बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव दिखाई देते हैं। कई तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं और चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। हालांकि, कुछ लोग लंबे समय तक जवां दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैंं जो उम्र से पहले बूढ़े दिखते हैं। ऐसा सिर्फ लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों के कारण होता है।
बढ़ती उम्र को रोकना मुश्किल है, लेकिन कुछ आदतों को बदलकर इसे स्लो किया जा सकता है। अगर आप भी लंबे समय तक जवां और हेल्दी दिखना चाहते हैं, तो इन्हें जरूर अपनाएं। इनके बारे में हमें मैटरनल और चाइल्ड न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर रमिता कौर बता रही हैं।
एक्सपर्ट का कहना है, ''हालांकि, एजिंग नेचुरल प्रोसेस है, लेकिन झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करना मुश्किल होता है। इसलिए आपको इसे रोकने के लिए रूटीन में 7 आदतों को शामिल करना होगा।''
रोजाना अपने दिन की शुरुआत रात में पानी में भीगे हुए 5 बादाम और 2 अखरोट से करें। अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है, जो स्वादिष्ट होने के साथ न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है। इसे खाने से सेहत ठीक रहती है और चेहरे पर ग्लो आता है। अखरोट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाकर एजिंग प्रोसेस को स्लो करते हैं। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन-ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स त्वचा को सॉफ्ट बनाते हैं।
बादाम में विटामिन-ई होता है। इसे खाने से एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। रोजाना बादाम खाने से फाइन लाइन्स, झुर्रियां, उम्र के साथ होने वाले दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिलता है।
नाश्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर बाउल को शमिल करें। इसे बनाने के तरीके के बारे में जानें-
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:30 के बाद करें ये 6 काम, स्किन लगेगी जवां
त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने के लिए शरीर में विटामिन-सी की जरूरत होती है। अगर शरीर में विटामिन-सी की कमी हो जाए, तो आपकी स्किन पर झुर्रियों के साथ-साथ कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए विटामिन-सी से भरपूर फूड्स जैसे संतरे, कीवी, बेरीज आदि को डाइट में शामिल करें। इसके सेवन से कोलेजन प्रोडक्शन में मदद मिलती है, जो त्वचा में कसावट लाता है।
आप शाम के समय एक कप माचा ड्रिंक के साथ 1 चम्मच कद्दू के बीज खाएं। माचा ड्रिंक एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो झुर्रियों को रोकता है। इसे रोजाना पीने से मुंहासे और काले धब्बों की समस्या भी नहीं होती है। साथ ही, कद्दू के बीज त्वचा को जवां बनाए रखते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंजाइम त्वचा का ढीलापन कम करते हैं।
विटामिन-सी से भरपूर कद्दू के बीज में बीटा केरोटीन होता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। इसके अलावा, कद्दू के बीज खाने से त्वचा टोन होती है और लचीलापन भी आता है।
रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पिएं। पानी को बेस्ट एंटी-एजिंग माना जाता है। साथ ही, इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। पानी शरीर को हाइड्रेटेड और तरोताजा रखता है और त्वचा की लोच को बनाए रखता है।
पर्याप्त मात्रा में पानी पीने वालों में दाग-धब्बों, झुर्रियां और फाइन लाइन्स होने की संभावना कम होती है और एजिंग के लक्षण जल्दी दिखाई नहीं देते हैं। पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और त्वचा हेल्दी रहती है।
रात को सोने से पहले 4 से 5 बूंद आर्गन तेल से फेस लिफ्टिंग मसाज करें। चेहरे पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। चेहरे की धीरे-धीरे मसाज करने से त्वचा में ब्लड का फ्लो बढ़ता है। सर्कुलेशन बढ़ने से स्किन सेल्स को जरूरी ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। इसके अलावा, बॉडी डिटॉक्स होती है। इससे चेहरे पर ग्लो आता है और त्वचा जवां भी दिखाई देती है।
आर्गन तेल में विटामिन-ए और विटामिन-ई के अलावा, लिनोलिक एसिड, ओमेगा-6, एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को हानिकारक किरणों से भी बचाते हैं। त्वचा आर्गन तेल को अच्छी तरह सोख लेती है।
अच्छी नींद नहीं लेने से तनाव बढ़ता है और चेहरे पर असमय झुर्रियां नजर आने लगती हैं। इसलिए, नींद से बिल्कुल भी समझौता न करें और रात को 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लें। जब हम गहरी नींद सोते हैं, तब बॉडी रिपेयर होती है। स्किन भी रात में सोते समय हील होती है।
इसे जरूर पढ़ें: 40 की उम्र में 30 की दिखेंगी, जवां दिखने के लिए आजमाएं ये 15 टिप्स
आप भी इन आदतों को अपनाकर एजिंग को कई साल आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आपको भी हेल्थ से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।