जब एक बच्चा जन्म लेता है तो सिर्फ मां-बाप ही नहीं, सबके मन में यही ख्याल होता है कि नवजात का नाम क्या रखा जाए। हर कोई अपनी-अपनी पसंद से कुछ नाम बताता है। आपके मन में भी अपने बच्चे के नाम को लेकर उलझन होती होगी। वास्तव में बच्चे का नाम रखना एक काफी मुश्किल व चुनौतीपूर्ण काम है। हर माता-पिता अपने बच्चे को दुनिया का सबसे खूबसूरत नाम देना चाहते हैं और इसी चक्कर में वह कई बार ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे बड़ा होने के बाद बच्चे व माता-पिता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके नाम से ही होती है, ऐसे में अगर नवजात का नाम गलत रख दिया जाए तो इससे अक्सर वह दूसरों के सामने हंसी का पात्र बन जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बच्चे के साथ ऐसा ना हो, तो आप नवजात का नाम रखते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें-
इसे भी पढ़ें: आरती अपने विचलित मन को शांत करने के लिए क्या करें?: Hello Diary
नवजात का नाम रखते समय सबसे अहम् होता है कि वह आसान व अर्थपूर्ण हो। अगर बच्चे का नाम आसान होगा तो कोई भी व्यक्ति उसके नाम को पहली बार में ही समझ लेगा और उसके लिए बच्चे को पुकारने में भी आसानी होगी। वहीं यह भी जरूरी है कि आपके बच्चे के नाम का कोई सकारात्मक अर्थ हो। अगर आपने कभी नोटिस किया हो कि जब भी कोई बच्चा किसी अनजान व्यक्ति को अपना नाम बताता है, तो सबसे पहले वह यही पूछते हैं कि इसका क्या मतलब है। आप भी अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम ढूंढे, जिसका कोई अच्छा अर्थ हो।
अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं अपने बच्चे का नाम बेहद यूनिक रखना चाहती हैं और इस चक्कर में वह उसका नाम काफी लंबा रख देती हैं या फिर बच्चे का नाम ऐसा होता है, जिसका मतलब तो काफी अच्छा होता है, लेकिन उसका नाम सुनकर हंसी आ जाती है या फिर बच्चे आसानी से उसका नाम बिगाड़ने लग जाते हैं। इसलिए बच्चे का नाम हमेशा छोटा रखें और यूनिक नाम ढूंढने के चक्कर में बच्चे का अजीबो-गरीब नाम ना रख दें।
कई बार ऐसा भी होता है कि शायद आपको बच्चे के लिए एक अच्छा नाम ना सूझे। ऐसे में आप अपने पार्टनर, फैमिली मेंबर्स व अन्य करीबियों की मदद ले सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो बच्चे के नाम की किताब देख सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी कुछ अच्छे नामों की लिस्ट बना सकती हैं और फिर उनमें से एक प्यारा सा नाम चुनें।
इसे भी पढ़ें: भारत की पहली समलैंगिक वेडिंग फोटोग्राफर कौन है, जानें?
यह गलती भी अक्सर पैरेंट्स कर बैठते हैं। कुछ महिलाएं किसी ट्रेंड से प्रभावित होकर भी बच्चे का नाम रख देती हैं। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि ट्रेंड तो आते-जाते रहते हैं। हो सकता है कि आपको कोई एक्टर या स्पोर्टसपर्सन पसंद हो, लेकिन उससे नाम को ही अपने बच्चे का नाम ना रखें। वह नाम भले ही आजकल चलन में हो, लेकिन बच्चे के बड़े होते-होते वह नाम चलन से बाहर हो जाएगा। इसलिए किसी बेहद फेमस इंसान के नाम पर बच्चे का नाम रखने के स्थान पर ऐसा नाम चुनें, जो क्लासिक हो।
कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो किसी भी जेंडर अच्छे लगते हैं, जैसे संतोष, सोनू आदि। इस तरह के नाम भी अच्छे नहीं माने जाते। कोशिश करें कि बच्चे का नाम ऐसा हो, जो जेंडर स्पेसिफिक हो। मसलन, अगर आपका नवजात लड़का है तो उसके लिए वहीं नाम रखें, जो खासतौर से लड़कों के लिए ही हों। इसी तरह अपनी लाडली का नाम ऐसा रखें, जो लड़कियों के लिए हों।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।