-1761827988257.webp)
पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही मजबूत होता है, लेकिन यदि दोनों में से कोई एक अपनी गलती को बार-बार ना मानें तो इसके कारण यह रिश्ता कमजोर हो सकता है। जब आपका पार्टनर अपनी गलतियों को नहीं मानता है और वह हमेशा खुद को सही साबित करने की कोशिश करता है तो इससे न केवल रिश्तों में तनाव पैदा हो जाता है बल्कि निराशा और भावनात्मक दूरियां भी पैदा हो जाती हैं। ऐसे में मन में इगो उत्पन्न होने लगती है और रिश्ता कमजोर होने लगता है। बता दें कि यह आदत आपको परेशान करने के लिए नहीं बल्कि खुद को बचाने के लिए होती है। ऐसे में इस आदत को ठीक करने के लिए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि आपका पार्टनर खुद को सही समझे और अपनी गलतियों को ना माने तो इस आदत को कैसे ठीक किया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...
प्यार बढ़ाने के लिए अगर आप उनसे सीधे तौर पर कहेंगी कि तुम्हारी गलती है तो इससे हो सकता है कि वह साफ मना कर दें। ऐसे में आप उनकी गलती बताते वक्त मैं यानी आई स्टेटमेंट का भी इस्तेमाल करें।
-1761828696377.jpg)
उदाहरण- आप उनसे यह ना कहें कि तुम हमेशा गलतियां करते हो, आप उनसे ऐसा बोलें कि जब भी मैं देखती हूं तो कुछ ना कुछ गलतियां नजर आती हैं, जिससे मुझे दुख होता है। ऐसा कहने से आपके पार्टनर को उसकी गलती का एहसास होगा और उसे ऐसा भी महसूस नहीं होगा कि आप उस पर इल्जाम लगा रहे हैं।
जब बहस बेहद गर्म हो जाती है तो उस दौरान यदि किसी की गलती गिनवाई जाए तो वह उसे मानने से मना कर देता है। ऐसे में सबसे पहले आप सिचुएशन को ठंडा करें और सही समय और शांत वातावरण में अपनी बात को रखें। ऐसा करने से पार्टनर भी आपकी बातों को अच्छे से सुनेगा बल्कि गलती भी मानेगा।
इसे भी पढ़ें - Fake ENO से बचें...दिल्ली में बड़ी खेप पकड़ी गई, एक झटके में पहचानें असली और नकली ईनो में अंतर
आप उनकी भावनाओं को भी समझें। आप उनसे कहें कि मैं समझ सकती हूं कि तुम निराश हो ऐसा करने से उन्हें लगता है कि आप उनकी बात को सुन रही हैं और समझ भी रही हैं।
आप उनसे कभी भी जीतने पर ध्यान ना दें बल्कि उन्हें समझाने की कोशिश करें। आपका रिश्ता कोई प्रतियोगिता नहीं है। ऐसे में आप उन्हें यह समझाएं कि आप एक टीम हैं और आप उनसे कभी भी जीतने के लिए बात नहीं कर रही हैं।
-1761828675771.jpg)
कभी-कभी अपनी छोटी-मोटी गलतियां मानकर उनके सामने उदाहरण सेट करना होगा। हां, मैं जानती हूं कि मुझे भी गलती हो गई है, ऐसा कहने से सामने वाला व्यक्ति भी अपनी गलतियों को मान लेता है।
इसे भी पढ़ें -बात-बात पर इमोशनल ड्रामा? पार्टनर की इस आदत से कैसे निपटें, जो रिश्ते को दे रही है तनाव
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।