herzindagi
image

इन आसान तरीकों से घर पर करें बॉडी पॉलिशिंग, बढ़ेगी खूबसूरती

अगर आप भी अपनी बॉडी पर जमी टैनिंग की वजह से परेशान रहती हैं, तो अब आप कम खर्च में घर पर रहकर आसानी से बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 15:50 IST

अपनी बॉडी से टैनिंग हटाने के लिए महिलाएं कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं तो ऐसी हैं, जो हर महीने बॉडी पॉलिशिंग की मदद से अपनी बॉडी से टैनिंग को कम करती हैं। यही नहीं शरीर से टैनिंग कम करने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर में जाकर बॉडी पॉलिशिंग भी करवाती हैं, जिससे उनकी जेब पर असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप कम खर्च में घर पर रहकर बॉडी पॉलिशिंग करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप घर पर रहकर कम कीमत में आसानी से बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं।

घर पर बॉडी पॉलिशिंग करने का तरीका -

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि शरीर पर जमी टैनिंग खूबसूरती को कम कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी हर महीने पार्लर में जाकर बॉडी पॉलिशिंग करवाती हैं, तो अब आप कम खर्च में पार्लर जैसा बॉडी पॉलिशिंग घर बैठे कर सकती हैं। घर पर रहकर बॉडी पॉलिशिंग करना बहुत आसान है। आप बॉडी पॉल्यूशन के लिए कुछ खास तरीके आजमा सकती हैं। बॉडी पॉलिशिंग के लिए सबसे पहले आपको एक खास पेस्ट तैयार करना होगा। पेस्ट बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -   

2 - 2025-10-29T151950.507

पेस्ट तैयार करने के लिए कुछ जरूरी सामग्री -

बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट बनाने का तरीका -

  • आप घर पर रहकर आसानी से बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट बना सकती हैं, इसके लिए सबसे पहले एक साफ कटोरी में कॉफी पाउडर निकाल लें।
  • अब इस पाउडर में 2 बड़े चम्मच दही और थोड़ा शहद भी मिक्स कर दें।
  • इन सभी को मिक्स करने के बाद आप थोड़ी चीनी और कुछ बून्द नारियल के तेल की मिक्स कर दें।
  • आप चाहें तो इस पेस्ट में गुलाब जल भी मिक्स कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन स्मूथ रहेगी।   

    1 - 2025-10-29T154202.827

बॉडी पॉलिशिंग करने का सही तरीका -

आप घर पर रहकर आसानी से बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं। बॉडी पॉलिशिंग करने के लिए सबसे पहले आप अपने पैरों पर इस खास पेस्ट को लगाएं और इससे पैरों कि मसाज करें। हलके हाथों से मसाज कर आप अपने पैरों की टैनिंग को कम कर सकती हैं। इसके बाद आप अपने हाथों की बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं। पैर और हाथ के बाद आप बैक पर किसी की मदद लेकर इस पेस्ट से मसाज करवा सकती हैं। इसके बाद आप गर्दन और चेहरे पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा कर आप कम खर्च में घर पर आसानी से बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं।  

इसे भी पढ़ें:  मलाई और हल्दी से बने इस देसी फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं नेचुरल ग्लो, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ 

Image Credit : Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।