herzindagi
image

Rise and Fall Winner: अर्जुन बिजलानी बने 'राइज एंड फॉल' के विजेता, आरुष भोला को पछाड़कर जीते लाखों रुपये

Rise and Fall सीजन 1 के विनर के नाम का ऐलान हो गया है। अर्जुन बिजलानी ने आरुष भोला और अरबाज पटेल को पछाड़कर ट्रॉफी और 28 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम कर ली है।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 16:32 IST

अशनूर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' शुरुआत से चर्चा में बना हुआ था। सितंबर के फर्स्ट वीक से शुरू हुए इस रियलिटी शो में एक से बढ़कर एक कई कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था और अब इसके विनर का ऐलान हो गया है। आज यानी 17 अक्टूबर को रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले हुआ और अर्जुन बिजलानी ने आरुष भोला और अरबाज पटेल को पछाड़कर ट्रॉफी और 28 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम कर ली है। चलिए, आपको बताते हैं कि फिनाले में क्या कुछ खास हुआ है?

अर्जुन बिजलानी बने राइज एंड फॉल के विनर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

राइज एंड फॉल शो ने कम वक्त पर ही ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया और शो में कंटेस्टेट्स के टास्क और बोल्ड मूव्स ने ऑडियंस को बांधकर रखा। अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर राइज एंड फॉल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। इस सीजन के फिनाले का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और ऐसे में आज 17 अक्टूबर को शो का फिनाले हुआ और अर्जुन बिजलानी ने ट्रॉफी अपने नाम की। मनीषा रानी और सचिनबाली के एविक्ट होने के बाद अर्जुन बिजलानी, नयनदीप रक्षित, धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल, आरुष भोला और आकृति शो के फिनाले तक पहुंचे थे और इनमें से अर्जुन बिजलानी ने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Rise And Fall Winner: क्या 'राइस एंड फॉल' के फिनाले से पहले ही लीक हुआ विनर का नाम? धनश्री और अर्जुन बिजलानी को लगा बड़ा झटका, जानें किस सदस्य के हाथ लगी ट्रॉफी

राइज एंड फॉल में 16 कंटेस्टेंट्स ने रखा था कदम

इस शो में अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, अरबाज पटेल, पवन सिंह, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, सचिन बाली समेत 16 सदस्यों ने कदम रखा था। यह शो वर्कर्स और रूलर्स के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड था। जहां वर्कर्स को बेसमेंट में मेहनत करनी होती थी और रूलर्स को लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का मौका मिला था। अलग-अलग टास्क में वर्कर्स खुद को रूलर्स बनाने का काम करते थे। 

 

यह भी पढ़ें- Rise And Fall: कौन है लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर? जिनसे शादी करने के लिए बेताब हैं हजारों लड़के! अश्नीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में किया बड़ा खुलासा

 

आपको Rise And Fall में अर्जुन बिजलानी का सफर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।