
यह बात लगभग हर महिला महसूस करती है, लेकिन अक्सर बोल नहीं पाती। योनि से आने वाली बदबू न सिर्फ अनकंफर्टेबल कर देती है, बल्कि कॉन्फिडेंस को भी हिला देती है। कई बार साफ-सफाई रखने के बावजूद बार मन में यह डर बना रहता है कि कहीं बदबू तो नहीं आ रही? यह चिंता सामान्य है, लेकिन इसे समझना और सही तरीके से संभालना जरूरी है।
इसी झिझक को दूर करने और महिलाओं को सही दिशा देने के लिए CK Birla Hospital, गुरुग्राम की जानी-मानी गायनेकोलॉजिस्ट Dr. Deepika Aggarwal ने कुछ बहुत ही आसान, सुरक्षित और असरदार टिप्स शेयर किए हैं। ये उपाय न सिर्फ बदबू की समस्या को नेचुरली दूर कर सकते हैं, बल्कि आपको अपने शरीर के प्रति जागरूक और कॉन्फिडेंस भी बनाते हैं। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से डॉक्टर से जानते हैं कि आप अपनी योनि की हेल्थ को कैसे अच्छा रख सकती हैं और इस अनचाही बदबू से छुटकारा पा सकती हैं।
डॉक्टर दीपिका कहती हैं कि बदबू का सबसे बड़ा कारण नमी है।

पीरियड्स में बदबू जल्दी बढ़ सकती है, इसलिए इस दौरान हाइजीन का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें: वजाइना से बदबू आती है? इस 1 उपाय से मिलेगा छुटकारा
यह बहुत ही जरूरी और आसान टिप है।

अगर लगातार तेज बदबू, खुजली, जलन और डिस्चार्ज में बदलाव जैसे लक्षण दिखें, तो यह इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में, किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले यह जरूरी है कि आप अपने गायनेकोलॉजिस्ट को दिखाकर इंफेक्शन को रूल-आउट कर लें।
इसे जरूर पढ़ें: वजाइना से बदबू क्यों आती है? एक्सपर्ट से जानें
इन आसान और असरदार उपायों को अपनाकर आप योनि की बदबू को दूर कर सकती हैं और हेल्दी और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर सकती हैं। हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।