कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी से मिलती हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपसे काफी कुछ कहना चाहता है, लेकिन कई बार घबराहट या हिचकिचाहट में वह अपनी बात नहीं कह पाता। जिसके कारण कम्युनिकेशन प्रभावी नहीं हो पाता। यह समस्या प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक में देखने को मिलती है। कई बार सामने वाला व्यक्ति चाहता है कि आप उसके मन की बात खुद ही समझ लें तो कभी वह अपने स्वभाव के कारण पूरी तरह ओपन अप नहीं हो पाता। ऐसे में उसकी बॉडी लैंग्वेज आपको उसके मन की बात समझने में काफी हद तक मदद मिलती है। हम सभी की बॉडी लैंग्वेज बिना कुछ कहे भी काफी कुछ कह जाती है और अगर आपको दूसरों की बॉडी लैंग्वेज को पढ़ना आता है तो आपके लिए काफी चीजें आसान हो जाती हैं। इतना ही नहीं, आप पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में सफलता प्राप्त कर सकती हैं, क्योंकि आप सामने वाले व्यक्ति को अधिक बेहतर तरीके से समझ सकती हैं। किसी की बॉडी लैंग्वेज को पढ़ना एक आर्ट है, जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं-
जब कोई व्यक्ति लंबा और सीधा खड़ा होता है तो इसका अर्थ है कि वह आत्मविश्वास से भरपूर हैं। इस तरह का बॉडी पॉश्चर उनके कॉन्फिडेंस को दर्शाता है। जबकि यदि कोई व्यक्ति हल्का झुक कर खड़ा है तो यह दर्शाता है कि वे घबराए हुए हैं और अंडरकॉन्फिडेंट हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में अच्छी हो बॉडी लैंग्वेज तो सहकर्मियों के साथ अच्छे रहेंगे रिश्ते
अगर कोई व्यक्ति अपने हाथों को क्रॉस किए हुए है तो इसका अर्थ यह है कि उस व्यक्ति का माइंड ओपन अप नहीं है और वह नए अप्रोच और नए लोगों के साथ बातचीत के लिए खुला नहीं है। ऐसे लोग जल्द किसी से नहीं घुलते-मिलते।
बातचीत के दौरान सामने वाले व्यक्ति का सिर हिलाना भी काफी कुछ कहता है। मसलन, अगर वह आपके बोलने की रिदम के आधार पर धीरे-धीरे सिर हिलाता है तो इसका अर्थ है कि वह आपकी बातों को गहराई से समझने की कोशिश कर रहा है और वह आपकी बातों से सहमत है। वहीं अगर कोई व्यक्ति बातचीत के दौरान जल्दी-जल्दी सिर हिलाता है तो इसका अर्थ है कि सामने वाला व्यक्ति बातों से थक गया है, हालांकि वह आपको इसे शो नहीं कर रहा। वह बातचीत को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है।
यह विडियो भी देखें
अगर बातचीत के दौरान सामने वाला व्यक्ति आपसे आई कॉन्टैक्ट बनाए हुए है तो यह दर्शाता है कि सामने वाला व्यक्ति काफी कॉन्फिडेंट है और वह आपसे बातचीत करने में रूचि रखता है। आई कॉन्टैक्ट एक व्यक्ति तभी बनाता है, जब वह उस बातचीत में आनंद ले रहा होता है।
इसे जरूर पढ़ें: सामान इधर-उधर रख देता है पार्टनर तो गुस्सा करने की जगह अपनाएं यह टिप्स
वैसे तो बातचीत के दौरान हमेशा ही एक मुस्कान बनाए रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन अधिकतर मुस्कान एक फार्मेलिटी ही होती है। ऐसे में किसी के लिए यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है कि वह स्माइल रियल है या फिर महज एक फार्मेलिटी। हालांकि असली मुस्कान को पहचानने के लिए आप एक ट्रिक की मदद ले सकती हैं। मसलन, जब लोग फार्मेलिटी करते हैं तो उनके चेहरे पर सिर्फ एक हल्की सी स्माइल होती है। वहीं, अगर उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों तक पहुँचती है, अर्थात् अगर उनकी आँखों के कोने में उनकी त्वचा सिकुड़ती है तो इसका अर्थ है कि वह उनकी सच्ची मुस्कान है और आप उनके साथ वास्तव में एक अच्छा समय बिता रही हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।