herzindagi
Congratulations Wishes for New Born Baby

Congratulations Wishes for New Born Baby: घर में गूंज उठी किलकारियां, नन्हे कदमों ने दी खुशियों की सौगात; बच्चे के जन्म पर अपनों को भेजें ये प्यारे से बधाई संदेश

Congratulation Message for New Born Baby: अगर आपके किसी प्रियजन के घर में नन्हे मुन्ने का जन्म हुआ है और आप उसको बधाई संदेश भेजने के लिए कुछ अच्छे मैसेज ढूढ़ रही हैं तो हम आपको यहां कुछ बेहतरीन आइडियाज देने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 15:49 IST

जब घर में नन्हे कदमों की आहट गूंजती है, तो मानो जीवन में खुशियों की बहार आ आती है। बच्चे का जन्म सिर्फ माता-पिता के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और अपनों के लिए एक दिव्य वरदान के जैसा होता है। इस पल की खुशी शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। वास्तव में यह वो भावना है जो दिल को गर्व और ख़ुशी से भर देती है। बच्चे की किलकारियां घर के हर कोने में गूंजती हैं और उसकी मुस्कान मानो ईश्वर का आशीर्वाद बनकर जीवन में आती है।ऐसे खास मौके पर अपनों को भला कौन बधाई नहीं देना चाहता। इस शुभ अवसर पर लोग अपनों को बधाइयां भेजते हैं और नन्हे मुन्ने को ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी अपनों को बधाई देने के बारे में सोच रही हैं तो यहां से आइडियाज ले सकती हैं।

बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश (Congratulations Wishes for New Born Baby)

1-नन्हे कदमों की आहट से गूंज उठा आंगन प्यारा,
हर कोना महका जैसे खिला हो दामन सारा।
ईश्वर से यही दुआ है बस नन्हा फरिश्ता मुस्कुराता रहे,
जीवन में आपके सदा सुख जगमगाता रहे।

congratulations wishes on baby birth

2-नन्हे मेहमान के आने से आई है खुशियों की सौगात,
घर महका है नन्हे फरिश्ते के आने से जगमगाया है संसार
दुआ है हमारी आपको खुशी कभी कम न हो,
आपकी झोली सदा आशीर्वाद से भरी रहे।

3-घर के कोने-कोने में आज उजाला छाया है
खुद भगवान ने ही खुशियों से आपका घर सजाया।
नन्हा मेहमान लाया है नई उम्मीदें हैं जागी
हर दिल में मुस्कान, हर चेहरे पर छाई बहार,
नन्हे कदमों से आया जीवन में नया प्यार।

इसे जरूर पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

4-मुस्कान नन्ही परी की जैसे चंदा की किरण,
किलकारी गूंजे चारों ओर जैसे मधुर सरगम,
मां लक्ष्मी का रूप है नन्ही सी गुड़िया,
हर बार फैलाए जीवन में भरपूर खुशियां।

congratulations wishes for baby birth

5-छोटी सी मुस्कान, नन्हे से हाथ,
घर में आई खुशियों की सौगात।
जीवन आपका अब होगा रौशन,
जैसे खिल उठा हो पूरा घर आंगन।

6-नन्हे फरिश्ते के आने से सजे दुनिया आपकी
घर में फैले खुशियों की गूंज खिले जीवन की हर कली
हर पल आपका मुस्कराता रहे
ये प्यारी मुस्कान बनी रहे सदा, हर लम्हा गुनगुनाता रहे।

7-छोटा सा चेहरा, प्यारी सी आंखें,
खुशियां लाईं जैसे चांदनी रातें।
ये नन्ही सी परी जीवन महकाए आपका
ईश्वर करें आपके घर में खुशियां रहें सदा।  

बच्चे के जन्म पर शुभकामनाएं संदेश(Congratulations Message for New Born Baby)

1-नन्हा राजकुमार आया घर में मुस्कान बनकर,
खुशियों की बरसात लाया आसमान
भगवान करे जीवन उसका हो उजियारा,
हर दिन करे वो जग को उजियारा।

badhai sandesh on baby birth

2-आया है घर में खुशियों का शहजादा
हर मन में गूंजा शुभ संदेश का प्यारा
दुआ है आपका बच्चा बनाए ऊंची पहचान,
लाए हर पल नई उम्मीदें और सम्मान।

3-खिलखिलाहट से महका है सारा जहां,
घर में आया है नन्हा सा मेहमान।
ईश्वर करे जीवन उज्जवल बने सदा
आपके परिवार में सदा प्रेम पले।

4-छोटा सा कदम, बड़ी मुस्कान,
घर में आया नन्हा सा मेहमान।
रौशन करें उसकी हंसी जीवन हर पल,
खुशियों से भर दें उसका जीवन जल।

5-नन्हे बेटे के आगमन से भरा आंगन,
जैसे हो गया पूरा सुख का मधुबन।
ईश्वर करे वो सदा मुस्कुराए,
और आपका हर दिन प्यार से सजाए।

6-प्यारे से राजकुमार की ये पहली मुस्कान,
लाए आपके जीवन में हर अरमान।
भगवान करें वो हर कदम पे बढ़े,
और जीवन की ऊंचाइयों को छू ले।

बच्चे के जन्म पर बधाइयां (Congratulations for New Born Baby)

1-नन्ही परी आई है, खुशियों की झोली भर लाई है,
जैसे फूलों से महका पूरा घर सारा।
उसकी हर हंसी बने संगीत,
और जीवन उसका हो हमेशा उज्ज्वल और प्रीत।

congratulations wishes on birth of baby

2-घर में आई नन्हे शहजादे की खबर प्यारी,
हर चेहरे पर खुशी और आंखों में चमक न्यारी ।
उसकी हर हंसी बने दुआओं का आशीर्वाद,
आपका घर सजाए खुशियों से सदा।  

3-गुलाबी मुस्कान और प्यारी सी बात,
आई है घर में खुशियों की सौगात।
नन्हे मेहमान के आने से महका घर संसार,
हर दिल में अब बस प्यार ही प्यार।

4-नन्हा मेहमान आया है जैसे सुबह की रोशनी,
हर कोने में अब है खुशियों हंसी।
आपकी बेटी बने जीवन का वरदान,
हर दिन उसके नाम हो सम्मान।

5-नन्ही सी मुस्कान, चांदनी की झिलमिल,
आई है घर में परी, सजी हो खुशियों की महफिल।
हंसी में छिपी है दुआ हजार,
रहे सदा खुश, यही है आशीर्वाद।

6-हर दिन उसकी किलकारी बने खुशी का गीत,
उसकी आंखों में झलके रोशनी अनमोल प्रीत।
नन्हे मेहमान के आगमन पर शुभकामनाएं,
जीवन उसका बने प्रेरणा और बिखरें हर तरफ मुस्कानें।

आप भी अपनों को बधाई संदेश भेज सकती हैं और इस अवसर को खास बना सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images- Shutterstock.com, Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।