herzindagi
Roasted Corn Benefits

बारिश के मौसम में खा रही हैं भुना भुट्टा? एक्सपर्ट से जान लें ऐसा करना कितना सही

बारिश के मौसम में यदि आप भुने हुए भुट्टे का सेवन करते हैं तो इससे कई तरीकों से फायदा पहुंच सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं इसका सेवन करने के फायदे और बरतने वाली सावधानी के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 20:43 IST

अक्सर लोगों का बारिश के मौसम में चाय, पकौड़े, समोसे आदि को खाने का मन करता है लेकिन बता दें कि इन सबसे अच्छा विकल्प है भुना हुआ भुट्टा। भुना हुआ भुट्टा न केवल सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि उसे खाने से कई समस्याओं से भी राहत मिल सकती है। हालांकि बारिश के मौसम में भुना हुआ भुट्टा खाते वक्त कुछ सावधानी बरतनी भी जरूरी है। पंचकूला के पारस हेल्थ की सीनियर डायटिशियन डॉ. पूजा गुप्ता (Dr. Pooja Gupta) हमे बता रही हैं कि बारिश के मौसम में भुने भुट्टे के फायदे क्या हैं और कौन-सी सावधानी बरतनी चाहिए। जानते हैं उनके बारे में...

भुना भट्टा खाने के फायदे

  • जिन महिलाओं की प्रकृति कफ और पित्त वाली होती है उनके लिए भुना भुट्टा बेहद ही लाभदायक होता है।
  • भुने हुए भुट्टे के सेवन से न केवल इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सकता है बल्कि बारिश के मौसम में होने वाले संक्रमण से भी बचाव किया जा सकता है।

roasted corn benefits in hindi

  • भुट्टे के सेवन से कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है। साथ ही ये ब्लड प्रेशर को भी संतुलित कर सकता है।
  • जो लोग फिट रहना चाहते हैं उनके लिए भुना हुआ भुट्टा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसको डाइट में जोड़ने से पाचन क्रिया भी तंदुरुस्त रह सकती है।

इसे भी पढ़ें - भुट्टे को इन 2 तरीके से सेंक लेंगी तो घंटों तक नहीं होंगे सॉगी, आप भी आजमाकर देखें

भुना हुआ भुट्टा खाते वक्त बरतने वाली सावधानी

  • महिलाओं को भुना भुट्टा हमेशा ताजा और गर्म ही खाना चाहिए। कुछ लोग भुने भुट्टे को पहले से पका कर रख देते हैं। ऐसे में उस भुट्टे में बैक्टीरिया लग जाते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
  • भुने हुए भुट्टे पर अक्सर लोग नमक और नींबू का मसाला लगाते हैं लेकिन ज्यादा मसाला भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में सीमित मात्रा में ही इस मसाले का इस्तेमाल करें।
  • यदि आपको पेट से जुड़ी समस्या है तो इस मसाले का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

roasted corn benefits in rainy season

एक्सपर्ट की राय

भुना हुआ भुट्टा सेहत के लिए अच्छा है लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में पहले इसकी सीमित मात्रा के बारे में जानें। की सबसे पहले एक्सपर्ट से इसकी सीमित मात्रा की जानकारी ले लें। बता दें व्यक्ति को कच्चे भुट्टे का सेवन नहीं करना चाहिए। हमेशा इसे अच्छे से पकाकर खाना चाहिए वरना इससे पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - एल्युमिनियम फॉइल में भुट्टा लपेटकर रखने से क्या होगा? 90% महिलाएं नहीं जानती ये सीक्रेट ट्रिक

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
भुना भुट्टा किन लोगों को नहीं खाना चाहिए?
जिन लोगों को पाचन की समस्या रहती है वे भुना भुट्टा न खाएं।
किस वक्त भुने भुट्टे का सेवन न करें?
व्यक्ति को रात के वक्त भुने भुट्टे का सेवन करने से बचना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।