herzindagi
salman khan sangeeta bijlani and aishwarya rai

Bigg Boss 13: फिर हुई सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की बात, ऐश्वर्या और संगीता के नाम पर ऐसा था उनका रिएक्शन

सलमान खान ने बिग बॉस 13 में अपनी गर्लफ्रेंड्स को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने खास तौर पर संगीता बिजलानी के नाम पर ये कहा। 
Editorial
Updated:- 2019-11-19, 13:28 IST

अगर किसी से पूछा जाए कि बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कौन हैं तो सबसे पहले नाम आएगा सलमान खान का। सलमान खान और उनकी रिलेशनशिप हमेशा से ही चर्चा का विषय बनी रही है पर एक बात जिसकी चर्चा हर साल होती है वो ये कि क्या सलमान खान कभी शादी करेंगे? गाहे-बगाहे किसी न किसी तरह से सलमान खान की शादी की चर्चा आ ही जाती है। मौजूदा मामला भी कुछ ऐसा ही है। इस बार न सिर्फ सलमान खान की शादी बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड की चर्चा भी हुई है। ये मामला है Bigg Boss 13 के सेट का।  

बिग बॉस के अलावा अपनी फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस का एक एपिसोड शूट किया है जिसमें अनिल कपूर और फिल्म 'पागलपंती' की बाकी स्टार कास्ट आई हुई थी। इस एपिसोड की शूटिंग के समय कई तरह के गेम्स खेले गए और साथ ही साथ कई तरह के सवाल-जवाब भी पूछे गए। इस एपिसोड में सलमान खान से एक निजी सवाल पर भी बात हुई।  

salman khan anil kapoor in bigg boss

इसे जरूर पढ़ें- 5-6 दिन पहले ही कैंसिल कर दी थी शादी, सलमान का नहीं था ब्याह रचाने का मूड 

दरअसल, इस मौके पर सवाल और जबाव का जो दौर चल रहा था उसमें सलमान खान और अनिल कपूर को एक दूसरे के बारे में बताना था। उनके कुछ राज़ बताने थे। तभी अनिल कपूर से एक सवाल पूछा गया कि सलमान खान की पसंदीदा को-एक्टर्स कौन रही हैं तो जवाब आया, 'माधुरी दीक्षित, भाग्यश्री, ऐश्वर्या राय बच्चन, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सोनम कपूर, कैटरीना कैफ'। जहां सलमान इस मौके पर सिर्फ हंस रहे थे वहीं उन्होंने ऐश्वर्या के नाम के आगे कुछ भी नहीं बोला और कैटरीना कैफ का नाम सुनकर थोड़ा ब्लश कर रहे थे। 

यह विडियो भी देखें

संगीता बिजलानी थी रियल लाइफ हिरोइन: सलमान खान  

एक पॉज लेने के बाद अनिल कपूर ने एक और नाम लिया। अनिल ने कहा, 'और एक और को-स्टार थी। वो संगीता बिजलानी थी'। उसपर सलमान खान ने जवाब दिया, 'वो तो रियल लाइफ हिरोइन थी'। संगीता बिजलानी के नाम पर सलमान खान पहले से ही काफी संजीदा रहते हैं, लेकिन इस तरह से खुलेआम उनके नाम पर मोहर लगाना कम ही हुआ है।  

कपिल शर्मा के शो में सलमान खान के दोस्त साजिद नाडियावाला ने कहा भी था कि 1999 में सलमान खान ने संगीता बिजलानी से शादी से 4-5 दिन पहले ही मना कर दिया था क्योंकि उस समय सलमान खान का शादी रचाने का मूड नहीं था। संगीता बिजलानी ने बाद में मोहम्मद अज़हरुद्दीन से शादी की।  

ऐश्वर्या के नाम पर रहे चुप- 

जब अनिल कपूर ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया तो सलमान खान बिलकुल सादी शक्ल बनाकर खड़े रहे। उनकी शक्ल पर कोई भी एक्सप्रेशन नहीं था। ऐश्वर्या और सलमान का अफेयर एक विवाद ही रहा है जिसमें ये भी बातें उठती रही हैं कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को थप्पड़ मारा था। ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप काफी बुरी तरह से हुआ था। 

इसे जरूर पढ़ें- निजी जिंदगी में परेशान रही हैं ज़ीनत अमान, जानिए उनके जर्नलिस्ट से मॉडल और फिर एक्ट्रेस बनने की कहानी 

कैटरीना कैफ का नाम आने पर सलमान ब्लश कर रहे थे और क्योंकि सलमान और कैटरीना ने हाल ही में 'भारत' फिल्म भी की है इसलिए उनके नाम पर कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है।  

खोले और भी बहुत से राज़- 

सलमान खान और अनिल कपूर ने इस मौके पर एक दूसरे के कई राज़ खोले हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

#Pagalpanti ki team @kriti.kharbanda , @urvashirautela aur @pulkitsamrat lekar aayi inn tiffins mein @BeingSalmanKhan aur @anilskapoor ke liye "Dosti Challenge"! Watch this on #WeekendKaVaar tonight at 9 PM. Anytime on @voot. @vivo_india #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onNov 17, 2019 at 3:34am PST

 

इस मौके पर ऊर्वशी रौतेला, कीर्ति खरबंदा, पुलकित सम्राट भी मौजूद थे। हालांकि, पुलकित और सलमान के बीच के रिश्ते कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं, लेकिन फिर भी इस मौके पर दोनों एक दूसरे से बात करते दिखे। सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिया से पुलकित की शादी हुई थी, लेकिन कथित तौर पर उनकी शादी यामी गौतम की वजह से टूट गई। इसे लेकर सलमान खान पुलकित सम्राट से काफी ज्यादा नाराज़ थे। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।