herzindagi
natural way to starch clothes at home

घर पर कपड़ों को स्‍टार्च करने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके

घर पर कपड़ों को स्‍टार्च करने के लिए इस आर्टिकल में बताए नेचुरल तरीकों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2022-02-10, 17:16 IST

आज, बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जो कपड़ों को स्टार्च करने के नेचुरल तरीकों का चयन कर रही हैं। ऐसा इसलिए बाजार में उपलब्ध प्रोडक्‍ट्स में कठोर केमिकल्‍स होते हैं जो धोने के बाद कपड़ों को खराब कर सकते हैं। साथ ही त्वचा के संपर्क में आने से आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

इसलिए आज हम आपको कुछ प्राकृतिक स्टार्च सामग्री के बारे में बता रहे हैं जिसमें हानिकारक सामग्री की मात्रा अधिक नहीं होती है। इसे घर पर आसानी से सस्‍ती चीजों की मदद से बनाया जा सकता है।

इन सामान्य घरेलू सामग्रियों से कपड़ों को प्राकृतिक तरीके से स्टार्च करने से आपके कपड़े लंबे समय तक टिके रहेंगे। क्‍या आप भी जानना चाहती हैं कि कपड़ों को नेचुरल तरीकों से कैसे स्टार्च किया जाए? तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

कॉर्नस्टार्च

corn strach for strach

कॉर्नस्टार्च न केवल कई व्यंजनों का एक प्रमुख तत्व है, बल्कि इसके कई घरेलू कामों में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। सबसे आसान उपायों में से एक कपड़ों को स्टार्च करना है। स्प्रे स्टार्च खरीदने या कपड़ों को हर हफ्ते क्लीनर को भेजने की बजाय, आप कॉर्नस्टार्च और पानी की मदद से घर पर स्‍टार्च बना सकती हैं। आप नॉर्मल कॉर्नस्टार्च मिश्रण का इस्‍तेमाल कपड़ों को आसानी से स्टार्च कर सकती हैं।

पहली विधि: नॉर्मल स्‍टार्च

  • इसे बनाने के लिए आपको कॉर्नस्टार्च, पानी और बाल्टी की जरूरत होती है।
  • बाल्टी में आधा कप कॉर्नस्टार्च को थोड़े से ठंडे पानी के साथ मिलाएं।
  • फिर इसमें उबलता हुआ पानी डालें और कपड़े को पानी में डुबो दें।
  • अब कपड़ों को हमेशा की तरह सूखाकर, प्रेस करें।

दूसरी विधि: कॉर्नस्टार्च स्‍प्रे

  • इस नेचुरल स्टार्च को बनाने के लिए कॉर्न स्टार्च (लगभग 15 मिली), ठंडे पानी और एक स्प्रे बोतल की जरूरत होती है।
  • सबसे पहले आपको पानी को 1 मिनट के लिए उबालना है।
  • जब पानी गर्म हो जाए तो स्प्रे बोतल में पानी में कॉर्न स्टार्च मिलाएं।
  • स्प्रे बोतल को हिलाकर सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
  • यह घर पर कपड़ों को स्टार्च करने के बेस्‍ट नेचुरल तरीकों में से एक है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:कुकिंग के अलावा इन 10 अमेज़िंग तरीकों से कर सकती हैं कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल

आलू

potato for strach clothes

आलू स्टार्च से बने होते हैं, जिन्हें निकाला जा सकता है और लिनेन के कपड़ों को कड़क बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस इतना करना है कि छिलके वाले आलू को गर्म पानी में उबाल लें। आलू में स्टार्च के दाने पानी को सोख लेते हैं और फट जाते हैं, जिससे स्टार्च पानी में चला जाता है। कपड़ों को स्टार्च करने का यह नेचुरल तरीका आपके कपड़ों को भी ताजा महसूस कराएगा।

विधि

  • घर का बना स्टार्च बनाने के लिए 3 से 4 आलू छीलें और स्लाइस करें
  • एक मीडियम साइज के पैन में 2 कप पानी डालें।
  • पानी में आलू के टुकड़े डाल दें।
  • पानी में उबाल आने दें, फिर आंच बंद करने से पहले इसे 1 से 2 मिनट तक उबलने दें।
  • स्टार्च को पानी में छोड़ने के लिए आलू को कुछ मिनट के लिए बैठने दें।
  • इस लिक्विड को एक बाउल में छान लें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
  • स्टार्च और फनल को एक स्प्रे बोतल में छान लें।
  • जिस कपड़े को आप स्‍टार्च करना चाहती हैं, उस पर बस लिक्विड स्प्रे करें, फिर इसे प्रेस करें।

इसे जरूर पढ़ें:घर पर कॉटन साड़ी में स्‍टार्च करने की आसान विधि जानें

चावल का पानी

rice water for corn strach

चावल के पानी का इस्‍तेमाल कपड़ों को स्टार्च करने का एक पारंपरिक तरीका है। चावल का पानी पके हुए चावल के पानी से कपड़ों को प्राकृतिक तरीके से स्टार्च करने से भी कपड़े की उम्र बढ़ जाती है।

पहली विधि

  • अपने चावल को प्रेशर कुक न करें।
  • चावल को उबाल कर पानी छान लें।
  • पानी के थोड़ा ठंडा होने का इंतजार करें।
  • ठंडा होने पर अपने कपड़ों को इस पानी में डुबोकर धूप में सुखा लें।
  • फिर कपड़ो को प्रेस कर लें।

इस तरह से इस्‍तेमाल से चावल बर्बाद हो सकते हैं। इसलिए बर्बादी से बचने के लिए, आप निम्नलिखित निर्देशों का इस्‍तेमाल करके चावल के पाउडर को पानी में घोल सकती हैं और अपने कपड़ों को इससे स्टार्च कर सकती हैं।

दूसरी विधि

  • घर पर स्टार्च बनाने के लिए चावल का पाउडर और ठंडा पानी मिलाएं।
  • इसके लिए 1 प्याले में आधा कप पानी डालें।
  • फिर इसमें 5 चम्मच चावल का पाउडर डालें।
  • एक गांठ मुक्त घोल मिलने तक जोर से फेंटें।
  • उबलते पानी में चावल का घोल डालें।
  • उसमें अपने कपड़े भिगोएं।
  • अतिरिक्त लिक्विड को बाहर निकाल दें और कपड़ों को पूरी तरह सूखने तक लटका दें।

आप भी घर पर कपड़ों को स्‍टार्च करने के लिए इन चीजों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।