क्या आप एक सिंगल पेरेंट हैं! तो डेटिंग करने से पहले जान लें ये बातें

अगर आप एक सिंगल पेरेंट हैं हो किसी को अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो इसके पहले ये बात जान लें।

These Tips Before Dating With Someone tips
These Tips Before Dating With Someone tips

जिंदगी में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं। कभी-कभार कुछ कारणों से हस्बैंड वाइफ का मजबूत रिश्ता भी टूट कर बिखर जाता है। जीवन में साथ चलने की कसमें खाने वाले दोनों पार्टनर एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। इसके बाद दोनों अपनी जीवन की राहों पर अकेले चल पड़ते हैं। लेकिन ऐसे में अगर कोई आपका साथ छोड़ दें तो इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि आपसे अब खुश होने के सब अधिकार छिन गए। अगर इसके बाद आपके जीवन में फिर से प्यार की दस्तक हो या कोई अच्छा इंसान आपकी ज़िन्दगी का हिस्सा बनना चाहे तो यह आपके लिए गुड लक हो सकता है। लेकिन अगर आप एक सिंगल पेरेंट हैं तो ऐसे में बिना सोचे विचारे किसी को अपना जीवनसाथी नहीं बना सकते। क्योंकि ऐसी सिचुएशन में आपको सिर्फ एक पार्टनर ही नहीं बल्कि अपने बच्चे का एक पेरेंट भी चाहिए। अगर आप भी आप भी एक सिंगल पेरेंट हैं तो अपने लव के साथ डेटिंग करते वक़्त इन बातों का ख्याल रखें।

पार्टनर नहीं पेरेंट भी चाहिए

These Tips Before Dating With Someone Inside

ध्यान रखिए आप केवल अपने लिए पार्टनर तलाश नहीं कर रहे हैं बल्कि आपको अपने बच्चे के लिए एक पेरेंट भी चाहिए। आप किसी ऐसे इंसान को पाना हमसफ़र बनाएं हो आपके बच्चे के लिए अच्छा रोल मॉडल बन सके। क्योकि आपके बच्चे की लाइफ का काफी टाइम इस इंसान के साथ बीतने वाला है।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन डेटिंग के फायदे और नुकसान

रिश्ते के बारे में खुलकर बात करें

These Tips Before Dating With Someone Inside

अपने बच्चे को पूरी सिचुएशन एक्सप्लेन करें। उसको बताएं कि आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं। आपको अपने जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो हर कदम आपकक साथ निभा सके। इन सब बातों को करने के बाद बच्चे को समय दें कि वह इन बातों को समझ सके। अपने जीवन में आने वाले बदलावों के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सके। डेटिंग ऐप के जरिए सिंगल से मिंगल होने का प्लान बनाएं तो कदम बढ़ाएं जरा संभलकर

गिल्ट फील न करें

एक रिश्ते को खोने के बाद दोबारा आगे बढ़ना गलत नहीं है। आप इस बात के लिए गिल्ट फील न करें। अगर आप अपने जीवन में किसी इंसान को अपना पार्टनर बनाना चाहते हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि आप एक अच्छे पेरेंट नहीं हैं। अगर आप जीवन में अपने लिए ख़ुशी ढूढ़ रहे हैं तो इसमें गलत कुछ नहीं है।बारिश के मौसम में जाना है डेट पर, यह आईडियाज आएंगे काम

ट्रांसपेरेंट रहें

These Tips Before Dating With Someone Inside

डेटिंग करते वक़्त ध्यान रखें कि आप अपने तरफ से सभी बातें क्लियर करके चलें। एक पार्टनर के साथ साथ आपको अपने बच्चे एक लिए एक पेरेंट भी चाहिए। अपने पास्ट की कोई भी बात हाइड न करें। अपने नए रिश्ते में आप दोनों जितना ट्रांसपेरेंट रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:इन संकेतों से पहचानें कि गलत इंसान के साथ हैं आप


बैकग्राउंड चेक

These Tips Before Dating With Someone Inside

किसी को अपना हमराही बनाने से पहले उसका बैकग्राउंड अच्छे से चेक कर लें। कहीं आप ज़िन्दगी में दोबारा धोखा न खा जाएं। क्या वह इंसान आपके बच्चे को दिल से अपनाना चाहता है। उनके मन में आपके बच्चे को लेकर क्या फीलिंग्स हैं, जानने की कोशिश करें।

किसी भी रिश्ते में बंधने से पहले खुद को समय दें। हर तरह से संतुष्ट होने के बाद ही कोई कदम उठाएं। जिससे आपको और आपके बच्चे को ख़ुशी मिल सके।

Image Credit:(@healthbodyandsoul,earlyeducationmatters)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP