
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर कल रिलीज हो गया है और यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है। रणवीर सिंह के अलावा इस मूवी में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। सारा अर्जुन की उम्र 20 साल है और उनका सलमान खान और ऐश्वर्या राय से एक खास रिश्ता है। चलिए आपको बताते हैं धुरंधर एक्ट्रेस के इस स्पेशल कनेक्शन के बारे में।
फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह नजर आने वाली एक्ट्रेस सारा अर्जुन पिछले लंबे वक्त से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने 18 महीने की उम्र में एक कमर्शियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद वह कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में एक विकलांग स्कूली छात्रा का किरदार निभाया था। उन्हें मिनी ऐश्वर्या के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में ऐश्वर्या राय (नंदिनी) के बचपन का रोल प्ले किया था। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर ने सारा की जमकर तारीफ की और कहा कि सारा में एक अलग टैलेंट हैं और उन्हें देखकर एक बार तो ऐसा लगा मानो डकोटा फैनिंग हॉलीवुड से आई हैं।
View this post on Instagram
सारा अर्जुन को 'धुरंधर' के लिए चुनने से पहले डायरेक्टर आदित्य धर ने 1300 ऑडिशन लिए थे और इसके बाद उन्होंने सारा को इस रोल के लिए फाइनल किया। आदित्य ने यह भी कहा कि सारा जल्द ही रॉकस्टार बनने वाली हैं। ट्रेलर लॉन्च पर सारा ने बताया कि रणवीर के साथ काम करना उनका सपना था और वह बहुत खुश हैं कि अब यह सपना सच हो रहा है। बता दें कि फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है। इस फिल्म से रणवीर लगभग 2 साल बाद बड़े परदे पर वापिसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वह साल 2023 में आलिया भट्ट संग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।