herzindagi
herbs for white discharge main

White Discharge: ल्यूकोरिया से बचने के लिए महिलाएं ये 11 हर्ब्‍स आजमाएं

अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं तो बचने के लिए आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर वाजपेयी के बताये हर्ब्‍स को आजमाएं। 
Editorial
Updated:- 2019-12-09, 16:02 IST

अधिकतर महिलाएं ल्यूकोरिया की समस्‍या से जुझती रहती हैं, लेकिन शर्म से किसी से भी इस बारे में बात नहीं करती है। यहां तक कि डॉक्‍टर के पास जाने से भी घबराती हैं, लेकिन शायद वह यह नहीं जानती हैं कि इससे उनको काफी नुकसान हो सकता है और यह अन्‍य कई बीमारियों का कारण बन सकता है। जी हां ल्‍यूकोरिया जिसे महिलाएं वाइट डिस्‍चार्ज, सफेद पानी, श्वेतप्रदर, आदि कई नामों से जानती है। महिलाओं में होने वाली बहुत ही आम समस्‍या है। इस बीमारी का कारण वास्तव में नही पता चला है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्‍टाइल के कारण महिलाओं और लड़कियों में यह रोग बढ़ता जा रहा है। आमतौर पर पाया गया है जिन महिलाओं में हार्मोन संबंधी असंतुलन पाया जाता है उनमें यह तकलीफ विशेष रूप से देखने को मिलती है। इस समस्‍या के होने पर प्राइवेट पार्ट में जलन, खुजली और बेचैनी महसूस हो तो समय रहते इसका इलाज करवाना चाहिए।

अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं और इससे बचने के उपायों की खोज कर रही हैं तो आज आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर वाजपेयी आपको कुछ ऐसे हर्ब्‍स के बारे में बता रहे हैं जिनके सेवन से आप इस समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ ऐसे ही कुछ हर्ब्‍स के बारे में वाजपेयी जी से जानें। 

इसे जरूर पढ़ें: White discharge को चुटकियों में ठीक कर देगा ये आसान घरेलू उपाय

आंवला

herbs for white dischargei amla nside

आंवले को सुखाकर अच्छी तरह से पीसकर बारीक चूर्ण बनाकर रख लें, फिर इस चूर्ण की 3 ग्राम मात्रा को लगभग 1 महीने तक रोज सुबह-शाम लें। इससे महिलाओं में होने वाली श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की समस्‍या दूर हो जाएगी।

फिटकरी

चौथाई चम्मच पिसी हुई फिटकरी पानी से रोजाना 3 बार फंकी लेने से दोनों प्रकार के प्रदर रोग ठीक हो जाते हैं। फिटकरी पानी में मिलाकर योनि को गहराई तक सुबह-शाम धोएं और पिचकारी की सहायता से साफ करें।

नीम

नीम की छाल और बबूल की छाल को समान मात्रा में मोटा-मोटा कूटकर, इसके चौथाई भाग का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम को सेवन करने से श्वेतप्रदर में फायदा मिलता है।

झरबेरी

herbs for white discharge health inside

झरबेरी के बेरों को सुखाकर रख लें। इसे बारीक चूर्ण बनाकर लगभग 3 से 4 ग्राम की मात्रा में चीनी (शक्कर) और शहद के साथ प्रतिदिन सुबह-शाम लेने से श्वेतप्रदर यानि ल्यूकोरिया की समस्‍या दूर हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

नागकेशर

नागकेशर को 3 ग्राम की मात्रा में छाछ के साथ पीने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है।

केला

2 पके हुए केले को चीनी के साथ कुछ दिनों तक रोज खाने से महिलाओं को होने वाला प्रदर (ल्यूकोरिया) में आराम मिलता है।

 

गुलाब

गुलाब के फूलों को छाया में अच्छी तरह से सुखा लें, फिर इसे बारीक पीसकर बने पाउडर को लगभग 3 से 5 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह और शाम दूध के साथ लेने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) से छुटकारा मिलता है।

मुलेेठी

herbs for white discharge multhi inside

मुलेठी को पीसकर चूर्ण बना लें, फिर इसी चूर्ण को 1 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी के साथ सुबह-शाम पीने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की बीमारी दूर हो जाती है। 

इसे जरूर पढ़ें: मुलेठी खाने से सिर्फ खांसी से ही नहीं दिल के रोगों से भी मिलेगी निजात, जानें इसके ढेरों फायदे

बड़ी इलायची

बड़ी इलायची और माजूफल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह पीसकर समान मात्रा में मिश्री को मिलाकर चूर्ण बना लें, फिर इसी चूर्ण को 2-2 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह-शाम को लेने से स्त्रियों को होने वाले श्वेत प्रदर की बीमारी से छुटकारा मिलता है।

ककड़ी

ककड़ी के बीज, कमलककड़ी, जीरा और चीनी (शक्कर) को बराबर मात्रा में लेकर 2 ग्राम की मात्रा में रोजाना सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में फायदा होता है।

 

जीरा

जीरा और मिश्री को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बनाकर रख लें, फिर इस चूर्ण को चावल के धोवन के साथ प्रयोग करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में फायदा मिलता है।

अगर आप भी ल्यूकोरिया की समस्‍या से परेशान हैं तो इन 11 हर्ब्‍स से आपको भी इस समस्‍या से छुटकारा मिल सकता है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।