किसी भी रिश्ते में ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण है। कहते हैं कि कपल्स के बीच कुछ भी नहीं छिपा होना चाहिए। लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है। अमूमन कपल्स एक-दूसरे से कुछ बातें जरूर छिपाते हैं। भले ही वह छोटी ही क्यों ना हो, लेकिन किसी भी व्यक्ति के लिए यह संभव नहीं है कि वह हर बात अपने पार्टनर से शेयर करें। ऐसे में अगर सामने वाले व्यक्ति को यह पता चलता है कि उनका पार्टनर उनसे कुछ छिपा रहा है तो इससे उन्हें काफी बुरा लगता है। साथ ही वह उनके मन में कई तरह के नेगेटिव ख्याल भी आने लगते हैं।
कई बार महिलाएं अपने पार्टनर को फोर्स भी करती हैं कि वह उन्हें वह बात बताए और जब पार्टनर उन्हें मना करता है तो इससे वह मन ही मन समझती हैं कि शायद उनका पार्टनर उन्हें धोखा दे रहा है। इससे उनके रिश्ते में खटास आने लगती है।
इसे जरूर पढ़ें-खुद को खोए बिना भी आप बन सकती हैं एक अच्छी पार्टनर, जानिए कैसे
यकीनन यह स्थिति दोनों ही पार्टनर के लिए काफी मुश्किल होती है। लेकिन अगर आप समझदारी का परिचय दें तो इस स्थिति को बेहद आसानी से हैंडल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस स्थिति में आप क्या करें-
खुद ना लगाएं अनुमान
रिश्ते में परेशानी की सबसे अहम् वजह होती है कि महिलाएं पार्टनर के कुछ छिपाने पर खुद ही सब कुछ assume करने लगती हैं। कई बार वह समझती हैं कि उन्हें धोखा दे रहा है या फिर अब वह उनसे प्यार नहीं करता। इस तरह का अनुमान उनके रिश्ते में परेशानी खड़ी करता है।
इसलिए कभी भी खुद से कुछ भी अनुमान ना लगाएं। किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले आपके पास पुख्ता सबूत होने चाहिए। सिर्फ अपने अनुमान के आधार पर ही पार्टनर पर कोई दोष ना लगाएं।
करें बात
अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है तो इस स्थिति में उस पर गुस्सा होने या मुंह बनाने की जगह बेहतर होगा कि आप साफ-साफ उससे बात करें। इस दौरान आप धैर्य बरतें और अपने पार्टनर पर बिल्कुल भी अतिरिक्त दबाव ना बनाएं। आप उससे बताएं कि आपको क्या लग रहा है।
साथ ही आप उसे यह विश्वास दिलाएं कि वह बेझिझक होकर अपनी परेशानी आपसे शेयर कर सकता है। हो सकता है कि आपके प्यार से बात करने पर वह अपना दिल खोलकर आपके सामने रख दें।
दें समय
कई बार सामने वाला व्यक्ति अपनी परेशानी अपने पार्टनर को बताकर उसे भी परेशान नहीं करना चाहता या फिर उसे लगता है कि वह परेशानी केवल कुछ समय की है और कुछ वक्त में वह खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगी तो अपने पार्टनर को परेशान क्यों करना। ऐसे में वह अपनी समस्या अपने पार्टनर से शेयर करने में कतराता है।
इसे जरूर पढ़ें-हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए कंपैटिबिलिटी अच्छी होना जरूरी, जानें रिलेशनशिप कोच की राय
इस स्थिति में सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पार्टनर को कुछ वक्त दें। आप उससे जोर-जबरदस्ती ना करें कि वह आपको अपनी बात बताए। हो सकता है कि कुछ समय बाद आपको उस बात का खुद-ब-खुद पता चल जाए या फिर वह सामने से आकर आपको बता दे। इसलिए अगर आपका पार्टनर आपको कोई बात नहीं बता रहा है तो आप उसे कुछ वक्त जरूर दें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों