herzindagi
image

10 Minute Carrot Juice Facial: सर्दियों में Skin हो गई है डल, गाजर के रस से 10 मिनट में करें फेशियल

सर्दियों में डल और बेजान त्वचा से पाना चाहते हैं इंस्टेंट ग्लो? जानें गाजर के जूस से 10 मिनट में घर पर फेशियल करने का आसान तरीका, इसके फायदे, सामग्री और सही स्टेप्स। नेचुरल विंटर स्किन ग्लो के लिए असरदार घरेलू उपाय।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 21:18 IST

सर्दियों के मौसम में चेहरे की रौनक कम हो गई है, तो ब्‍यूटी पार्लर जाकर महंगा फेशियल कराने की जगह घर पर ही गाजर के जूस से फेशियल करें। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि अलप्‍स ब्‍यूटी सैलून की फाउंडर एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर भारती तनेजा बता रही हैं। वह कहती हैं, " सर्दियों में ठंडी हवा के कारण त्‍वचा की चमक कम हो जाती है। कई लोगों की त्‍वचा डल हो जाती है। ऐसे में गाजर की जूस से आप पूरा फेशियल घर पर ही कर सकती हैं और इससे आपकी स्किन में केवल ग्‍लो ही नहीं बल्कि बाकी की समस्‍याएं भी कम हो जाती हैं। अच्‍छी बात यह है कि इस फेशियल को करने में आपको केवल 10 मिनट ही लगेंगे।"

डॉक्‍टर भारती हमें गाजर के जूस से फेशियल करने की सबसे आसान विधि बता रही हैं-

गाजर का जूस फेशियल Benefits for Skin (Carrot Juice Facial Benefits)

गाजर के जूस से फेशियल करने के लिए आपको बहुत ही कम सामग्री की जरूरत होगी। यह सारी सामग्रिया आपको घर की रसोई में ही मिल जाएंगी। चलिए हम आपको इस फेशियल में इस्‍तेमाल होने वाली अन्‍य सामग्रियों और सरल विधि के बारे में बताते हैं-

गाजर जूस फेशियल के लिए सामग्री (Carrot Juice Facial Ingredients)

  • 1 कटोरी गाजर का जूस
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी
  • 1 बड़ा चम्‍मच चंदन
  • 1 चुटकी कसूरी हल्‍दी
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

कैसे करें 10 मिनट का गाजर का जूस फेशियल (How to Do Carrot Juice Facial at home)

गाजर के जूस का फेशियल घर में आप केवल 3 स्‍टेप्‍स में कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक महनत करने की जरूरत नहीं होगी। चलिए हम आपको सरल स्‍टेप्‍स में बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही गाजर के जूस से फेशियल कर सकती हैं-

[GetPaidStock.com]-69415d7998a51

स्‍टेप-1: चेहर की टोनिंग करें

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गाजर का जूस
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

गाजर के जूस में गुलाब जल को मिक्‍स करें और एक कॉटन पैड की मदद से चेहरे की टोनिंग करें। इससे चेहरे के स्किन पोर्स ओपन हो जाएंगे और पोर्स में छुपी गंदगी बाहर आ जाएगी। इतना ही नहीं यह टोनर त्‍वचा में चमक लेकर आता है क्‍योंकि इसमें बीटा-कैरोटीन होता है।

स्‍टेप-2: चेहरे का स्‍क्रब करें

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गाजर का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी पाउडर

विधि

गाजर के रस में कॉफी पाउडर मिक्‍स करें और इससे चेहरे को डीप स्‍क्रब करें। 2 मिनट चेहरे को स्‍क्रब करें और फिर चेहरे को साफ कर लें। इस स्‍क्रब से त्‍वचा से डेड स्किन रिमूव होती है। कॉफी और गाजर दोनों में ही एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसलिए इस स्‍क्रब के इस्‍तेमाल से एजिंग स्‍पॉट्स और फाइन लाइंस कम होती हैं।

यह भी पढ़ें- फेशियल ब्लीच करने से पहले स्किन को कैसे करें तैयार, एक्सपर्ट से जानें टिप्स

स्‍टेप-3: फेस पैक लगाएं

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गाजर का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच चंदन पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 चुटकी हल्‍दी पाउडर

विधि

एक साफ बाउल लें और उसमें गाजर का रस, चंदन पाउडर, शहद और हल्‍दी पाउडर डालें । इसे मिक्‍स करें और गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करें। अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप चेहरे को पानी से वॉश करें और फिर अपनी स्किन टाइप के अनुसार चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगा लें। आपको बता दें कि यह फेस पैक कोलेजन से भरपूर होता है क्‍योंकि गाजर में विटामिन-ए पाया जाता है। इससे आपकी त्‍वचा को न केवल अनोखी चमक बल्कि यूथफुलनेस भी मिलती है।

winter skincare tips

कितनी बार करें गाजर जूस फेशियल

वैसे तो हर 15 दिन में एक बार फेशियल करना चाहिए। मगर गाजर के जूस का फेशियल आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर चमक बनी हरेगी।

नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्‍स्‍पर्ट से सलाह लेनी चाहिए इसके बाद ही गाजर के जूस का फेशियल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें चेहरे पर मक्खन लगाने का सही तरीका, हर कोई पूछेगा सॉफ्ट स्किन का राज

ऊपर बताया गया फेशियल आपके लिए तब फायदेमंद हो सकता है, जब आप एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए टाइम गैम में इसे करती रहें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेाख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।