
Scorpio Monthly Horoscope: 06 नवंबर से मार्गशीर्ष मास का शुभारंभ, 10 नवंबर को बुध वक्री, और 11 नवंबर को गुरु वक्री, इन तीनों घटनाओं का प्रभाव वृश्चिक राशि की महिलाओं पर सीधा पड़ेगा। घर में संवाद की खटास, नौकरी में गति की कमी और वित्तीय असमंजस इस महीने के मुख्य संकेत हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का नवम्बर माह का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं नवंबर में पारिवारिक संवाद और रिश्तों को लेकर खुद को घिरी हुई पाएंगी। मार्गशीर्ष मास में धार्मिक गतिविधियों में रुचि तो रहेगी, लेकिन इससे घर के निजी संवाद का संतुलन नहीं बन पाएगा। बुध वक्री के कारण पति या जीवनसाथी के साथ छोटी बातों पर बहस बढ़ सकती है, खासकर जब आप अपनी बात सही तरीक़े से रख न पाएं। गुरु वक्री के असर से किसी पुराने रिश्तेदार की राय या दखल आपको असहज कर सकती है। अविवाहित महिलाएं निर्णय लेने की स्थिति में नहीं होंगी और कोई भी बात अधूरी रह सकती है।
उपाय: मंगलवार को लाल चंदन हनुमानजी को अर्पित करें और अपने तकिए के नीचे लाल धागा रखें।

वृश्चिक राशि की महिलाएं इस महीने कार्यस्थल पर न चाहते हुए भी बहस या टकराव की स्थिति में आ सकती हैं। मार्गशीर्ष मास के दौरान मन काम में कम और इधर-उधर ज्यादा भटकेगा, जिससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। बुध वक्री आपकी मेल या रिपोर्ट को गलत तरीके से प्रस्तुत कर सकता है, जिससे सीनियर से नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है। गुरु वक्री आपके कन्फिडेंस को कम करेगा, खासकर अगर आप किसी इंटरव्यू या प्रमोशन की उम्मीद में थीं। व्यवसाय में फैसले लेने में समय लग सकता है, लेकिन जल्दबाज़ी से बचना ही बेहतर रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें -पैसों की तंगी ने बढ़ा दी है परिवार में टेंशन, इन टिप्स की लें मदद...बैलेंस हो सकती है सिचुएशन
उपाय: शनिवार को किसी वृद्ध महिला को काले चप्पल या छाता दान करें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं इस महीने आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। मार्गशीर्ष मास की शुरुआत के साथ ही अनियोजित खर्चों की सूची लंबी हो सकती है, खासकर घर के रख-रखाव या बच्चों से जुड़ी जरूरतों को लेकर। बुध वक्री के प्रभाव से बैंक से जुड़ा कोई ट्रांजैक्शन अटक सकता है या किसी पुरानी फाइल में भूल सामने आ सकती है। गुरु वक्री की वजह से किसी जानकार के कहने पर निवेश करना भारी पड़ सकता है। इस महीने फाइनेंशियल सलाह खुद तक सीमित रखें और हर फैसले में लेखा-जोखा स्वयं जांचें।
उपाय: गुरुवार को पीतल का सिक्का सरसों के तेल में डुबोकर तुलसी के पास रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं नवंबर में पीठ दर्द, पेशियों में अकड़न और एसिडिटी जैसी समस्याओं से परेशान हो सकती हैं। लंबे समय तक एक ही मुद्रा में बैठने वाली महिलाओं को स्पाइन और गर्दन में खिंचाव अनुभव हो सकता है। इस समय चाय-कॉफी की मात्रा सीमित करें और खाली पेट देर तक न रहें। भूख समय पर न लगना, गैस और जलन जैसे लक्षण उभर सकते हैं।
-1761653452600.jpg)
उपाय: रात को सोने से पहले दोनों पैरों के तलवों पर नारियल तेल लगाएं और रुई पहनकर सोएं।
इसे भी पढ़ें- अगर आपकी राशि है वृश्चिक, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।