sardiyon me bina dhoop ke kapde kaise sukhye

सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने में हो रही है दिक्कत, अपनाएं ये 5 जुगाड़; धूप की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

Winter Hacks: सर्दियों में कपड़े को सुखाना मुश्किल का काम होता है। यह दिक्कत उस दौराना ज्यादा बढ़ जाती है, जब कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है। इस समस्या से बचने और कपड़ों को सुखाना के लिए आप घरेलू तरीके अपना सकती हैं। नीचे पढ़ें-
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 18:46 IST

How to Dry Clothes Without Sunlight in Winter: सर्दियों का मौसम में ठंडी हवाएं और कोहरा का असर देखने को मिलता है, जिसमें सबसे बड़ी चुनौती होती है कपड़ों को सुखाना। ठंड में अक्सर सूरज की लुका-छिपी और हवा में नमी की वजह से कपड़े दो-तीन दिनों तक भी नहीं सूखते हैं। इसके कारण उसमें से एक अजीब सी सीलन भरी बदबू आने लगती है। गीले कपड़े न केवल पहनने में असुविधाजनक होते हैं, बल्कि स्किन में इंफेक्शन का कारण भी बन सकते हैं।

अक्सर लोग सोचते हैं कि बिना तेज धूप के कपड़े सुखाना नामुमकिन है, लेकिन आप कुछ स्मार्ट घरेलू तरीके और जुगाड़ अपनाकर बिना धूप के भी कपड़ों को जल्दी और फ्रेश सुखा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको ऐसे ही 5 कारगर उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

वॉशिंग मशीन का एक्स्ट्रा स्पिन मोड करें ऑन

how to dry clothes without sunlight in winter

अगर आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं, तो कपड़े धोने के बाद उन्हें एक के बजाय दो बार सिर्फ स्पिन मोड पर चला दें। सर्दियों में एक बार स्पिन करना काफी नहीं होता। जब आप दोबारा स्पिन चक्र चलाते हैं, तो कपड़ों से बचा हुआ पानी भी निकल जाता है। इससे कपड़े लगभग 70-80 प्रतिशत बिना धूप के ही ड्राई हो जाते हैं। इसके बाद इन्हें खुली जगह (जहां ओस नहीं गिरती है) पर डाल दें।

इसे भी पढ़ें- Musty Laundry Hacks: धुले कपड़ों में भी आती है सीलन वाली बदबू? तुरंत चेक करें वॉशिंग मशीन का ये एक हिस्सा, 5 मिनट में दूर होगी समस्या

तौलिये का तरीका अपनाएं

How to dry wet clothes during winter

छोटे कपड़े जैसे बनियान, टी-शर्ट या रुमाल को जल्दी सुखाने के लिए तौलिया वाला तरीका अपना सकती हैं। इसके लिए  एक बड़ा और सूखा सूती तौलिया लें। इसके बाद गीले कपड़े को उसके बीच में फैलाकर रख दें। अब तौलिये को कपड़े समेत कसकर रोल करें। इसके बाद रोल को दबाएं। इससे तौलिया कपड़े की सारी अतिरिक्त नमी सोख लेगा और कपड़े को सुखाने का समय आधा रह जाएगा।

हेयर ड्रायर और प्रेस का करें इस्तेमाल

अगर आपको कोई कपड़ा तुरंत पहनना है और वह हल्का गीला है, तो हेयर ड्रायर एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए कपड़े के गीले हिस्सों पर कुछ देर गर्म हवा मारें। इसके अलावा, आप कपड़ों पर गर्म प्रेस भी कर सकते हैं। प्रेस की हीट से नमी खत्म हो जाएगी। हालांकि ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा गीले कपड़े पर प्रेस न करें, पहले उसे पंखे में थोड़ा सुखा लें, फिर प्रेस का उपयोग करें।

इंडोर हैंगर और पंखे की सही जगह

winter me kapde kaise sukhye

धूप न होने पर कपड़ों को घर के अंदर सुखाते समय उन्हें एक-दूसरे से सटाकर न टांगें। ध्यान रखें कि कपड़ों के बीच पर्याप्त जगह रखें। इसके लिए खुली जगह या आंगन में स्टैंड को पंखे के ठीक नीचे रखें और पंखे को फुल स्पीड पर चलाएं। अगर कमरे में वेंटिलेशन कम है, तो आप एग्जॉस्ट फैन की मदद लें। 

हीटर या ब्लोअर का करें इस्तेमल

सर्दियों में हम कमरे गर्म रखने के लिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल तो करते ही हैं। आप कपड़े सुखाने वाले स्टैंड को हीटर से सुरक्षित दूरी पर रख सकते हैं। हीटर की गर्म हवा से कमरे की नमी कम होती है और कपड़े बहुत जल्दी सूख जाते हैं। ध्यान रहे कि कपड़ों को सीधे हीटर के ऊपर न डालें, इससे आग लगने का खतरा हो सकता है; स्टैंड को बस हीटर के पास वाली गर्मी के दायरे में रखें।

इसे भी पढ़ें-  सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने की टेंशन खत्म, जानें ये 5 हैक्स जो बिना धूप के भी कपड़ों को जल्दी सुखा देंगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik, herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।