
बिग बॉस के हर सीजन में फैंस को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे कोई भी सीजन हो, सलमान खान का वीकेंड के वार पर आना, कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाना और हर हफ्ते के मुद्दे उठाना, ऑडियंस को काफी पसंद आता है हालांकि, वीकेंड के वार को लेकर मेकर्स और सलमान खान पर कई बार पक्षपात करने का आरोप भी लगता है। कई बार सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होती हैं कि वीकेंड के वार की स्क्रिप्ट पहले से तय होती है या मेकर्स सलमान खान को बताते हैं कि किस कंटेस्टेंट को अच्छा दिखाना है और किसे बैश करना है? कहा यह भी जाता है कि सलमान खान जिस तरह वीकेंड के वार में कहते हैं कि वह एपिसोड्स देखते हैं या फिर उन्होंने इस मुद्दे को खुद देखा है, वैसा कुछ नहीं होता है। अब इतने सीजन के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने इस राज के परदा उठा दिया है और वीकेंड के वार के वो सारे सीक्रेट्स रिवील कर दिए हैं, जिनके बारे में आजतक ऑडियंस नहीं जानती हैं।
बिग बॉस के हर सीजन में वीकेंड के वार को लेकर हमेशा बज रहता है। बिग बॉस 19 में भी वीकेंड के वार के कई एपिसोड्स में सलमान खान और मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगा, तो कई एपिसोड्स में सलमान खान का अंदाज ऑडियंस को बहुत पसंद आया। अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या वीकेंड के वार से पहले मेकर्स, सलमान खान को दिशा-निर्देश देते हैं और उन्हें बताते हैं कि किस कंटेस्टेंट को क्या कहना है या फिर इस हफ्ते घर में क्या कुछ हुआ है? शो के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में इन सवालों के जवाब दिए हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "सलमान खान को पूरा अंदाजा होता है कि घर में क्या हो रहा है...वह ज्यादातर एपिसोड्स और फुटेज खुद देखते हैं, अगर पूरे एपिसोड्स न भी देख पाएं, तो वीकेंड पर शो के मेकर्स के साथ कुछ घंटे की फुटेज जरूर देखते हैं ताकि घर के मसलों को समझ सकें। इसके अलावा, उनके करीबी लोग भी शो देखकर उन्हें फीडबैक देते हैं और मेकर्स और ऑडियंस के रिएक्शन भी होते हैं। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर वीकेंड के वार का एपिसोड तैयार किया जाता है। वह खुद फुटेज देखते हैं और तय करते हैं कि कौन सही है और कौन गलत है। हम उन्हें कुछ नहीं बताते हैं।"
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते के वीकेंड के वार को लेकर काफी बज है, क्योंकि इस बार घर में कई ऐसे मुद्दे हुए हैं जिन पर सलमान खान चर्चा कर सकते हैं। अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग, अशनूर और अभिषेक का माइक निकालकर गुपचुप तरीके से बात करना, नॉमिनेशन को लेकर गौरव खन्ना का स्टैंड और सारे घरवालों का कैंप्टन मृदुल के खिलाफ हो जाना, ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर इस वीकेंड के वार में चर्चा हो सकती है।
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार आपको कैसा लगता है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।