herzindagi
effective remedies for white teeth hindi

पीले दांतों को मोतियों जैसा चमकाने वाले घरेलू नुस्खे

अगर आप बढ़ती उम्र के साथ दांतों के पीलेपन से परेशान रहती हैं तो एक्‍सपर्ट के बताए इन आयुर्वेदिक तरीके दांतों के मोतियों जैसा सफेद बना सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-03-13, 18:29 IST

बढ़ती उम्र का असर हमारे स्‍वास्‍थ्‍य और त्‍वचा पर ही नहीं बल्कि दांतों पर भी दिखाई देने लगता है। दांतों का रंग पहले जैसा नहीं रहता है और इसमें धीरे-धीरे पीलापन आने लगता है। बाजार में कई टूथपेस्ट और अन्य प्रोडक्‍ट्स उपलब्ध हैं जो दांतों को सफेद करने का दावा करते हैं। हालांकि, आयुर्वेदिक नुस्खों से बेहतर क्या हो सकता है जो आपको बिना किसी साइड इफेक्‍ट्स के सफेद दांत पाने में मदद कर सकते हैं।

दांतों का स्वास्थ्य शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य जितना ही जरूरी है और दांतों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए स्वस्थ और सफेद दांत जरूरी होते हैं। इसलिए अगर साधारण उपाय आपके काम नहीं आए हैं तो आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर दीक्षा भावसार के बताए आसान आयुर्वेदिक तरीकों को आजमाएं।

उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्‍शन में लिखा, 'अगर आप सफेद दांतों के लिए बेकिंग सोडा, नींबू, नमक, संतरे के छिलके, केले के छिलके और न जाने क्या-क्या इस्तेमाल करके थक चुके हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। मैं 5 सबसे असरदार और प्राकृतिक उपचार शेयर करने जा रही हूं जो आपको अपने दांतों के स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में मदद करते हैं और साथ ही सफेद दांत भी देते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 2 नियमों का पालन करना होगा-

  • धैर्य रखें। यह रातोरात नहीं होने वाला।
  • इन नुस्‍खों पर टिके रहें और इन्‍हें लगातार फॉलो करें।'

View this post on Instagram

A post shared by Dr Dixa Bhavsar Savaliya (@drdixa_healingsouls)

1. ऑयल पुलिंग

मुंह में तेल घुमाने को ऑयल पुलिंग कहते हैं। यह एक आयुर्वेदिक तरीका है जिसे करने से मसूड़ों और दांतों से बैक्‍टीरियल को हटाने में मदद मिलती है। यह मुंह के छालों को दूर करने में मदद करता है। यह मुंह की मसल्‍स की भी एक्‍सरसाइज करता है, जिससे उन्हें मजबूती और टोनिंग मिलती है।

यह विडियो भी देखें

विधि

  • तिल/सरसों या नारियल के तेल का इस्‍तेमाल करें।
  • इसे 15-20 मिनट तक मुंह में घुमाकर थूक दें।

इसे जरूर पढ़ें:सफेद और चमकते हुए दांतों के लिए अपनाएं ये 4 हैक्‍स

2. दांतों के लिए नीम और बबूल की टहनियां

neem for white teeth

अपने दांतों को ब्रश करने के लिए नीम और बबूल की टहनियों का इस्‍तेमाल करें। ये जड़ी-बूटियां एंटी-माइक्रोबियल हैं। इन्हें चबाने से एंटी-बैक्टीरियल एजेंट रिलीज होते हैं जो मुंह के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं।

विधि

  • ऐसी टहनी चुनें जो आपकी छोटी उंगली जितनी मोटी हो।
  • इसे ब्रश की तरह बनाने के लिए एक कोने को चबाएं और थोड़े-थोड़े अंतराल में बेसिन में लार थूकें।
  • इससे पूरे मसूड़ों और दांतों पर ब्रश करें।
  • ब्रश करने के बाद दांतों पर फंसी टहनी को थूक दें।

3. टंग स्क्रेपिंग

यह ओरल कैविटी को साफ और टॉक्सिन्स को हटाने के लिए बेस्‍ट होता है जो बैक्टीरिया के विकास का कारण बनते हैं जिससे प्लाक का निर्माण होता है।

विधि

  • कॉपर या स्टेनलेस स्टील के टंग स्क्रेपर से अपनी जीभ को कई बार साफ करें।

4. हर्बल माउथ रिंस

rinse for white teeth

त्रिफला या यष्टिमधु का काढ़ा बेस्‍ट माउथ रिंसर के रूप में काम करता है। ओरल हाइजीन बनाए रखने के अलावा, यह मुंह के छालों को कम करने में मदद करता है।

विधि

  • त्रिफला या यष्टिमधु को पानी में तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए।
  • इसे ठंडा होने दें।
  • इससे अपने मुंह को रिंस करें।

इसे जरूर पढ़ें:दांतों पर जमा पीलापन साफ करेगा ये हर्बल पाउडर

5. दिन में दो बार ब्रश करें

खाने के बाद हर बार ब्रश करना जरूरी है, खासतौर पर चॉकलेट जैसे चिपचिपे फूड्स खाने के बाद।

विधि

  • दिन में 4-5 बार दांतों को ब्रश करना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है, लेकिन हम दिन में कम से कम दो बार ब्रश (सुबह में पहली चीज और सोने से पहले आखिरी चीज) कर सकते हैं।

आप भी इन नुस्‍खों की मदद से पीले दांतों को साफ कर सकते हैं। आपको भी दांतों से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।