herzindagi
image

डायपर रैश से हैं परेशान? बेकिंग सोडा बाथ की लें मदद, जानें नन्हे बच्चों के लिए इसका सही इस्तेमाल और फायदे

डायपर के कारण होने वाले रैशेज को दूर करने में बेकिंग सोडा बाथ आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में जानते हैं इसके इस्तेमाल और फायदे के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 09:17 IST

ज्यादातर बच्चों को डायपर के कारण रैशेज की समस्या हो जाती है। इन रैशेज के कारण वे हर वक्त परेशान रहते हैं और रोते रहते हैं। ऐसे में यदि आपका बच्चा भी इस परेशानी से जूझ रहा है तो बेकिंग सोडा बाथ जैसे आसान तरीके न केवल खुजली वाली त्वचा को आराम पहुंचा सकते हैं बल्कि बच्चों को राहत भी दे सकते हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि बेकिंग सोडा बाथ बच्चों के लिए कैसे उपयोगी है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए। जानते हैं आर्टेमिस हॉस्पिटल्स कीकंसल्टेंट - डर्माटोलॉजी और कॉस्मेटोलॉजी, डॉ. शिफा यादव से...

बच्चों के लिए बेकिंग सोडा बाथ कैसे हैं फायदेमंद?

बेकिंग सोडा से नहाना बच्चों के लिए, शिशुओं के लिए सुरक्षित होता है। हालांकि, आपको बेकिंग सोडा की मात्रा का बेहद ध्यान रखने की जरूरत है। बच्चों के भूलकर भी बेकिंग सोडा का पानी आंखों में या उसके मुंह में न जाए।

1 (57)

ऐसे में आप थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा को मिलाएं और शिशु के प्रभावित स्थान को थोड़ी देर उस पानी में डुबोकर रखें। आप 10 मिनट तक बच्चों को पानी में डुबोकर रखें। ऐसा करने से फायदा होगा। हालांकि आपको बेकिंग सोडा की मात्रा के लिए अपने एक्सपर्ट से पहले रैशेज को दिखाने होंगे। अगर ज्यादा रैशेज हैं तो आपका एक्सपर्ट आपको बताएगा कि कितनी मात्रा में इसका इस्तेमाल करना है।

इसे भी पढ़ें - अगर बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को समझती हैं एक तो आप गलत हैं

गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाना

ठंडे पानी में 10 मिनट तक बच्चों को रखने से उसे सर्दी खांसी भी हो सकती है, ऐसे में गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

एक रिसर्च है जो यह बताती है कि डायपर के कारण होने वाली त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में बेकिंग सोडा उपयोगी है।

2 (52)

चूंकि डायपर के गले हिस्से में यीस्ट संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में यह बेकिंग सोडा फंगस को दूर रखने के लिए भी बेहतरीन उपाय है।

यदि आप 5 साल से कम उम्र के बच्चों को बेकिंग सोडा स्नान करवा रही हैं तो ऐसे में ज्यादा निगरानी की जरूरत है। बच्चों को पानी में डालने से पहले हमेशा उसका तापमान जांच लें। गुनगुना पानी सबसे अच्छा होता है।

कुछ महिलाएं जानकारी की कमी के कारण बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करती हैं जबकि बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा दोनों ही अलग होते हैं। यह दोनों सोडियम बाइकार्बोनेट से बने होते हैं लेकिन बेकिंग पाउडर में एसिड मिलाया जाता है जिससे संरचना बदल जाती है। आप बेकिंग पाउडर नहीं बल्कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें - क्या आप जानती हैं बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिलाने से क्या होता है? रिजल्ट देख आप ही नहीं पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।