herzindagi
inspiring women main

पांच महिलाएं जो अपने ब्रैंड्स की बदौलत तोड़ रही हैं Menstrual Hygiene से जुड़े भ्रम

महिलाओं की जरूरतों पर खुलकर आगे बढ़ीं हैं ये महिला उद्मी, जो मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर खुलकर कर रही हैं बातचीत। अपने ब्रैंड्स के जरिए, इन्होंने हाइजीन मिथ्स को तोड़ा है।
Editorial
Updated:- 2021-04-21, 10:30 IST

आज बदलते दौर में भी जब मेंस्ट्रुअल हाइजीन की बात होती है, तो लोग दबी जुबान से इस बारे में बात करते हैं। महिलाएं भी इसे लेकर अब तक शर्माती हैं। हालांकि, ऐसे कुछ चेंजमेकर्स हमारे साथ मौजूद हैं, जो महिलाओं को इसके बारे में समझा रहे हैं। पीरियड्स के दौरान वे सहज महसूस कर सकें, इस बारे में उनको बताते हैं। जहां एक तरह इन चीजों को लेकर हश-हश आवाज में बातें होती हैं, वहीं ऐसी कुछ महिला उद्मी हैं, जो इस स्टिग्मा को तोड़ रही हैं और लोगों के इसके प्रति जागरूक कर रही हैं।

साची मल्होत्रा

sachee malhotra

साची को बचपन से पीसीओएस सिंड्रोम की समस्या है। आज लगभग 15 सालों से भी ज्यादा वह इस समस्या को झेल रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि महिलाओं और उनके शरीर के बारे में खुली चर्चाएं होना बहुत जरूरी है। जरूरी है यह जानना कि वो कैसा महसूस करती हैं और किन हालातों से गुजरती हैं। उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने ब्रैंड ‘द सैसी थिंग्स’ को लॉन्च किया।

ईरा गुहा

ईरा हार्वड-केनेडी स्कूल से मास्टर कर रही थीं, जब वह अपने माता-पिता से मिलने बेंगलुरु पहुंचीं। उन्होंने पाया कि उनकी मेड बीमार होने की वजह से कई दिनों से छुट्टी पर हैं। मेड की वापसी पर उन्हें मेड ने बताया कि वह अपनी पीरियड्स की वजह से छुट्टी पर थीं। उन्होंने ईरा को यह भी बताया कि 2 रुपये में मिलने वाले पैड्स असहज होते हैं और उनसे रैशेज और यूटीआई जैसा इंफेक्शन हो जाता है। एक पब्लिक पॉलिसी स्टूडेंट होने के नाते उन्हें मेंस्ट्रुअलकप लॉन्च करने का विचार सही लगा। ईरा ने रिमूवल रिंग के साथ एक बेहतरीन मेंसट्रुअल कप डिजाइन किया। इसी साल जनवरी में उन्होंने ‘आसान’ की स्थापना की। यह मेंस्ट्रुअल कप हार्वर्ड इनोवेशन लैब में डिजाइन किए गए हैं। इन्हें मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन से बनाया गया है, जिन्हें 10 सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :नेत्रा कुमानन बनीं ओलंपिक में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला नौका चालक, जानें इनसे जुड़ी बातें

इरफाना जरगर

irfana zargar

आपने 28 वर्षीया इरफाना का नाम तो सुना होगा? अगर नहीं, तो अब सुनिए। इरफाना कश्मीर में एक जाना-पहचाना नाम है। उन्हें कश्मीर की पैडवुमन के नाम से जाना जाता है। पिछले छह सालों से उन्होंने कश्मीर की हर महिला को मुफ्त सैनिटरी पैड्स मुहैया करवाए हैं। वहीं श्रीनगर में दर्जन भर टॉयलेट्स में सैनिटरी किट्स सप्लाई किए हैं। उन्होंने ‘ईवा सेफ्टी डोर’ की स्थापना अपने पिता के निधन के बाद की थी। नाम के बारे में पूछे जाने पर, वह बताती हैं, ‘ईवा का अर्थ है 'महिलाएं' और सेफ्टी डोर का अर्थ है कि यह पहल एक दरवाजा है, जो उनकी सुरक्षा के लिए खुलता है। अब तक, वह पिछले सात महीनों में 10,000 से अधिक सैनिटरी पैड्स के साथ-साथ श्रीनगर में 15 पब्लिक टॉयलेट में किट वितरित की हैं।

इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो अपने उसूलों पर करती हैं काम

गौरी सिंघल

विजिनारी के अंडर बना ब्रैंड फ्लो टैम्पोन को लॉन्च करने वाली 25 वर्षीया गौरी सिंघल हैं। उन्होंने महिलाओं की जरूरतों को समझते हुए इस ब्रैंड को लॉन्च किया। उनके मुताबिक, टैम्पोन्स उन महिलाओं के लिए बेहतर विकल्प है, जिनकी बहुत ही एक्टिव लाइफस्टाइल है। बस एक साल में, उन्होंने लगभग 50000 से ज्यादा ग्राहकों को तक अपनी पहुंच बढ़ाई। उन्होंने एक वीडियो कैंपेन को भी लॉन्च किया था, जिसका नाम ‘मिलेनियल्स एट युअर सर्विक्स’ था, जिसमें दोनों महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया और मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर अपनी राय दी।

दीपांजलि कनोरिया

deepanjali

दिल्ली में पली-बढ़ी दीपांजलि, मैनहैटन की एक कंपनी में काम कर रही थी, जब उन्होंने अपने बिजनेस के बारे में सोचा। उनका ब्रैंड ‘हेडे’ साल 2017 में लॉन्च हुआ था और उन्हें फोर्ब्स की 30 अंडर 30 में जगह भी मिली है। उनका स्टार्टअप जैविक और बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड, पैंटी लाइनर, मेंस्ट्रुअल कप और बेबी डायपर बनाता है। सिर्फ डेढ़ साल में ही उन्होंने तीन गुना की ग्रोथ देखी। आज इंडस्ट्री में नुआ वुमन, पीसेफ जैसे कई कॉम्पीटिटर्स हैं, जिसे लेकर दीपांजलि कहती हैं कि बढ़ते प्रतिभागी यह दिखाता है कि नए और इनोवेटिव पर्सनल केयर की भारत में कितनी जरूरत है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit : instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।