herzindagi
what is sim binding and why it is important for whatsapp users

Sim Binding क्या है? वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जरूरी है यह जानकारी वरना उड़ जाएगी सारी चैट

सिम बाइंडिंग आपकी एप्स की सुरक्षा और आपको ऑनलाइन साइबर फ्रॉड जैसी चीजों से बचा सकता है। यह बड़े काम की चीज है, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 13:01 IST

Sim Binding का मतलब आपके आपके फोन से जुड़ा है। भारत सरकार फ्रॉड से बचने के लिए लगातार नए-नए नियम लेकर आ रही है। सिम बाइंडिंग भी इसी से जुड़ा हुआ है। अभी ओटीटी एप्स यूज करने वाले लोगों को इसका फर्क पड़ने वाला है। मैसेजिंग कम्युनिकेशन एप्स यूज करने वाले लोगों को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिम बाइंडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Sim Binding क्या है?

SIM-Binding का अर्थ, आप कोई भी चैंटिंग या कम्युनिकेशन ऐप को आप बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर आप सोच रहे हैं कि आप फोन में बिना सिम के इन एप्स को यूज कर पाएंगी, तो यह संभव नहीं होगा। जिस नंबर से एप रजिस्टर किया गया है, वह सिम फोन में होनी चाहिए, तभी आप वह ऐप चल पाएंगी। इसमें WhatsApp भी शामिल है। बिना सिम के आप WhatsApp यूज नहीं कर पाएंगी। अगर फोन में सिम नहीं है, तो कुछ समय बाद ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे ऐप आपके फोन से लॉग आउट हो जाएंगे।

इसे भी पढे़ं- अब बिना एक्टिव सिम के नहीं चलेगा आपका Whatsapp, वैलिडिटेशन खत्म होते ही बंद होगा अकाउंट; जानें क्या है नया अपडेट

what is sim binding and why it is important for whatsapp users

किन एप्स पर लागू है यह नियम

यह नियम पहले बैंकिंग या UPI एप्स में लागू किया गया है। जिस सिम से अकाउंट कनेक्ट है, वह सिम आपके फोन में होनी चाहिए, तभी आप बैंक के एप्स यूज कर पाएंगी। अब यह नियम सरकार मेसेजिंग आप पर भी लाने की तैयारी कर रही हैं।

अभी फेसबुक, स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसे एप्स पर नियम लागू नहीं हुए हैं। हालांकि, सरकार सभी मैसेजिंग एप पर यह नियम लाने के लिए प्लान बनाने की सोच रही है।

इसे भी पढ़ें- क्या लीक हो रहे हैं हमारे व्हाट्सएप नंबर, प्रोफाइल फोटो और पर्सनल डिटेल्स? खतरे में है 3.5 अरब यूजर्स की प्राइवेसी, जानें क्या है बचने का रास्ता

what is sim binding and why it is important for whatsapp usersे्

Sim Binding से क्या होगा फायदा?

  • फ्रॉड और धोखाधड़ी से सुरक्षा- इससे बिना सिम के कोई भी धोखेबाज आपके बैंक अकाउंट को या एप्स को अपने फोन में एक्सेस नहीं कर सकता।
  • 'डिवाइस लिंकिंग' की सुरक्षा- इससे रिमोट एक्सेस फ्रॉड जैसे कोई आपका फोन हैक करके ट्रांजेक्शन करना चाहे तो नहीं कर सकता।
  • SIM Swap फ्रॉड से बचाव- पहले अपराधी आपके नाम पर दूसरी सिम निकलवा कर ओटीपी हासिल कर लेते थे। हालांकि अब ऐसा नहीं हो सकता।
  • बिना सिम के ऐप का न चलना- बिना सिम के कोई भी आपकी ऐप नहीं चला पाएगा।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।