Ganesh Chaturthi Puja Vidhi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन इस विधि से करें गणपति बप्पा की पूजा, जानें पूजा सामग्री से लेकर संपूर्ण जानकारी

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi or Samagri 2024: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व को बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। इस दिन बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। 

Ganesh Chaturthi  puja vidhi samagri and more details ()

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन बप्पा की स्थापना करके लोग धूमधाम से 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है। इस दिन भक्तगन विधिवत रूप से व्रत रखकर गणपति बप्पा की श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना करते हैं। कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और सभी विघ्नों से भी छुटकारा मिल जाता है। आपको बता दें, इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 07 सितंबर से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 17 सितंबर को होगा। शास्त्रों में भगवान गणेश को सभी के दुख, कष्ट, संक्ट और संताप को दूर करने वाला माना जाता है। अब ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन किस विधि से भगवान गणेश की पूजा करने से लाभ हो सकता है। साथ ही पूजा सामग्री क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के लिए सामग्री क्या है? (Ganesh Chaturthi Puja Samagri 2024)

FilfSL

गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा के लिए सामग्री के बारे में विस्तार से पढ़ें।

  • गणेश जी की प्रतिमा
  • पुष्प
  • पान के पत्ते
  • दूर्वा घास
  • सुपारी
  • नारियल
  • मोदक
  • दूध, शहद, शक्कर और घी
  • दीपक और तेल
  • धूपबत्ती और कपूर
  • गंगाजल
  • पूजा की थाली

इसे जरूर पढ़ें - Ganesh Mantra: इस एक मंत्र के जाप से मिलेगी गणपति की कृपा, घर आएगी समृद्धि

गणेश चतुर्थी के दिन किस विधि से भगवान गणेश की पूजा करें? (Ganesh Chaturthi Puja Vidhi 2024)

Wife of Lord Ganesha

भगवान गणेश की पूजा एक पवित्र अनुष्ठान है जो भक्ति, श्रद्धा और समर्पण से किया जाता है। गणेश जी सभी विघ्नहर्ता हैं और उनकी कृपा से सभी कार्य सिद्ध होते हैं। आइए जानते हैं गणेश जी की पूजा की विधि के बारे में जानते हैं।

  • पूजा करने से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • पूजा के लिए एक साफ और शांत स्थान का चुनाव करें।
  • गणेश जी की मूर्ति को एक चौकी पर स्थापित करें।
  • धूप, दीप, नैवेद्य, फूल, फल, चंदन, रोली, अक्षत, दूर्वा, गंगाजल आदि आवश्यक सामग्री एकत्रित करें।
  • गणेश जी को मंत्रों के माध्यम से आवाहन करें।
  • गणेश जी को गंगाजल से स्नान कराएं।
  • गणेश जी को नए वस्त्र पहनाएं।
  • गणेश जी को सिंदूर, चंदन आदि से श्रृंगार करें।
  • गणेश जी को मोदक, लड्डू, फल आदि का भोग लगाएं।
  • गणेश जी की आरती करें।

इसे जरूर पढ़ें - Vakratunda Mahakaya Mantra Benefits: श्री गणेश के 'वक्रतुंड महाकाय' मंत्र के जाप से मिलने ये अनगिनत लाभ

  • गणेश जी के विभिन्न मंत्रों का जाप करें।
  • भगवान गणेश की पूजा करने के दौरान अपने मन को एकाग्र और शांत रखें। इससे भक्तों पर भगवान गणेश की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP