herzindagi
resignation letter tips

जॉब से Resign देने से पहले कर लें ये काम, वर्ना होना पड़ेगा परेशान

अगर आप नौकरी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो उससे पहले आपको कुछ चीजों को इकट्ठा करके रख लें। इन चीजों से नई जॉब मिल जाएगी और आपके करियर में को भी आसान बनाने का काम करेंगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-29, 18:49 IST

ऑफिस में माहौल खराब होने की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं? अब काम करना बोझ लग रहा है कि एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। आपके ऊपर बैठे लोगों या मैनेजमेंट से ठीक तरह से सहयोग नहीं मिल पा रहा है? तो ये सब चीजें इस ओर इशारा करते हैं कि अब आपको नौकरी छोड़ देनी चाहिए।

आपका दिमाग नई जगह जाना चाहता है, तो पहले आपको रेजिग्नेशन लेटर देना होगा। ऐसा करने से आपको नौकरी छोड़ने वक्त ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेजिग्नेशन देना प्रोफेशनल तरीका है, जिसके बाद नोटिस पीरियड सर्व करना होता है

मगर बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती, कुछ चीजें ऐसी हैं जिससे कंपनी छोड़ने से पहले कलेक्ट कर लेनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आगे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

तीन महीने की सैलरी स्लिप निकालना न भूलें

resignation letter writing tips

अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपके लिए सैलरी स्लिप बहुत जरूरी है। आप जिस भी कंपनी में काम करते हैं, वहां की हर महीने की सैलरी के साथ सैलरी स्लिप निकालना न भूलें। इससे आप न सिर्फ अपनी इन हैंड सैलरी जान सकते हैं, बल्कि पीएफ कंट्रीब्यूशन की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

वहीं, नई कपंनी में आपसे तीन महीने तक की सैलरी स्लिप मांगी जाएगी। इसके जरिए आपकी नई सैलरी को डिसाइड किया जाएगा। अगर आप रिज़ाइन देंगे, तो शायद आपकी आईडी को बंद कर दिया जाए। इसलिए बेहतर होगा कि पहले ही सैलरी स्लिप को निकाल लें। 

इसे जरूर पढ़ें- EPF में पर्सनल डिटेल्स सही करने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप

यूएएन नंबर और डिटेल्स लेना न भूलें

किसी दूसरी कंपनी को जॉइन करने से पहले यह बहुत जरूरी है कि अपनी पहली कंपनी से अपना यूएएन नंबर और डिटेल्स जरूर मांग लें। यह डिटेल्स बहुत जरूरी है, इस नंबर को आप कंटिन्यू कर सकते हैं।   

यह विडियो भी देखें

More For You

    बता दें कि यूएएन नंबर से आपके पीएफ और इससे जुड़ी तमाम जानकारी आसानी मिल जाएगी। वहीं, अपने PF अकाउंट में निजी जानकारी को अपडेट रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह तय करता है कि आप भविष्य में अपने PF से मिलने वाले लाभों के लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं।

    प्रमोशन या इंक्रीमेंट के ई-मेल्स को निकालकर रखें 

    resignation letter tips for women

    हर अच्छी कंपनी में तय समय पर एम्प्लाइज का इंक्रीमेंट जरूर होता है। इसे अप्रेजल टाइम कहा जाता है, जब एंप्लॉई को उसके काम के आधार पर प्रमोशन या इंक्रीमेंट दिया जाता है। साथ ही, एम्प्लाइज की सैलरी भी बढ़ाई जाती है, जिसमें रेटिंग भी दी जाती है।

    ऐसे में आप कहीं दूसरी कंपनी को जॉइन करने और रेजिग्नेशन देने से पहले प्रमोशन और इंक्रीमेंट के ई-मेल्स को निकालकर रख लें। अगर आपका प्रमोशन अच्छा हुआ है, तो आपको आसानी हो सकती है। वहीं, अगर आप किसी अच्छी कंपनी को जॉइन करना चाहते हैं, तो इससे आपको आसानी होगी।

    एचआर और फाइनेंस के नंबर और ईमेल आईडीज

    आपको ये थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आगे एचआर और फाइनेंस से बात करने के लिए आपको किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप आसानी से इन लोगों से दोबारा कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।  

    वहीं, अगर आपको किसी की जॉब लगवानी है या अपने पीएफ अकाउंट के बारे में जाना है, तो आपको दोबारा ऑफिस आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपके कॉन्टैक्ट भी अच्छे हो जाएंगे। 

    इसे जरूर पढ़ें- नौकरी छोड़ना चाहती हैं तो रेजिग्नेशन लेटर लिखना सीखें 

    रेजिग्नेशन लेटर लिखते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

    What is proper etiquette for resigning

    • अपने रेजिग्नेशन लेटर पर दिनांक लिखना न भूलें, क्योंकि आप कंपनी से यह बात नहीं कह पाएंगे कि किस दिन आपने रेजिग्नेशन लेटर दिया है। (बॉस मांगे फीडबैक तो इन टिप्स को ध्यान में रखकर दें अपना जवाब)
    • अपनी पूरी डिटेल्स के साथ लेटर लिखें। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी में कई सारे लोग काम करते हैं साथ ही कई अलग- अलग विभाग भी होते है। ऐसे में आपको अपना सही से परिचय लिखना होगा।  
    • आपको रेजिग्नेशन लेटर में इस बात को साफ तरीके से लिखना होगा कि अब आप इस जॉब को छोड़ना चाहते हैं। 
    • आपको धन्यवाद के साथ ही अपने हस्ताक्षर करना न भूलें। 

    ऐसे में अगर आप भी रेजिग्नेशन लेटर लिखने वाले हैं, तो इन चीजों को लेना न भूलें। साथ ही, लेटर में इन बातों का ध्यान रखें आपको आसानी होगी। 

     

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

    Image Credit- (@Freepik)  

     

    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।