herzindagi
get rid of butt and thigh boil

Expert Tips: हिप्‍स और जांघों के फोड़ों से कैसे छुटकारा पाएं? जानें ये आसान नुस्‍खे

हिप्स और जांघों के फोड़ों के कारण बहुत असहज महसूस होता है, तो इससे बचने के लिए आसान घरेलू नुस्‍खे आजमाएं।  
Editorial
Updated:- 2021-07-16, 18:08 IST

हिप्‍स और जांघों के अंदरूनी हिस्से पर फोड़े-फुंसी बहुत ही असहज होते हैं। यह अक्सर बालों के रोम में सूजन और दर्दनाक क्लस्टर जैसे फोड़ों की तरह होते हैं। पसीना प्रतिधारण और हार्मोनल परिवर्तन आपके हिप्‍स और आंतरिक जांघों पर दिखाई देने वाले सामान्य कारण माने जाते हैं। नमी के कारण यह समस्‍या मानसून में बहुत ज्‍यादा देखने को मिलती है। यह समस्‍या क्‍या है और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है? यह जानने के लिए हमने योगगुरु डॉक्‍टर मोहन कार्की जी से बात की। वह होलिस्टिक हेल्थकेयर फाउंडेशन के फाउंडर हैं और फोर्टिस अस्पताल, नोएडा के योग और नेचर क्योर के पूर्व एचओडी हैं।

एक्‍सपर्ट की राय

डॉक्‍टर मोहन कार्की जी का कहना है, ''इस समस्‍या से बचने के लिए हमें दो-तीन लेवल में काम करने की जरूरत है। इसके लिए कुछ सुरक्षा के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। अगर आपका डाइजेटिव सिस्टम सही नहीं है, शरीर में हाइड्रेशन की कमी है या पेट सही तरीके से साफ नहीं होता है तो शरीर में टॉक्सिन्स का लेवल बढ़ जाता है। इससे इंफेक्‍शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। फोड़ों की समस्‍या इंफेक्‍शन के कारण होती है। कुछ मामलों में शरीर से बहुत ज्‍यादा गर्मी निकलने के कारण भी ऐसा होता है। इसलिए सबसे पहले हमें इसके होने के कारणों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।''

boils on hips home remedies

फोड़ों के लिए नेचुरल चीजों को अपनाएं

आगे उन्‍होंने बताया, ''इससे बचने के लिए पानी का सेवन थोड़ी ज्‍यादा मात्रा में लें। बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को दूर करने के लिए रात में हल्‍दी वाला दूध भी पिया जा सकता है। सुबह एलोवेरा जेल लिया जा सकता है। जहां फोड़ों की समस्‍या है, वहां शुरुआत में यानि पहली स्‍टेज पर बर्फ की सिकाई करने से उसे सुखाकर निकालने में मदद मिलती है। अगर वह समस्‍या थोड़ी ज्‍यादा बढ़ गई है, तो इंफेक्‍शन ज्‍यादा फैलने से आप हल्‍दी का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप हल्‍दी और नीम के पत्तों का लेप लगा सकती हैं। इन दोनों की मदद से फोड़ों में जमा गंदगी को जल्‍दी निकालने में मदद मिलती है।''

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:होठों की फुंसी ठीक करने के 5 रामबाण उपाय

पेट को साफ रखें

डॉ मोहन कार्की जी का कहना है, ''इस समस्‍या से बचने के लिए पेट का साफ होना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप रात के समय त्रिफला का सेवन करें। अपनी डाइट में फाइबर की मात्रा को बढ़ाएं। सलाद और उबली हुई सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें। ऐसा करने से शरीर अपने डिटॉक्‍स प्रोसेस को सही तरीके से कर पाता है। साथ ही साथ हाइजीन का भी पूरा ध्‍यान रखें। गर्मियों के मौसम में खुद को साफ रखने के लिए दिन में दो बार जरूर नहाएं। अगर इन सभी नियमों का पालन किया जाए, तो फोड़ों की समस्‍या से कुछ ही दिनों में छुटकारा पाया जा सकता है।''

प्रभावी घरेलू नुस्‍खे

इसके अलावा, जब तक फोड़े दर्द रहित और छोटे होते हैं और बुखार के कोई लक्षण नहीं होते हैं, तब तक आप इन प्रभावी घरेलू उपचारों को आजमा सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानें।

हल्दी

hip and thigh boils for turmeric

हल्दी के एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके हिप्‍स और जांघ के अंदरूनी हिस्से पर फोड़े को ठीक करने की प्रक्रिया को तेज करते हैं। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन भी दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है।

विधि

  • थोड़ा सा हल्दी पाउडर और पर्याप्त पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट को फोड़ों पर लगाएं और इसे कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • दिन में कुछ बार दोहराएं। यह फोड़े को कुछ दिनों में फटने में मदद करेगा।
  • आप एक गिलास दूध में 1 चुटकी हल्दी पाउडर भी मिलाकर ले सकती हैं। इसे उबालकर दिन में दो बार पीने से फोड़े-फुंसी के कारण होने वाली सूजन और दर्द से राहत मिलती है।

नीम

hip and thigh boils remdies for neem

अपने प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्‍टीरियल गुणों के कारण नीम, जिसे भारतीय बकाइन और मार्गोसा के रूप में भी जाना जाता है, हिप्‍स और आंतरिक जांघों पर फोड़े के लिए एक और प्रभावी प्राकृतिक इलाज है।

विधि

  • मुट्ठी भर नीम के पत्तों को धोकर पीसकर पेस्ट बना लें।
  • आप थोड़ा हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैं।
  • इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • इसे धोने से पहले कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • ऐसा दिन में कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मी से शरीर में निकल रहे हैं फोड़े-फुंसी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

एक अन्य विकल्प यह है कि नीम के कुछ पत्तों को पानी से भरे पैन में तब तक उबालें, जब तक कि अधिकांश पानी वाष्पित न हो जाए और उसका 1/3 भाग न रह जाए। घोल को ठंडा करके छान लें। इस नीम के पानी से प्रभावित त्‍वचा को दिन में कई बार साफ करें।

आप भी इन घरेलू नुस्‍खों को अपनाकर हिप्‍स और जांघों के फोड़ों से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिदंगी से जुड़ी रहें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।