herzindagi
oil pulling myths busted

ऑयल पुलिंग से जुड़े इन मिथ्स को अक्सर सच मान बैठती हैं महिलाएं, जानिए इनके बारे में

ऑयल पुलिंग करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अक्सर लोग इससे जुड़े कुछ मिथ्स को सच मान बैठते हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-26, 05:27 IST

ओरल हेल्थ का ख्याल रखने के लिए लोग बस सुबह उठकर ब्रश ही नहीं करते हैं, बल्कि अन्य भी कई तरीके आजमाते हैं। इन्हीं में से एक है ऑयल पुलिंग। ऐसा माना जाता है कि ऑयल पुलिंग दांतों को चमकाने से लेकर स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। पिछले कुछ समय से ऑयल पुलिंग काफी ट्रेंड में है। आज के समय में आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक अपनी हेल्थ का ख्याल रखने के लिए ऑयल पुलिंग करते हैं। लेकिन हर ट्रेंड की तरह ऑयल पुलिंग को लेकर कई तरह के मिथ्स फैले हैं, जिन्हें लोग अक्सर सच मान बैठते हैं।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऑयल पुलिंग ओरल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। यह मुंह के बैक्टीरिया को कम करने से लेकर सांसों की बदबू को दूर करने और मसूड़ों को मजबूत बनाने में मददगार है। लेकिन यह कोई जादू नहीं है कि इससे रातों-रात आपके दांत सफेद चमकने लगेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑयल पुलिंग से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथ 1- इससे दांत रातों-रात चमक जाते हैं

सच्चाई- यह ऑयल पुलिंग को लेकर आम धारणा है। लोगों को लगता है कि ऑयल पुलिंग से एक दिन में ही दांतों में फर्क नजर आने लगता है और वो चमकने लगते हैं। लेकिन यह वास्तव में आपकी गलतफहमी है। ऑयल पुलिंग किसी ब्लीच या व्हाइटनिंग स्ट्रिप्स की तरह काम नहीं करता। ऑयल पुलिंग करने से दांतो को साफ करने में मदद मिलती है, लेकिन असर धीरे-धीरे दिखता है।

oil pulling myths busted1

मिथ 2- किसी भी तेल से कर सकते हैं ऑयल पुलिंग

सच्चाई- ऑयल पुलिंग करते समय आप किस तेल का इस्तेमाल कर रही हैं, यह बहुत ही ज्यादा अहमियत रखता है। अगर आप किसी भी तेल से ऑयल पुलिंग करना शुरू कर देंगी तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। यूं तो ऑयल पुलिंग के लिए नारियल तेल सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल होता है। इसके अलावा, ठंड के दिनों में तिल का तेल या फिर सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए कभी भी रिफाइंड या प्रोसेस्ड ऑयल का इस्तेमाल ना करें।

इसे भी पढ़ें- हेल्‍थ से जुड़े इन मिथों पर जरा सा भी न करें भरोसा

oil pulling myths bustedas

मिथ 3- हर दिन 20 मिनट करना है जरूरी

सच्चाई- आपने शायद अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि ऑयल पुलिंग को हर दिन कम से कम 20 मिनट तक जरूर करना चाहिए। लेकिन यह भी एक मिथ है। आप इसे सिर्फ पांच दस मिनट भी कर सकती हैं। अगर आपने अभी-अभी ऑयल पुलिंग करना शुरू किया है तो आप 5 मिनट से भी शुरू कर सकती हैं, फिर आप इसे धीरे-धीरे बढ़ाओ। हर दिन 20 मिनट तक ऑयल पुलिंग करने से जबड़े में दर्द भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- मेंटल हेल्थ से जुड़े इन मिथ्स की सच्चाई के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह लेख

मिथ 4- ऑयल पुलिंग ब्रश की जगह ले सकता है

सच्चाई- अगर आप यह सोचती हैं कि ऑयल पुलिंग करने से ब्रश करने की जरूरत नहीं रह जाती है, तो आप गलत हैं। ऑयल पुलिंग से यकीनन मुंह के कुछ बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स निकल जाते हैं, लेकिन ये आपके दांतों को उस तरह साफ नहीं करता जैसे ब्रश करता है। ब्रश प्लाक हटाता है और फ्लॉस दांतों के बीच सफाई करता है, जबकि ऑयल पुलिंग से यह संभव नहीं है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।