herzindagi
kadha for throat

खराश ने लंबे समय से जकड़ रखा है आपका गला? ये तीन काढ़े दूर करेंगे समस्या

यदि आप गले की खराश से लंबे समय से परेशान हैं तो ऐसे में कुछ प्रभावी काढ़े इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। जानते हैं, इसकी विधि और फायदों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 16:30 IST

कुछ महिलाओं को हर वक्त गले में खराश रहती है, जिसके कारण न केवल वे असहज महसूस करती हैं बल्कि खराश के कारण वे अपनी बात को सही प्रकार से दूसरों के सामने रख भी नहीं पाती हैं। ऐसे में यदि आप भी गले की खराश से लंबे समय से परेशान हैं तो इसे दूर करने में तीन प्रभावी काढ़े आपके बेहद काम आ सकते हैं। यहां हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन-से काढ़ों के सेवन से आप गले की खराश को दूर कर सकती हैं। इसके लिए हमने क्लिनिकल डाइटीशियन एवं कंसल्टेंट न्यूट्रिशनिस्ट कनिक्का मल्होत्रा से बात की है। जानते हैं क्या कहा उन्होंने... 

गले की खराश को दूर करने के लिए काढ़े

हल्दी, शहद और काली मिर्च का काढ़ा: इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक गिलास पानी में हल्दी को मिक्स करें और चुटकी भर काली मिर्च मिलाएं।

kadha

अब बने मिश्रण को उबालें और छानकर इसका सेवन करें। आप चाहें तो इस मिश्रण में शहद भी मिला सकती हैं। हालांकि, यह ऑप्शनल है। बता दें, हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो दर्द व सूजन से राहत दिलाते हैं। वहीं काली मिर्च कफ को निकालने का काम करती है। 

  • दालचीनी, लौंग और तुलसी का काढ़ा: ये तीनों ही गले के लिए बेहद उपयोगी हैं। दालचीनी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जबकि लौंग के सेवन से इन्फेक्शन को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप एक गिलास पानी में दालचीनी का पाउडर और लौंग को तुलसी के पत्तों के साथ उबालें और उसके बाद बने मिश्रण को छानकर पिएं। ऐसा करने से समस्या दूर होगी। 

kadha for health

  • अदरक और तुलसी का काढ़ा: ये दोनों ही गले के लिए बेहद उपयोगी हैं। अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं वहीं इसके अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। वहीं, तुलसी आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में आप एक गिलास पानी में अदरक का टुकड़ा कूटकर डालें साथ में चार से पांच पत्ते तुलसी के डालें। अब बने मिश्रण को उबालें। अब इस काढ़े को छान कर सेवन करें। आप चाहें तो इसमें शहद मिला सकते हैं हालांकि, शहद ऑप्शनल है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - बिना सुस्‍ती लाये सर्दी-जुकाम में तुंरत राहत देंगे ये 5 घरेलू नुस्‍खे

एक्सपर्ट की राय

न्यूट्रिशनिस्ट कनिक्का मल्होत्रा के मुताबिक, किसी महिला को गले में खराश हो जाना आम बात है, लेकिन अगर ये समस्या लंबे समय से है तो ये किसी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में बिना किसी देरी के डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।