
पिछले कुछ दिन मैं बहुत परेशान थी। पारा गिरते ही सर्दी-खांसी ने मुझे घेर लिया...खांस-खांसकर गला ही छिल गया था और समझ नहीं आ रहा था कि कैसे खांसी और सीने में जमे बलगम को दूर किया जाए। यूं तो ठंडे मौसम में अक्सर मुझे सर्दी और जुकाम परेशान करता है, लेकिन इस बार खांसी जाने का नाम ही नहीं ले रही थी। वैसे ऐसी दिक्कत केवल मुझे नहीं, बल्कि सर्दी के मौसम में कई लोगों को परेशान करती है। अब एंटी-बायोटिक्स लेने भी इंफेक्शन तो दूर हो जाता है, लेकिन हर दूसरे दिन दवाइयां लेने का सेहत पर तो बुरा असर होता ही है। ऐसे में मम्मी ने मुझे एक देसी नुस्खे के बारे में बताया। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से मेरी खांसी और सीने में जमा कफ कुछ ही दिनों में दूर हो गया। मैं सोचा ये नुस्खा आप तक भी पहुंचाऊं, लेकिन उससे पहले एक्सपर्ट से भी इसके बारे में पूछना जरूरी था, तो मैंने एक्सपर्ट से इस देसी नुस्खे के बारे में पूछा और उन्होंने भी इसे पूरी तरह सटीक बताया। इस बारे में शारदा हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, डॉ. श्रेय श्रीवास्तव जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Winter Dry Cough Hacks: सूखी खांसी का रामबाण इलाज है ये देसी नुस्खा, गले की खराश और दर्द भी होगा दूर

नोट- मुलेठी का ज्यादा सेवन नुकसानदेह हो सकता है। इसकी तासीर गर्म होती है। ऐस में इसे 7-8 दिन से ज्यादा न लें। अगर आपका बीपी बढ़ा हुआ रहता है, आप प्रेग्नेंट हैं या कोई अन्य हेल्थ कंडीशन है, तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें- गले की खराश और सीने के बलगम को कम करने में रामबाण है अदरक, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
खांसी और सीने में जमे बलगम को दूर करने में मुलेठी, शहद और तुलसी की पत्तियों का एक्सपर्ट के बताए तरीके से इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा। सर्दी में अगर आपको अक्सर खांसी और जुकाम परेशान करता है, तो इम्यूनिटी मजबूत करने वाली चीजों को डाइट में शामिल करें और ठंडी चीजों के सेवन से बचें। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।