herzindagi

कुकिंग के अलावा इन 10 अमेज़िंग तरीकों से कर सकती हैं कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल

कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल आमतौर पर आपके किचन में एक बहुमुखी सामग्री के रूप में किया जाता है। कभी आपके टेस्टी सूप में स्वाद जोड़ने तो कभी मंचूरियन की ग्रेवी थिक बनाने में कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं कई बार आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हम आपको कॉर्न स्टार्च के कुछ ऐसे इस्तेमाल के तरीके बताने जा रहे हैं जो आपने पहले नहीं सुने होंगे। जी हां घर की कुछ चीज़ों की सफाई से लेकर आपके पालतू जानवरों को ड्राई बाथ देने तक कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानें कॉर्न स्टार्च के इस्तेमाल के कुछ अमेजिंग तरीकों के बारे में।    

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 28 Sep 2021, 13:09 IST

ग्लॉसी नेल पेंट को मैट लुक दे सकता है

Create Image :

अगर आप अपने ग्लॉसी नेल पेंट से बोर हो गई हैं और इसे घर पर ही मैट लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आप कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। मैट नेल पॉलिश बनाने के लिए एक प्लेट पर नेल पॉलिश की कुछ बूंदें डालें और ऊपर से थोड़ी मात्रा में कॉर्नस्टार्च छिड़कें। धीरे-धीरे इसे मिक्स करें और फिर इसे पेंटब्रश से मिलाएं और इसे अपने नाखूनों पर लगाएं।

पालतू जानवरों को साफ़ करने के लिए

Create Image :

अगर आप अपने घर के पालतू जानवर जैसे पालतू कुत्ते को पानी से नहलाए बिना ही साफ़ करना चाहती हैं तो उसके ऊपर थोड़ा कॉर्न स्टार्च छिड़कें और ब्रश से साफ़ करें। इसlके इस्तेमाल से पालतू जानवर को कोई नुक्सान भी नहीं होता है और वो साफ़ हो जाता है। 

कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल इन उपर्युक्त तरीकों से आप अपने घर के कई कामों के लिए कर सकती हैं और घर की सफाई में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 

मजबूत रस्सी की गांठ खोल सकता है

Create Image :

कभी अगर आप किसी रस्सी की गांठ खोलने के लिए बहुत जुगत लगा चुके हैं और उसे नहीं खोल पा रहे हैं तो उसमें थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च छिड़कें। धीरे -धीरे रस्सी की गांठ ढीली करने की कोशिश करें और रस्सी खोलें। इसके इस्तेमाल से रस्सी मिनटों में खुल जाती है। 

चांदी को चमकाने में करें इस्तेमाल

Create Image :

अगर आपके चांदी के गहने काले पड़ रहे हैं तो इसके लिए कॉर्न स्टॉर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चांदी के गहनों को कॉर्न स्टार्च में थोड़ी देर के लिए रखें और इसे चमकाएं। चांदी के गहनों को साफ़ करने के लिए आप इसके घोल में चांदी के गहनों को 5 मिनट के लिए भिगोएं और 5 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से साफ़ कर लें। 

इसे जरूर पढ़ें:चांदी की चमक को बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

 

मार्बल से तेल के धब्बे साफ करे

Create Image :

अगर आपकी मार्बल की फर्श में तेल के धब्बे लगे हुए हैं और आसानी से साफ़ नहीं हो रहे हैं तो थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च तेल वाली जगह पर डालें और इसे कपड़े  से साफ़ करें। जब तक तेल के धब्बे साफ़ नहीं हो जाते हैं तब तक कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल करें। 

ड्राई शैम्पू की तरह

Create Image :

अगर आपको जल्बाजी में कहीं बाहर जाना है और आपके पास बालों को शैम्पू करने का समय नहीं है तो आप बालों में थोड़ा कॉर्न स्टॉर्च डालें और इसे कंघे से झाड़ें। ये बालों के लिए एक ड्राई शैम्पू की तरह काम करता है। चूंकि यह एक प्राकृतिक एजेंट है इसलिए बालों को किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं पहुंचाता है। 

कपड़ों को स्टार्च करने के लिए

Create Image :

कई बार कपड़ों को स्टार्च करने के लिए हमें किसी ऐसे एजेंट की आवश्यकता होती है जो कपड़ों को स्टार्च करने के साथ किसी तरह का नुकसान भी न पहुंचाए।  इसके लिए आप 4  चम्मच कॉर्न स्टार्च को आधी बाल्टी पानी में मिलाएं और घोल तैयार करें। तैयार घोल में सफ़ेद कपड़ों को धोने के बाद डालें और लगभग 5 मिनट के बाद कपड़ों को बाहर निकाल लें। ये कपड़ों के लिए स्टार्च का काम करता है और कपड़ों को नया बनाए रखने में मदद करता है। 

 

कैरम बोर्ड को ग्लॉसी बनाने में

Create Image :

अगर आपका कैरम बोर्ड को थोड़ा ग्लॉसी बनाना चाहती हैं तो उसमें थोड़ा कॉर्न स्टार्च डालें और इसे कपड़े से साफ़ कर दें। इससे कैरम बोर्ड ग्लॉसी हो जाता है और खेलने में आसानी होती है। 

कालीन साफ़ करने के लिए

Create Image :

गंदे कालीन को साफ़ करने के लिए आप कालीन में दाग वाली जगह पर थोड़ा कॉर्न स्टार्च डालें और इसे किसी ब्रश से साफ़ करें। ये कालीन से दाग हटाने के साथ गंदगी को अच्छी तरह साफ़ करने में भी मदद करता है। 

इसे जरूर पढ़ें:अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे

 

फर्नीचर से ग्रीस हटाने के लिए

Create Image :

अगर आपका लकड़ी का फर्नीचर तेल के धब्बों से गन्दा दिख रहा है तो इसमें थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च छिड़कें और इसकी सफाई करें। फर्नीचर से दाग या ग्रीस हटाने का ये एक आसान तरीका है।