवर इन बातों का रखें ध्यान

मानसून में संक्रमण तेजी से फैलते हैं, ऐसे में सुनिश्चित करें, कि आपने चिकन को सही तापमान पर पकाया है। कई बार चिकन बाहर से तो पक जाता है, लेकिन अंदर से कच्चा रह जाता है, जिससे बीमार पड़ने की संभावना बनी रहती है। उल्टी और डायरिया से आप परेशान हो सकती हैं।

chicken eating saftey tips in monsoon

वहीं कच्चे चिकन से बैक्टीरिया आसानी से दूसरे खाने के बर्तन में फैल सकते हैं... घर में आप कच्चा चिकन ला रही हैं, तो साफ सफाई का ध्यान रखें, वरना क्रॉस कंटैमिनेशन होसकता है।

चिकन छूने से पहले और बाद में हाथों की सही सफाई करें। कच्चे चिकने के संपर्क में आने वाले सभी बर्तन,सतहों, चाकू की अच्छी तरह से सफाई करके कीटाणुरहिन करें।

चिकन खरीदते वक्त हमेशा चिकन की क्वालिटी चेक करके ही खरीदें, क्यों कि कई बार दुकानदार बासी चिकन दे देता है।बासी चिकन में साल्मोनेला और कैम्पिलोबैक्टर बहुत तेजी से पनपते हैं। इससे आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है।

यह भी पढ़ें-अगर सुबह में करती हैं ये 6 काम, तो शरीर में चिपक जाएगा फैट

यह विडियो भी देखें

how to eat chicken in monsoon

मानसून में आप हमेशा चिकन के रोस्टेड आइटम ही चुने, रोस्टेड चिकन को उच्च तापामान पर पकाया जाता है, जिससे बैक्टीरिया होने का खतरा कम होता है।

यह भी पढ़ें-सावन में तेजी से झड़ रहे हैं बाल और स्किन हो रही है डल, तो इन आयुर्वेदिक उपायों को आजमाएं

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।