herzindagi
karwa chauth ke din period pain se kaise bachein

करवा चौथ के दिन पीरियड आ जाए तो दर्द से बचने के लिए आजमाएं ये देसी नुस्‍खा, पेनकिलर की नहीं पड़ेगी जरूरत

अगर करवा चौथ के दिन आपका पीरियड आ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। व्रत के दौरान दवा या पानी लेना मुश्किल होता है। ऐसे में आयुर्वेदिक उपाय आपकी मदद कर सकता है। कैस्टर ऑयल की सिंकाई का यह असरदार देसी नुस्खा आजमाएं, जो बिना किसी दवा के पेट और पीठ के दर्द, ऐंठन और भारीपन से नेचुरल राहत दिलाता है। यह उपाय शरीर को रिलैक्स करता है, एनर्जी बढ़ाता है और व्रत के दिन को आसान बनाता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 19:02 IST

पीरियड के दौरान महिलाओं को पेट, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, खिंचाव और भारीपन महसूस होता है। इसका मुख्य कारण यूट्रस की मसल्‍स का सिकुड़ना है, जिससे शरीर की पुरानी लाइनिंग बाहर निकलती है। इस प्रोसेस के दौरान कई बार शरीर पर ज्‍यादा प्रेशर पड़ता है, जिससे थकान, सिरदर्द, उल्टी, दस्त या जी मिचलाने जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। अधिकांश महिलाएं इस दर्द से राहत पाने के लिए पेनकिलर खाती हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर करवा चौथ के दिन ही पीरियड आ जाए, तो क्या किया जाए?

करवा चौथ का व्रत हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन की कामना करते हुए दिन-भर निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन अगर इस दिन पीरियड शुरू हो जाए, तो यह कंडीशन और भी असुविधाजनक हो सकती है, क्योंकि व्रत के दौरान पानी या दवा लेना संभव नहीं होता।

बिना पानी और भोजन के रहना पहले ही शरीर को कमजोर बना देता है, ऐसे में पीरियड क्रैम्प्स की तकलीफ और बढ़ सकती है। हालांकि, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आयुर्वेद में ऐसे कई नेचुरल उपाय बताए गए हैं, जो बिना दवा के भी दर्द को शांत कर सकते हैं। इनमें सबसे असरदार और सुरक्षित उपाय कैस्टर ऑयल की सिंकाई है, जो पीरियड्स पेन को नेचुरली कम करने के साथ-साथ शरीर को रिलैक्स और एनर्जी से भर देती है। इसके बारे में हमें दिल्‍ली आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड ‘द कदंब ट्री’ की फाउंडर और BAMS डॉक्टर दीक्षा भावसार बता रही हैं।

castor oil se period dard ka ilaj

पीरियड पेन को कैस्‍टर ऑयल कैसे कम करता है?

कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) को आयुर्वेद में नेचुरल हीलर माना गया है। इसमें मौजूद रिकिनोलेइक एसिड शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी है, जो शरीर की सूजन को कम और दर्द को शांत करने में बेहद असरदार है। यह खासतौर पर पेट के निचले हिस्से, पीठ और जांघों में होने वाले पीरियड्स क्रैम्प्स को जल्दी शांत करता है।

सूजन और दर्द से देता है राहत

कैस्टर ऑयल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिंस के असर को कम करते हैं, जो पीरियड्स के दौरान दर्द पैदा करते हैं। इससे सूजन और दर्द दोनों में आराम मिलता है।

बढ़ाता है ब्लड सर्कुलेशन

जब आप पेट के निचले हिस्से पर कैस्टर ऑयल लगाकर हल्की सिंकाई करती हैं, तब यह पेल्विक एरिया में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इससे ऑक्सीजन और पोषक तत्व मसल्स तक आसानी से पहुंचते हैं और दर्द में तुरंत राहत मिलती है।

मसल्स को करता है रिलैक्स

कैस्टर ऑयल के गर्म और नेचुरल गुण मसल्स को रिलैक्स करते हैं। इससे ऐंठन धीरे-धीरे शांत होती है और शरीर को सूदिंग अनुभव मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: पीरियड का दर्द हर महीने जान निकाल देता है? पेनकिलर नहीं, ये 4 उपाय कर सकते हैं महिलाओं की मदद

डिटॉक्सिफिकेशन में करता है मदद

यह तेल शरीर से जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। इससे शरीर हल्का महसूस होता है और पीरियड्स के दौरान होने वाली थकान, भारीपन और मूड स्विंग जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है।

नेचुरल थेरेपी की तरह करता है काम

यह पूरी तरह नेचुरल और सेफ उपाय है, जिसमें किसी दवा या पेनकिलर की जरूरत नहीं पड़ती। खासकर करवा चौथ जैसे व्रत के दिनों में, जब पानी भी नहीं पिया जाता, तब यह देसी नुस्खा बेहद असरदार और सुरक्षित विकल्प बन सकता है।

karwa chauth ke din period pain se kaise bachein

प‍ीरियड पेन के लिए कैस्‍टर ऑयल कैसे इस्तेमाल करें?

  • थोड़ा-सा कैस्टर ऑयल हल्का गुनगुना कर लें।
  • इसे पेट के निचले हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • अब किसी गरम कपड़े या हॉट वॉटर बैग से सिंकाई करें।
  • इसे 15-20 मिनट तक करें।
  • दिन में दो बार करने से दर्द और अकड़न में तुरंत राहत मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें: पीरियड के दर्द में पेनकिलर से ज्यादा असर कर सकती है यह देसी चाय, नानी-दादी भी मानती हैं गुणकारी

अगर करवा चौथ के दिन व्रत रखते हुए आपके भी पीरियड आ जाए, तो इस उपाय को आजमाने के साथ आराम भी करें। जरूरत लगे तो व्रत के नियमों को थोड़ा आसान करें और खुद पर जोर न डालें। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।