आपकी शादी में कई बार अड़चनें आती हैं और इसका कारण पता कर पाना मुश्किल होता है। दरअसल शादी में समस्याएं किसी ग्रह नक्षत्र के कमजोर होने की वजह से भी आ सकती हैं। महाशिवरात्रि का पर्व ऐसा समय होता है जो आपकी समस्त बाधाओं को दूर करके मनोकामनाओं को पूर्ति करता है।
यदि आप भी उनमें से हैं जिनकी शादी में कोई देरी या बाधाएं आ रही हैं, तो साल 2024 में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कुछ विशेष उपायों का पालन करके आप जीवन की हर एक बाधा को दूर कर सकती हैं। इस दिन शिव जी का पूजन विशेष रूप से फलदायी माना जाता है और विधि-विधान से पूजन करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है और सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश पूर्ण हो सकती है।
अगर आप भी जीवन की बाधाओं से परेशान हैं और शादी में आ रही परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके उपायों के बारे में।
अगर आपकी शादी में देरी हो रही है या बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो आपको शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक जरूर करना चाहिए। रुद्राभिषेक करने से आपकी समस्त बाधाएं दूर हो सकती हैं और आपको कई पापों से मुक्ति मिल सकती है।
अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो आप घर के सभी लोगों के साथ मिलकर रुद्राभिषेक करना चाहिए और भगवान शिव से सुयोग्य जीवनसाथी की कामना करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो जल्द ही मनोकामनाओं को पूर्ति होती है और आपको अच्छे जीवनसाथी मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में जरूर करें ये काम, मिल सकता है शुभ फल
ऐसा माना जाता है कि माता गौरी आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं। खासतौर पर अगर आपके जीवन में कुछ ऐसी समस्याएं आ रही हैं जो आपके विवाह से संबंधित हैं तो आपको माता गौरी की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए।
अगर आपकी शादी में किसी भी वजह से देरी हो रही है और आपको इसका कारण भी नहीं पता चल पा रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन आप माता गौरी को लाल चुनरी चढ़ाएं और उनका सच्चे मन से पूजन करें।
आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ति होगी और जल्द ही जीवनसाथी की तलाश पूर्ण होगी। यदि आप विवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आप शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ माता गौरी का पूजन जरूर करें और उन्हें श्रृंगार का सामान जरूर चढ़ाएं।
ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए यदि आपके वैवाहिक जीवन में यदि कोई समस्याएं आ रही हैं या फिर शादी में कोई अड़चन आ रही है तो आपको इस दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए।
विशेष रूप से आप यदि इस दिन 'ओम गौरी शंकराय नमः:' मंत्र का जाप 108 बार करती हैं तो आपको जल्द ही सुयोग्य जीवनसाथी मिल सकता है। इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना भी आपके लिए फलदायी हो सकता है।
यदि आप अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कराना चाहते हैं तो आपको महाशिवरात्रि के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए।
भगवान शिव का पूजन करना चाहिए। विशेष रूप से यदि आपकी शादी में बाधाएं आ रही हैं तो आपको इस दिन पानी में शहद और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए, इससे आपके जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
महाशिवरात्रि के दिन आपको भोलेनाथ की पूजा विधिविधान के साथ करने की सलाह दी जाती है। यदि आप किसी वजह से मंदिर नहीं जा सकतीहैं तो घर में ही शिव जी का पूजन करना आपके लिए शुभ होगा। इस दिन माता गौरी के साथ शिव जी का पूजन करने की सलाह दी जाती है।
अगर आपके विवाह में देरी हो रही है तो महाशिवरात्रि के दिन आप एक बेलपत्र लें और उसे शिवलिंग के उस स्थान पर रखें जहां अशोक सुन्दरी विराजमान होती हैं। इसके बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें और बेल पत्र को उसी स्थान पर रखा रहने दें। कोशिश करें कि आप शिवलिंग का जलाभिषेक भी करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और शादी में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Mahashivratri 2024: गले में रुद्राक्ष की माला, जटा में गंगा की धारा.. जानें क्या है भगवान शिव के 10 प्रतीकों का महत्व
शादी में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए आप माता गौरी के मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगाएं और वही तिलक अपने माथे पर भी लगाएं। यदि आप इस उपाय को आजमाएं हैं तो जल्द ही सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश पूर्ण हो सकती है। शिवलिंग में अशोक सुंदरी के स्थान को विवाह जैसे शुभ कार्यों से जोड़ा जाता है, इसी वजह से उसी स्थान पर महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र चढ़ाने की सलाह दी जाती है।
जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए आपको महाशिवरात्रि के दिन उपवास रखना चाहिए। अगर आप जीवनसाथी की तलाश में हैं तो इस दिन उपवास रखने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो सकती है। आप इस दिन उपवास में फलाहार का सेवन कर सकती हैं, लेकिन अनाज या नमक नहीं खाना चाहिए। मान्यता है कि उपवास करने से जल्द ही अच्छा जीवनसाथी मिल सकता है।
यदि आप महाशिवरात्रि के दिन यहां बताए उपायों को आजमाएं तो आपके जीवन की समस्त मनोकामनाओं को पूर्ति हो सकती है और जीवन में समस्याओं का निवारण मिल सकता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।