एक नींबू के इस्तेमाल से बेहतर हो सकती है आपकी सेहत,एक्सपर्ट से जानें

सिर्फ एक नींबू आपकी सेहत को कई तरह से बेहतर बना सकता है। एक्सपर्ट इसके कुछ अनमोल फायदे बता रहे हैं। आइए जानते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-17, 14:04 IST
image

नींबू हमारे डाइट का बेहद अहम हिस्सा है। इसे अक्सर हम टेस्ट के लिहाज से जरूरी मानते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह सेहत के लिहाज से कितना फायदेमंद है। नींबू का रस हो या नींबू का एसेंशियल ऑयल,इसकी ताजगी भरी खुशबू थकान से राहत पाने में आपकी मदद करती है। अरोमाथेरेपी की दुनिया में इसका बड़ा नाम है। इससे और भी कई फायदे मिलते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सप्रट से बात की। डॉक्टर ब्लॉसम कोचर (Dr. Blossom Kochhar, Pioneer in Aromatherapy and Founder, Blossom Kochhar Group of Companies) से जानते हैं इस बारे मेंवस्तार से

सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है नींबू?

lemon oil for health

नींबू में एंटीवायरल और इम्युनिटी बढ़ाने वाले तत्व होते हैं। स्टीम इनहेलेशन या डिफ्यूजर में इस्तेमाल करने से यह नाम की रुकावट को खोलता है। सांस को आसान बनाता है और मूड को भी सुधारता है। गुनगुने पानी में नमक और एक बूंद नींबू के रस से गरारे करने से गले की खराश में आराम मिल सकता है।

नींबू का एसेंशियल ऑयल ओरल हाइजीन के लिए भी बेहतरीन है। यह जिंजिवाइटिस जैसी मसूड़ों की बीमारियों में राहत देता है और सांस की बदबू को कम करता है। ऑयल पुलिंग और घरेलू माउथवॉश में एक बूंद इसे मिलाकर इस्तेमाल करने से ओरल हेल्थ में सुधार हो सकता है।

नींबू के तेल में मौजूद विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देते हैं और नाखूनों को मजबूत बनाते हैं। कैरियल ऑयल में मिलाकर नियमित रूप से लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है और नाखूनो को नेचुरल चमक मिलती है।

यह भी पढ़ें-शरीर के लिए अरोमाथेरेपी: दस समस्‍याओं के लिए 10 एसेंशियल ऑयल, ऐसे करें इस्‍तेमाल

aromapathy lemon

पाचन संबंधी समस्याओं में खासकर अल्सर में नींबू का एशेंशियल ऑयल काफी सहायक हो सकता है। डॉक्टर की सलाह से इसे इनहेल करने या कैरियल ऑयल के साथ पेट पर लगाने से सूजन कम हो सकती है और पाचन बेहतर होता है।

नींबू का एशेंशियल ऑयल बेहद प्रभावी नेचुरल क्लीनजर है। यह त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को मारता है। घाव पर इसे लगा लें तो संक्रमण से बचाव करता है।यह एक तरह से एंटीसेप्टिक का काम करता है।

यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है नाभि में इस 1 तेल की दो बूंदे रोजाना डालने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP