शादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में महिलाएं न केवल सुंदर आउटफिट्स का चयन करती हैं बल्कि ज्वैलरी भी लेती हैं, लेकिन महिलाओं को चिंता इस बात की है कि वे भारी-भारी आर्टिफिशियल कुंडल कैसे पहनेंगी। खासकर वे महिलाएं, जिन्हें आर्टिफिशियल कुंडल सूट नहीं करते और उनके कान पक जाते हैं। बता दें, अब घबराने की जरूरत नहीं है। यदि आपके कान आर्टिफिशियल कुंडल के कारण पक जाते हैं तो हल्दी और सरसों का लेप आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आप कैसे हल्दी और सरसों का इस्तेमाल पके कानों पर कर सकती हैं और इसके क्या फायदे हैं। आज का हमारा लेख इसी टॉपिक पर है। आज हम आपको बताएंगे कि पके कान के लिए हल्दी और सरसों का तेल कैसे उपयोगी है। पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आप एक चम्मच सरसों के तेल को गर्म कर लें। जब वह अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें चुटकी भर या थोड़ा सा ज्यादा हल्दी मिला लें। अब मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके रुई की मदद से कान के होल के पास लपेट लें।
अब एक से दो घंटे तक मिश्रण को ऐसे ही लगा रहने दें। फिर कान को साफ रुई की मदद से साफ कर लें। ऐसा आप दिन में दो से तीन बार करें। इससे पके कान की समस्या से राहत मिल सकती है।
बता दें, हल्दी के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं जो सूजन को दूर करते हैं और बैक्टीरिया से राहत दिलाते हैं। वहीं, ये संक्रमण से बचाव में उपयोगी हैं। ऐसे ही सरसों के तेल के अंदर भी एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। वहीं, इसमें एंटी फंगल गुण भी मौजूद होते हैं, जो संक्रमण से रोकने में मददगार है और दर्द को दूर भी करता हैं।
इसे भी पढ़ें - कानों में छोटे छेद के कारण नहीं पहन पाती भारी कुंडल? ये तरीके होल को करेंगे बढ़ा
ऐसे में यदि दोनों को एक साथ लगाया जाए तो इससे न केवल कानों के होल के आसपास आई लालिमा से राहत मिलती है बल्कि दर्द, सूजन व जलन से भी छुटकारा मिल सकता है।
आप उबलते हुए सरसों के तेल में हल्दी को ना डालें वरना हल्दी काली पड़ सकती है। इससे अलग ज्यादा देर इस मिश्रण को कान में ना लगा रहने दें वरना कान पीले हो सकते हैं या कान में धब्बे भी बन सकते हैं। यदि आपको स्किन से संबंधित समस्या तो एक्सपर्ट की सलाह पर इसका इस्तेमाल करें। वरना समस्या और बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें - अगर आप एक साल तक कान की सफाई न करें तो क्या होगा?
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।