
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें 90 के दशक में काफी सुर्खियों में रही थीं। खबरों की मानें तो फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के वक्त दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं और ऐश्वर्या राय की वजह से सलमान खान का संजय लीला भंसाली से झगड़ा तक हो गया था क्योंकि सलमान, फिल्म का क्लाइमैक्स बदलवाना चाहते थे। इन दोनों के सीक्रेट निकाह की खबरों ने भी एक समय पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के अलग होने के बाद सलमान खान पर कई इल्जाम भी लगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि उन्होंने ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी की थी और उनके ब्रेकअप के चलते ऐश को कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था, लेकिन ऐश्वर्या ने इन खबरों पर ज्यादातर चुप्पी साधे रखी। ऐसा उन्होंने क्यों किया और क्यों इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधे रखी, इस बारे में फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में एएनआई के दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते पर खुलकर बात की। इस पूरे मुद्दे पर ऐश चुप क्यों रही, इस पर उन्होंने कहा, "ऐश्वर्या एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हैं। वह जब किसी के साथ सहज होती हैं, तभी अपनी बातें शेयर करती हैं। जब सलमान खान के साथ उनकी लड़ाई हुई, उनका रिश्ता विवादों में आया, तो उन्होंने चुप्पी बनाए रखी क्योंकि यह चुप्पी उनकी ताकत है। कई बार लोग उन्हें क्रिटिसाइज करते रहे और चाहते रहे कि वह इस हद तक गिर जाएं और कुछ ऐसा कह दें जो वो सुनना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया।"

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता लंबे समय तक विवादों में रहा था। प्रह्लाद कक्कड़ ने भी पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सलमान, ऐश्वर्या के घर के बाहर तमाशा करते थे और उन्हें परेशान करते थे। खबरें यह भी थीं कि सलमान खान के कारण, ऐश के करियर पर भी काफी असर हुआ था और उन्हें कई बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया था और इंडस्ट्री के कई बड़े लोग भी उनके खिलाफ हो गए थे।
ऐश्वर्या राय की कौन-सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।