A अक्षर से शुरू होने वाले ये नाम हैं बच्चों के लिए लकी, हर क्षेत्र में दिला सकते हैं सफलता

Name Starting with A: इस आर्टिकल में जानें अ अक्षर से शुरू होने वाले नाम और उनका अर्थ।

best name start with a
best name start with a

Name Starting with A: प्रग्नेंसी के दौरान ही परिवार के सभी लोग बच्चे का नाम सोचना शुरू कर देते हैं। पेरेंट्स चाहते हैं कि वो अपने बच्चों का ऐसा नाम रखें जो सुनने में भी अच्छा लगे और अर्थ भी बढ़िया हो। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 'A' अक्षर से शुरू होने वाले कुछ यूनिक नाम। अगर आप भी अपने बच्चों को 'अ' अक्षर से नाम देना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें।

A अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम और उनका अर्थ

  • आराध्या - पूजा-पाठ, आराधना करना
  • आर्या - देवी दुर्गा, शक्ति, महान महिला
  • अनिका - देवी दुर्गा, प्रतिमा, खूबसूरत, मनमोहक
  • अनमोल - अमूल्य, कीमती, आसानी से ना मिलने वाला
  • आभा - शोभा, सज्जा, सुंदर
  • आरिया - देवी दुर्गा, पार्वती, साहसी महिला
  • अंकिता - प्रतीक, अंक, विजय प्राप्त करने वाला
  • अनाया - करीब, शानदार दोस्त, रोशनी
  • अनुकांक्षा - सुंदर इच्छा, आशा
  • अनुश्री - देवी का रूप, सुंदर
  • अनामिका - गुणी अनमोल
  • आदिश्री - जरूरी, प्रख्यात
  • अरितिका - सुंदर, तुलसी का दीपक
  • अरीना - पवित्र, शांत
  • अनंता - देवी, सुंदर
  • अमीरा - राजकुमारी, बुद्धिमान

A अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

  • आरव - शांत, ध्वनि, तेज
  • आर्यन - यौद्धा, साहसी
  • अव्‍युक्‍त - श्री कृष्ण, भगवान राम, स्पष्टता
  • आयांश : पहली किरण, तेज, चमक
  • आहान - सूर्योदय, शोभा, किरण
  • अरासु - राजा, शक्तीशाली
  • अभिजीत - आकर्षक, विजयी
  • अभिराम - सुंदर, सुखदायक
  • अधीश - राजा, मालिक
  • अरुल - खुश किस्मत, देवताओं के आर्शीवाद वाला
  • अभिनंदन - ईश्वर का वरदान, देवता
  • अभ्यंक - पर्मेशवर, भगवान
  • अश्विक - विजय प्राप्त करने वाला, साहसी

नाम रखने से पहले रखें इस बात का ध्यान

कहा जाता है कि हमारे नाम हमारे बारे में बहुत कुछ बताते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने बच्चों का नाम रखने से पहले अच्छे से रिसर्च जरूर करें। यही कारण है कि स्टार्स भी अपने बच्चों के एक से बढ़कर एक नाम रखते हैं।

तो ये थे अ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नाम। अगर आप इसी और अक्षर से शुरू होने वाले नामों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP