image

सालों से फेफड़ों में चिपका कफ मक्खन की तरह पिघलेगा और खांसी की होगी छुट्टी, बस 1 टुकड़ा चबा लीजिए इस लकड़ी का टुकड़ा

सीने में जमे बलगम, खांसी और गले के दर्द से अगर आप भी परेशान हैं, तो महंगी दवाइयां नहीं बल्कि इस जादुई लकड़ी का एक छोटा सा टुकड़ा आपकी परेशानी को कम कर सकता है। इस देसी उपाय के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 18:56 IST

मेरी एक दोस्त है आकांक्षा...सर्दी के मौसम में वो हर दूसरे दिन खांसी-जुकाम और बलगम से परेशान रहती थीं। सीने में जमे बलगम की वजह से कई बार तो उसे सांस लेने में भी मुश्किल होती थी और खांस-खांसकर गला तक छिल जाता था। महंगी दवाइयों, एंटी-बायोटिक्स और कफ सीरप से कुछ दिन तो आराम आता, लेकिन कुछ दिन बाद फिर हालत पहले जैसी ही हो जाती। कई हफ्तों के बाद एक देसी इलाज से उसकी मुश्किल छूमंतर हो गई। एक दिन उसने मुझे आकर बताया कि उसकी नानी मां ने उसे एक ऐसी जादुई लकड़ी दी, जिसे चबाने से खांसी और बलगम की तो छुट्टी ही हो गई। जब मैंने इसके बारे में पूछा, तो उसने कहा कि इसे मुलेठी कहते हैं। मैंने अपनी मम्मी से पूछा तो उन्होंने भी खांसी-बलगम में मुलेठी को कारगर बताया। बस फिर क्या था इस देसी नुस्खे को कंफर्म करने के लिए मैंने एक्सपर्ट से भी बात की और जानने की कोशिश की क्या वाकई मुलेठी इतनी फायदेमंद होती है, चलिए आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट ने क्या कहा? इस बारे में शारदा हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, डॉ. श्रेय श्रीवास्तव जानकारी दे रहे हैं।

सीने में जमे बलगम और खांसी को दूर करने के लिए चबाएं मुलेठी

tulsi and mulethi tea

  • एक्सपर्ट का कहना है कि मुलेठी एक बहुत ही फायदेमंद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है। इसे खासतौर पर खांसी, गले की खराश और सर्दी में उपयोग किया जाता है।
  • मुलेठी में ऐसे गुण होते हैं जो गले की सूजन को कम करते हैं। जब खांसी ज्यादा होती है, तो गला सूखने लगता है। ऐसे में मुलेठी गले में नमी बनाए रखती है और जलन कम करती है।
  • अगर आपको बलगम वाली खांसी है, सीने में बलगम जमा हुआ है, तो भी मुलेठी का सेवन बेहत फायदेमंद होता है। ये सीने में जमे बलगम को ढीला करके बाहर निकालने का काम करती है।
  • सूखी खांसी में भी मुलेठी फायदा पहुंचाती है। इससे गले की खराश कम होती है और बार-बार खांसी नहीं उठती है। दरअसल, मुलेठी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें- खांस-खांसकर छिल गया है गला और सीने में जमा बलगम कर रहा है परेशान, तो हल्दी के ये 3 नुस्खे आजमाएं

mulethi for winters

  • आप मुलेठी के एक छोटे टुकड़े को चबाएंगी, तो आपको फायदा मिलेगा। इसके अलावा इसका काढ़ा भी पी सकती हैं या इसके पाउडर को शहद के साथ लेने से भी आराम आएगा।
  • मुलेठी सर्दी-खांसी और जुकाम से भी बचाती है। एक्सपर्ट का कहना है कि ये फेफड़ों को साफ करती है और गले की खुजली को दूर करती है।
  • बेशक मुलेठी खांसी और बलगम को कम करने में बेहद असरदार है, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। ज्यादा मात्रा में लेने से नुकसान भी हो सकता है, इसलिए जरूरत के अनुसार ही इसका उपयोग करें।

 

यह भी पढ़ें- गले की खराश और सीने के बलगम को कम करने में रामबाण है अदरक, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

 

खांसी को दूर करने में मुलेठी मदद कर सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दी के मौसम में इम्यूनिटी मजबूत करने वाली चीजों को डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी है। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।