(Mahashivratri 2024 do these important things during brahma muhurta) हिंदू धर्म में हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। वहीं इस साल दिनांक 08 मार्च को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने और व्रत रखने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए हर साल भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा मुख्य रूप से की जाती है।
अब ऐसे में अगर आप महाशिवरात्रि के दिन व्रत रख रहे हैं, तो ब्रह्म मुहूर्त में कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करना बेहद जरूरी माना जाता है। इससे व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन अपनी राशि अनुसार करें इस चीज से अभिषेक, मिलेगा मनचाहा वरदान
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का ध्यान करें और इस दौरान कुछ ऐसे मंत्र हैं, जिनका जाप करने से लाभ हो सकता है।
महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में भगवान शिव के 108 नाम का जाप करें।
इसे जरूर पढ़ें - Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन इस समय करें रूद्राभिषेक, मिलेगा शिव-गौरी का आशीर्वाद
महाशिवरात्रि के दिन महामृत्यंजय मंत्र का जाप करें।
महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने से अगर किसी जातक के विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो उससे छुटकारा मिल सकता है। ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन महादेव की पूजा करने से संपूर्ण सुखों की प्राप्ति हो सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।