herzindagi
image

'VIP घर' छोड़ने के बाद कहां होगा Rabri Devi का नया आश‍ियाना? जानें कब से सर्कुलर आवास में रह रही थीं ब‍िहार की पूर्व CM

लंबे समय में सर्कुलर आवास में रह रहीं राबड़ी देवी को अब इसे खाली करने का नोट‍िस दे द‍िया गया है। जल्‍द ही लालू पर‍िवार काे इस घर से श‍िफ्ट करना पड़ेगा। 10 सर्कुलर रोड से लालू यादव और राबड़ी देवी की राजनीति, बैठकों, प्रेस कॉन्फ्रेंस और कई अहम फैसलों का संचालन क‍िया जाता था। यहां हम आपको बताएंगे क‍ि अब लालू पर‍िवार कहां रहेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 15:39 IST

बिहार की राजनीति में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को म‍िल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) को अब अपना पुराना सरकारी घर यानी 10 सर्कुलर रोड खाली करना होगा। राबड़ी देवी इस घर में प‍िछले 20 सालों से रह रही थीं। चुनाव नतीजों और नई सरकार बनने के बाद भवन निर्माण विभाग ने उन्हें नया आवास दे दिया है। अब राबड़ी देवी को 39 हार्डिंग रोड वाला घर दिया गया है, जो उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के आधार पर मिला है।

आपको बता दें क‍ि 10 सर्कुलर रोड (Circular Awas) से लालू यादव और राबड़ी देवी की राजनीति, बैठकों, प्रेस कॉन्फ्रेंस और कई अहम फैसलों का संचालन क‍िया जाता था। हालांक‍ि, जब अब उन्‍हें इस घर को खाली करने का नोट‍िस दे द‍िया गया है, तो अब लालू पर‍िवार को यहां से श‍िफ्ट करना होगा। आइए जानते हैं क‍ि कब से वो इस घर में रह रही थीं, क्यों नोटिस मिला और अब उनका नया घर कौन सा है।

rabri devi and lalu prasad yadav (1)

10 सर्कुलर रोड क्या है और क्यों इतना खास है?

पटना के वीआइपी एर‍िया में बना 10 सर्कुलर रोड कई सालों से राजनीति का बड़ा केंद्र रहा है। साल 2005 में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सीएम बनने के बाद ये बंगला पूर्व मुख्यमंत्री कोटे से राबड़ी देवी को दिया गया था। तब से ये घर लगातार राबड़ी देवी के पास ही रहा। लालू यादव और राबड़ी देवी दोनों की राजनीतिक मीटिंग्स और परिवार के छोटे बड़े काम इसी घर से होते थे।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Leshi Singh, जिन्हें मिला बिहार कैबिनेट में मंत्री पद? यहां जानें उनके जीवन के अहम पड़ाव

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की राजनीति में शुरुआत भी यहीं से हुई थीं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा क‍ि ये बंगला सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि RJD परिवार के लिए यादों से भरा हुआ है।

क्‍यों दिया गया घर खाली करने का नोटिस?

नई एनडीए सरकार बनने के बाद भवन निर्माण विभाग ने साफ किया कि 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए आरक्षित है, लेकिन हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को अब ज‍िंदगी भर के ल‍िए सरकारी बंगला रखने का अधिकार नहीं है। राबड़ी देवी अभी MLC हैं और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। इसी पद के हिसाब से उन्हें 39 हार्डिंग रोड वाला नया सरकारी आवास दिया गया है। यही वजह है क‍ि 10 सर्कुलर रोड खाली करने का निर्देश जारी किया गया।

rabri devi and lalu prasad yadav (2)

राबड़ी देवी को नया घर कहां मिला है?

राबड़ी देवी को अब जो घर दिया गया है पटना में 39 हार्डिंग रोड पर है। ये घर केंद्रीय पूल का है। उन्हें ये घर नेता प्रतिपक्ष रहने के आधार पर मिला है। आने वाले दिनों में राबड़ी देवी और उनका परिवार यहीं शिफ्ट होगा। अब साफ हो चुका है क‍ि आने वाले दिनों में राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड खाली करके अपने नए सरकारी आवास में चली जाएंगी। प्रशासन की ओर से आवंटन आदेश जारी हो चुका है और परिवार की शिफ्टिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Maithili Thakur ही नहीं, कम उम्र में इन महिलाओं ने भी रखा था राजनीति में कदम; कोई बनीं MLA तो क‍िसी ने संभाला सांसद का पद

यही कारण है क‍ि राबड़ी देवी और पर‍िवार को को सर्कुलर आवास खाली करके नए घर में श‍िफ्ट होना होगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- X (Twitter)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड क्यों खाली करने का नोटिस मिला?
पूर्व मुख्यमंत्रियों को अब आजीवन सरकारी बंगला रखने का अधिकार नहीं है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।