
अच्छी फिग्र के लिए सही फिटिंग की ब्रा पहनना बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार महिलाएं जरूरत से ज्यादा टाइट और छोटे कप की ब्रा खरीद लेती हैं। ऐसे में महिलाओं को न सिर्फ अनकंफर्टेबल महसूस होता है बल्कि सही फिटिंग के कपड़े पहनने में समस्या आती है।
इसके अलावा, क्या आप जानती हैं कि टाइट ब्रा पहनने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। टाइट ब्रा एसिडिटी की वजह भी बन सकती है और इससे कंधे में दर्द की समस्या भी हो सकती है।
मानो या न मानो, बहुत टाइट ब्रा पहनने से पहनने वाली महिलाओं पर कई तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। कुछ महिलाएं केवल झुंझलाहट महसूस करती हैं और कुछ को कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
अगर ब्रा आपको अनकंफर्टेबल लग रही है या ठीक से फिट नहीं है। लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी ब्रा सच में बहुत टाइट है? यह बताने के लिए हम आपके साथ कुछ तरीके शेयर कर रहे हैं। आइए आर्टिकल के माध्यम से जानें कि आपकी ब्रा आपको जरूरत से ज्यादा टाइट है।

एक टाइट ब्रा त्वचा की कई समस्याओं का कारण बन सकती है, जिसमें डर्मेटाइटिस, हीट रैश और हाइव्स शामिल हैं। जब टाइट कपड़े त्वचा से रगड़ते हैं, तो यह अतिरिक्त पसीने के साथ-साथ जलन और बालों के रोम की सूजन का कारण बन सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, त्वचा की सतह पर बैक्टीरिया या कवक इन बालों के रोम में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं, जिससे इंफेक्शन हो सकता है। हीट रैश तब होता है जब पसीने की नलिकाएं अवरुद्ध हो जाती हैं और त्वचा पर शारीरिक दबाव के कारण पित्ती विकसित हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: ये स्मार्ट टिप्स अपनाएं और ब्रा से जुड़ी उलझनों को आसानी से सुलझाएं
जब आप बहुत ज्यादा टाइट ब्रा पहनती है तो यह सिर्फ त्वचा पर ही नहीं, शरीर में मौजूद अंगों पर भी प्रेशर डालती है। ब्रा का निचला स्ट्रैप अक्सर लंग्स के निचले हिस्से की तरफ पहुंचता है, जहां पर जब नियमित रूप से प्रेशर पड़ता है तो पेट का हिस्सा भी दबता है। इस कारण पेट में बनने वाला एसिड ऊपर की ओर रिफ्लेक्स होता है। इस कारण आपको एसिडिटी, हार्ट बर्न, खट्टी डकारें आदि जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
बहुत ज्यादा टाइट ब्रा आपके कंधों और पीठ में दर्द का कारण बन सकती है। यह आपके लिए अनसपोर्टिव, अनकंफर्टेबल और साथ ही मसल्स में दर्द का कारण बन सकती है। कई बार जब आप डिजाइनर ब्रा खरीदती हैं और इसके स्ट्रैप आपकी पीठ में किसी ऐसी जगह पर लगातार रगड़ खाते हैं जहां की नस लगातार इस से दबती रहती है तो आपके हाथों के मूवमेंट पर भी असर पड़ता है।
जब आपकी ब्रा का स्ट्रैप बहुत टाइट होता है तो आप उसे कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए आगे की तरफ झुकने लगती हैं। इससे आपकी रीढ़ की हड्डी में भी झुकाव पैदा हो सकता है और इससे कंधे और पीठ में दर्द हो सकता है।
कभी-कभी ड्रेसिंग रूम में ब्रा ठीक लगती है। लेकिन जैसे-जैसे आप दिन भर इधर-उधर घूमती हैं, वैसे-वैसे आपके ब्रेस्ट आगे या बाजू की तरफ से खिसकने लगते हैं।
जी हां कई बार हम ब्रा तो सही साइज की लेते हैं, लेकिन उसके कप जरूरत के हिसाब से छोटे ले लेते हैं।
इससे पता चलता है कि ब्रा के कप आपके ब्रेस्ट के लिए छोटे हैं। अगर ब्रा में अंडरवायर है तो इसे पहनने में आपको दर्द भी हो सकता है। आपके ब्रेस्ट कप में ठीक से फिट नहीं हो रहे हैं या अंडरवायर का ब्रेस्ट पर प्रेशर बना हुआ है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी ब्रा बहुत छोटी है। ऐसे में सही फिटिंग की ब्रा खरीदते समय उसके कप साइज का भी ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है।

अगर आपकी ब्रा बहुत ज्यादा टाइट है तो यह आपको हर समय चुभती रहेगी। इसके चलते आप हर समय इसके इलास्टिक को खींचने और एडजस्ट करने में जुटी रहती हैं।
जी हां, जब आपकी ब्रा बहुत ज्यादा टाइट होती है तो इससे आपको अनकंफर्टेबल लगता है और आपका पूरा ध्यान सिर्फ इसे एडजस्ट करने में ही लगा रहता है। इससे साफ पता चलता है कि आपकी ब्रा बहुत ज्यादा टाइट है और आपको इसे जल्दी बदल लेना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:इन 5 तरीकों से आपकी ब्रा लंबे वक्त तक चलेगी
अगर आप भी बिना सोचे समझे ऐसी ही टाइट ब्रा पहन रही हैं और इन समस्याओं का सामना कर रही हैं तो यही समय है कि उसे अपने वार्डरोब से इसे हटाएं और सही और कंफर्टेबल ब्रा को लेकर आएं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके काम आएगी। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
