प्यार की शुरुआत बहुत हसीन होती है। दिन-रात ऐसे गुजर जाते हैं जैसे बस चंद लम्हें हों। जिंदगी खुशगवार लगने लगती है और हर छोटी से छोटी चीज में आप एंजॉय करती हैं। लेकिन रिलेशनशिप में कुछ वक्त गुजर जाने के बाद अगर पार्टनर एक दूसरे को खुश रखने का प्रयास ना करें तो लाइफ बोरिंग और रूटीन होने लगती है। ऐसे ही समय में अपनी जिंदगी में रंग भरने के लिए पार्टनर्स किसी दूसरे साथी की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। अगर आपका पार्टनर पिछले कुछ वक्त से थोड़ा बदला-बदला सा नजर आ रहा है और उससे आपकी दूरियां भी बढ़ रही हैं तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। इन इशारों से आप समझ सकती हैं आपका साथी कहीं किसी और पर फिदा तो नहीं-
मूड अचानक रहने लगे अच्छा
अगर आपका साथी एक-दो महीने पहले तक आपसे छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता था और अब वह बिल्कुल कूल रहने लगा है और उसे आपके व्यवहार से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा तो आपको उसके बिहेवियर पर संजीदगी से ध्यान देने की जरूरत है। अगर आपका साथी कहीं और इन्वॉल्व है तो जाहिर है कि उसे आपके बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं होगी। ऐसे में आपके रोजमर्रा के व्यवहार पर वह बिल्कुल नॉर्मल तरीके से ही रिएक्ट करेगा। इसके उलट अगर आपका साथी पूरी तरह से घर में फोकस्ड है तो मुमकिन है कि उसे घर की कोई चीज अखर जाए या वह आपके किसी व्यवहार पर रिएक्ट करने लगे।
छिपकर करे काम
जब भी कोई काम छिपाकर किया जाता है तो इसमें एक अजीब किस्म की असहजता आ जाती है। अगर आपका साथी आपसे चोरी-छिपे किसी और को समय दे रहा है तो उसके व्यवहार में भी आपको बदलाव नजर आएगा। वह आपसे दूरी बनाकर रखेगा और आपके पास आने पर अचानक बहुत सावधान हो जाएगा। अपने साथी के व्यवहार पर बारीकी से गौर फरमाकर आप पता लगा सकती हैं कि दाल में कहीं कुछ काला तो नहीं है।
बढ़ जाए स्लिम ट्रिम दिखने की चाहत
बहुत से पुरुष आरामतलबी वाली जीवनशैली में रहना पसंद करते हैं। उन्हें कितनी ही बार समझाए जाए कि उनके लिए वेट लॉस या अन्य हेल्दी आदतें अपनाना कितना जरूरी है, लेकिन वे अमल में नहीं लाते। मुमकिन है कि आपका साथी भी ऐसे ही लोगों में शुमार है और उसने आपकी कही बात पर एक बार पर भी गौर नहीं किया हो, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपने लुक्स पर विशेष ध्यान देने लगा हो तो आपको इस बारे में एलर्ट होने की जरूरत है। अगर आपका साथी स्लिम-ट्रिम और हेल्दी रहने को लेकर पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा फोकस करने लगे और वीकेंड्स में विशेष रूप से नदारद रहे तो आपको उसकी एक्टिविटी पर थोड़ी नजर रखने की जरूरत है।
Read more : हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए कंपैटिबिलिटी अच्छी होना जरूरी, जानें रिलेशनशिप कोच की राय
स्मार्टफोन पर बीते दिन-रात
अगर आपका साथी किसी को चाहता है तो मुमकिन है कि वह उससे चैट करता हो या फिर उससे फोन पर बातें भी करता हो। अगर आपका साथी अपने फोन के छू लेने पर आप पर भड़कने लगे या फिर रात-रातभर फोन पर व्यस्त रहे और उसके चेहरे पर मुस्कुराहट या शरारत के भाव नजर आते रहे तो इस पर भी आपको ध्यान देने की जरूरत है।
साथी की गतिविधियों से आप समय रहते अपने लिए सही निर्णय ले सकती हैं। मुमकिन है कि आपके सूझबूझ भरे व्यवहार से आपके साथी को अपनी गलती का अहसास हो जाए। वहीं दूसरी तरफ अगर आपका साथी सचमुछ किसी और के साथ सीरियस हो जाए और आपसे अलग होने के बारे में सोचने लगे तो आप खुद को जल्द से जल्द नई स्थितियों को स्वीकार करने और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार करने की ओर कदम बढ़ा सकेंगी।
ढेर सारी शॉपिंग
अगर आपका साथी हालिया समय में शॉपिंग में बहुत ज्यादा दिलचस्पी लेने लगा हो तो भी आपको एलर्ट हो जाना चाहिए विशेष रूप से तब जब वह सिर्फ अपने लिए शॉपिंग कर रहा हो। अक्सर ऐसा होता है कि दूसरी महिलाओं की तरफ आकर्षित होने पर पुरुष अपने लुक्स के साथ-साथ ड्रेसिंग को इंप्रेसिव बनाने पर गौर फरमाते हैं और इसमें अगर उनका बजट कुछ हजार रुपये बढ़ भी जाए तो उन्हें इसकी टेंशन नहीं होती।
रिलेशनशिप कोच पंकज दीक्षित बताते हैं, 'अगर महिलाओं को ऐसा लगता है कि उनके पति किसी और के प्रति आकर्षित हो रहे हैं तो उन्हें इस बारे में जरूरत से ज्यादा पैरानॉएड नहीं होना चाहिए। कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपना खास खयाल रखते हैं, वे फिटनेस या शॉपिंग आदि में ज्यादा दिलचस्पी ले सकते हैं, लेकिन अगर किसी वजह से उनमें अचानक बड़ा बदलाव आता है, जैसे कि वे प्राइवेसी मेंटेन करने लगे हैं तो आपको सावधान होना चाहिए। लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि आप वहम से बचें। आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि यह रेगुलर पैटर्न है कि नहीं या इसके पीछे कोई तर्कसंगत वजह है। किसी और के प्रति आकर्षण होने पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट करते हैं। कुछ लोग अपने पार्टनर से डीटैच हो जाते हैं, वहीं कुछ गिल्ट फीलिंग आने से अचानक बहुत ज्यादा प्यार जताने लगते हैं, ताकि वे उसे कंपनसेट कर सकें।
सोच समझकर आगे बढ़ाएं कदम
पंकज दीक्षित बताते हैं, 'अगर आपके पार्टनर में परमानेंट चेंज आ रहा है, तो इस बारे में आप अपने पार्टनर से बात करने के बारे में सोच सकती हैं। यहां भी आपकी रिलेशन पर निर्भर करता है कि आप सीधे तौर पर उनसे इस बारे में बात कर सकती हैं या नहीं। अच्छा ये होगा कि जासूसी करने के बजाय आप सीधे तौर पर बात करें। पति के बदले हुए व्यवहार की दूसरी वजहें भी हो सकती हैं। हो सकता है कि उन्हें कोई प्रॉब्लम हो। अगर किसी के साथ अफेयर भी है, तो जानकारी का पहला सोर्स आपका पार्टनर ही होना चाहिए। मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए आपको हिंट मिल सकते हैं।अगर आपके पार्टनर बहुत स्मार्ट हैं तो शायद यह भी आपके लिए संभव ना हो। ऐसे में आप दूसरे तरीकों से अपने पति के व्यवहार के बारे में पता कर सकती हैं। लेकिन इसमें आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने पति के बारे में जब आप आस-पड़ोस या उनके ऑफिस वालों से चर्चा करें तो सीधे तौर पर उनके बारे में नहीं पूछें, क्योंकि इससे आपके और आपके पति के बारे में गॉसिप बन सकती है या फिर पति पर शक करने को लेकर आपकी इमेज भी खराब हो सकती है। यह काम बहुत छिपे हुए तरीके से करें। साथ ही यह पॉसिबिलिटी ओपन रखें कि आपके पार्टनर के बदले हुए व्यवहार की दूसरी वजह हो सकती है। आप संजीदगी से इस बारे में अपने पति से सीधे तौर पर बात भी कर सकती हैं। यह भी संभव है कि नॉन सीरियस अफेयर हो। आप चर्चा कर सकती हैं कि यह आप दोनों के लिए अच्छा नहीं है। आप जो भी करें, उसमें धीरे-धीरे आगे बढ़ें, किसी तरह की हड़बड़ी ना दिखाएं।'