herzindagi
what foods not to eat if you have high cholesterol

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं तो होली में भूलकर भी न खाएं ये चीजें

होली की मस्ती में अक्सर हम ऐसी चीज़ों का सेवन कर लेते हैं जो सेहत पर भारी पड़ने लगता है। अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं तो आपको होली में इन चीज़ों को खाने से परहेज करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-03-22, 17:39 IST

आजकल हर दूसरा व्यक्ति कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान है। इसकी वजह है अनहेल्दी डाइट और अनहेल्दी लाइफस्टाइल है। हाई कोलेस्ट्रॉल को साइलेंट किलर के रूप में माना जाता है क्योंकि यह जब शरीर में जरूर से ज्यादा बढ़ जाता है तो स्ट्रोक और हार्ट डिजीज का कारण बन सकता है। धमनियों में प्लाक जमा होने के कारण दिल के टिशु तक खून और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। इस कारण दिल कमजोर हो जाता है। वहीं अगर आप भी हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं तो आपको होली के मौके पर सावधानी से खाने पीने की जरूरत है। हम आपको उन फूड आइटम के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं तो होली में भूलकर भी न खाएं ये चीजें (Foods not to eatif you have high cholesterol)

fried chicken

डीप फ्राइड फूड

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज है तो आपको तला हुआ और मसालेदार फूड आइटम खाने से परहेज करना चाहिए। ऐसे फूड आइटम में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। समोसे,पकोड़े, कचोरी यह सब डीप फ्राइड आइटम हैं इनका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर तेजी से बढ़ता है।

प्रोसेस्ड फूड

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को प्रोसेस्ड फूड का सेवन भी नहीं करना चाहिए। जैसे फ्रोजन पिज़्ज़ा सॉसेज, नगेट्स, पैक्ड नमकीन इन सभी फूड्स को खाने से बचना चाहिए। अक्सर सेलिब्रेशन के मौके पर इन चीजों का खूब इस्तेमाल होता है।यह सभी लो फाइबर फूड होते हैं। इन्हें खाने से भी कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने लगता है।

यह भी पढ़ें-फेफड़े के लिए सिगरेट से अधिक खतरनाक हैं ये 5 चीजें, अनजाने में लोग जमकर करते हैं इनका सेवन

बेक्ड आइटम

baked items

इसके अलावा कुकीज, केक, पेस्ट्री सहित और भी तरह के बेक्ड आइटम को भी खाने से बचना चाहिए। इनमें मैद, शुगर और मक्खन का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इनका सेवन करने से भी शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने लगती है और बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने लगता है।

शुगरी ड्रिंक, सोडा, मिठाइयां, अल्कोहल और रेड मीट का सेवन भी नहीं करना चाहिए। इन चीजों के सेवन से भी कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है

यह भी पढ़ें-Belly Fat: लटकी हुई तोंद कुछ दिनों में हो जाएगी अंदर, पानी में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit-Freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।