कुछ दिनों पहले युवा सोच को दर्शाती एक फिल्म आई थी करीब-करीब सिंगल। इस फिल्म के एक शुरुआती सीन में एक्ट्रेस एक डेटिंग वेबसाइट के जरिए पार्टनर खोजने का प्रयास करती नजर आती है। इस किरदार के चेहरे पर पसीने की बूंदों से उसकी टेंशन साफ नजर आती है। वेबसाइट पर उससे उसकी दिलचस्पी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर उसके लिए सूटेबल पार्टनर खोजा जा सके। जवाब भेज देने पर कई लफंगे टाइप लोग भी उससे टकराते हैं, जिनसे बचते-बचाते आखिरकार वह अपने लिए एक अलग शख्सीयत वाले इंसान को खोजने में कामयाब रहती है। वेबसाइट पर डेटिंग की टेंशन देखकर बहुत सी महिलाओं को अपने रियल लाइफ तजुर्बे भी याद आ गए होंगे। वैसे रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी हर महिला चाहती है कि उसे एक ऐसा हमसफर मिले जो उसे समझे, प्यार करे, सही राह दिखाए और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे।
प्रोफेशनल और निजी जिंदगी में कामयाबी के लिए जी-जान लगा देने वाली महिलाओं को अपने मनचाहे साथी की कमी और भी ज्यादा महसूस होती है। ऐसी कई महिलाएं अपना अकेलापन दूर करने के लिए डेटिंग ऐप का सहारा लेती हैं। कैपर्स्की लैब के एक सर्वे में कुछ दिलचस्प बातें सामने आई। इसमें पाया गया कि डेटिंग ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल लाइफ को इंट्रस्टिंग बनाने के लिए किया जाता है, वहीं 13 फीसदी लोग फिजिकल नीड्स के लिए डेटिंग ऐप यूज करते हैं, जबकि बहुत कम लोग मीनिंगफुल रिलेशनशिप के लिए इनका सहारा लेते हैं।
पर्सनल इन्फॉर्मेशन दे देने से बढ़ जाता है जोखिम
Tinder, Bumble, OkCupid, Badoo, Mamba, Zoosk, Happn, WeChat, Paktor जैसी ऐप डेटिंग के लिहाज से काफी पॉपुलर हैं, लेकिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है कि वे डेटिंग ऐप पर रिलेशनशिप आगे बढ़ाना चाहती हैं तो पॉपुलेरिटी की बजाय सिक्योरिटी फीचर्स पर गौर फरमाएं। अगर आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो वह आपके लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। लेकिन आमतौर पर महिलाएं इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचती और ना ही उतनी सतर्कता बरतती हैं। इसी कारण वे ऑनलाइन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने के दौरान आसानी से पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर कर देती हैं। किसी भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हुए आपको अपनी सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए। आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ऐप कहीं आपका मोबाइल नंबर या आपकी रियल लोकेशन को सार्वजनिक तो नहीं कर रहा।
4.5 मिलियन यूजर्स बेस वाले लीडिंग डेटिंग ऐप Woo ने हाल ही में वू फोन बाजार में उतारे हैं, जिनके जरिए महिलाएं अपने लिए बेहतर पार्टनर खोजने के लिए बिना अपना नंबर पब्लिक किए ऐप के जरिए वॉइस चैट कर सकती हैं। यह ऐप महिलाओं को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मुहैया कराने के साथ अर्थपूर्ण कनेक्शन और सुरक्षित माहौल देने का दावा करता है और यह फीचर महिलाओं के लिए पूरी तरह फ्री है। ये फोन अपनी तरह के पहले फोन होने का दावा करते हैं।
महिलाएं शुरुआती बातचीत में ही अपना नंबर साझा करने में सहज नहीं होतीं। जब उन्हें अपने मन मुताबिक मैचिंग मिल जाती है तभी वे बातचीत आगे बढ़ाने में दिलचस्पी लेती हैं और इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह ऐप लॉन्च किया गया। कंपनी के कोफाउंडर सुमेश मेनन ने कहा, 'हम साल 2014 से डेटिंग ईकोसिस्टम का हिस्सा रहे हैं और इस बीच ऑडियंस काफी इवॉल्व हुई है। हमारे यूजर खुलकर अपनी जरूरतों के बारे में बता रहे हैं। वहीं हम भी महिलाओं की जरूरतों को प्रायोरिटी दे रहे हैं।'
क्या कहते हैं साइबर सुरक्षा के एक्सपर्ट
फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में शुमार युवा एंट्रेप्रिन्योर, ऑनलाइन साइबर सिक्योरिटी फर्म लुडीशियस के को-फाउंडर और भारत के बड़े-बड़े बैंकों को साइबर सुरक्षा मुहैया कराने वाले साकेत मोदी बताते हैं, ''डेटिंग ऐप यूज करते हुए निजी जानकारियां देने से बचना चाहिए। अगर ऐप आपके कॉन्टेक्ट्स, एसएमएस और पिक्चर गैलरी को एक्सेस करने की इजाजत मांगता है तो आपको उसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए। आपके मेमोरी कार्ड में आपकी तरह-तरह की तस्वीरें होती हैं, जिसका एक्सेस गलत हाथों में जाने पर आपके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको अपने साथ-साथ अपने मम्मी-पापा और क्लोज फ्रेंड्स के कॉन्टेक्ट भी नहीं देने चाहिए, क्योंकि उनके जरिए आपको और आपकी लोकेशन को आसानी से ट्रेस किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर ऐप आपकी जीपीएस लोकेशन मांगे तो आपको उसे भी एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए। दूसरी अहम बात, अपना नंबर और पता किसी भी स्थिति में ना दें। बहुत से ऐप फेसबुक ये जरिए लॉग-इन का ऑप्शन देते हैं, लेकिन इसमें अपने एक्चुअल यूजर आईडी के जरिए लॉग-इन नहीं करें। ऐप के इस्तेमाल के लिए अलग से यूजर आईडी जनरेट करने पर आप ज्यादा सिक्योर रहती हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल उस ऐप तक ही सीमित रहता है।''
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों