वैलेंटाइन डे आने में अभी एक महीना बाकी है, लेकिन प्यार करने वालों के लिए हर एक दिन खास होता है। पार्टनर के साथ डेट पर जाना और क्वालिटी टाइम बिताना किसे पसंद नहीं। हालांकि सर्दियों में रोमांटिक डेट ऑर्गनाइज करना बहुत मुश्किल होता है, खास कर दिल्ली की सर्दी में। अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली की सर्दी प्रेमी जोड़ों के लिए कई सारी मुश्किलें लेकर आती है, जिसकी वजह से वें खुलकर मिल नहीं पाते। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक डेट प्लान कर रही हैं तो हम यहां बताएंगे कुछ ऐसे परफेक्ट आइडियाज, जिसे आप जरूर आजमाना चाहेंगी।
दिल्ली में कई ऐसी खास जगहें हैं, जहां आप सर्दियों में जाना न सिर्फ पसंद करेंगी, बल्कि ये पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट के लिए भी परफेक्ट हैं। खास बात है कि ये जगहें अपनी अनोखी खूबसूरती से आपका दिल जीत लेंगी और आप यहां आना बार-बार पसंद करेंगी।
रोमांटिक पिकनिक डेट
दिल्ली की मशहूर जगहों में से एक लोधी गार्डेन एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट हैं। यहां लोग अपनी फैमिली, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ आना पसंद करते हैं। हालांकि आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पिकनिक डेट पर भी यहाँ आ सकती हैं। जहां आप खुली हवाओं के बीच बैठकर एक दूसरे से न सिर्फ बातें कर सकती हैं बल्कि अपने फेवरेट फूड को एन्जॉय भी कर सकती हैं। कोशिश करें कि अपने साथ एक पिकनिक बास्केट जरूर रखें, ताकी फूड आइटम्स आसानी से रखे जा सकें।
चाय डेट का लें मजा
ऐसा जरूरी नहीं कि रोमांटिक डेट के लिए फिल्मों की तरह अरेंजमेंट की जाए। कई बार हम सिर्फ साथ मिलकर चाय पीने से ही एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं। वहीं सर्दियों में चाय पीने का अपना ही एक मजा है, ऐसे में आप चाहें तो पार्टनर के साथ चाय डेट पर जा सकती हैं। दिल्ली में चंपा गली चाय और कॉफी के लिए काफी पॉपुलर हैं, ऐसे में आप यहां अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत शाम बिता सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बार-बार साफ करने के बाद भी घर दिखता है गंदा तो कभी न करें ये 5 गलतियां
एक्साइटिंग डेट का बनाएं प्लान
ज्यादातर लोग डेट पर जाने के लिए एक अच्छी प्लानिंग करते हैं और खूब सारे पैसे खर्च करते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि आप भी वही करें। आप चाहें तो कुछ दूर साथ चलकर भी अपनी डेट को खूबसूरत बना सकती हैं। दिल्ली की सर्दी में गार्डेन ऑफ फाइव सेंस शाम में वॉकिंग के लिए परफेक्ट प्लेस है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ न सिर्फ इस गार्डन को घूम सकती हैं बल्कि एक दूसरे के साथ चलते हुए बातें भी कर सकती हैं।
Recommended Video
डिनर डेट को बनाएं खास
पुरानी दिल्ली रोमांटिक डेट के लिए परफेक्ट प्लेस हैं। यहां खाने पीने के अलावा कई ऐसी जगहें हैं, जहां बैठकर आप सुकून के पल बिता सकती हैं। चांदनी चौक, धरमपुरा हवेली यह रोमांटिक डेट के लिए परफेक्ट प्लेस हैं। यहां आपको रॉयल और रोमांस दोनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट का प्लान कर रही हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं।
इसे भी पढ़ें: Anger Management: अगर आता है बहुत ज्यादा गुस्सा तो इन 5 तरीकों से खुद को रखें शांत
यूनिक हो डेट प्लान
अगर आपको शाम में ढलते सूरज को देखना पसंद है तो शाम के वक्त पार्टनर के साथ बैठकर देखें। ढलते सूरज को देखना बहुत ही खूबसूरत पल होता है। ऐसे में दिल्ली की सर्दी में इसे देखना चाहती हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ सुंदर नर्सरी जा सकती हैं। यहां आपको अपनी सारी चिंताओं से दूर चिड़ियों की चहचाहट सुनने को मिलेगी। शाम के वक्त आप अपने पार्टनर की कंपनी को भरपूर एन्जॉय कर पाएंगी।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।