पुराने पिक्चर फ्रेम का घर में कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

अगर आपके पास घर में पुराना पिक्चर फ्रेम है तो आप उसे एक नहीं, बल्कि कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

old picture frames main

अमूमन घर में तस्वीरों को डिस्पले करने के लिए पिक्चर फ्रेम का सहारा लिया जाता है। यह पिक्चर फ्रेम घर में एक खूबसूरती एड करते हैं, लेकिन जब वही पिक्चर फ्रेम पुराना हो जाता है तो ऐसे में उसे यूज करने का मन नहीं करता। कई बार तो महिलाएं पुराने पिक्चर फ्रेम को बेकार समझकर बाहर फेंक देती हैं। लेकिन वास्तव में यह पुराने पिक्चर फ्रेम्स इतने भी बेकार नहीं होते। हो सकता है कि आप पुराने पिक्चर फ्रेम्स में तस्वीरों को टांगना ना चाहती हों, लेकिन फिर भी इनका कई बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन आपके घर को यूनिक तरीके से सजाने से लेकर उसे आर्गेनाइज करने में पिक्चर फ्रेम्स आपके काम आ सकते हैं। अगर अभी तक आपने पिक्चर फ्रेम में सिर्फ तस्वीरों को ही रखा है तो आज हम आपको पिक्चर फ्रेम्स के कुछ यूनिक इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे। तो चलिए देखते हैं कि घर में पिक्चर फ्रेम्स को किन-किन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल-

बनाएं की-होल्डर

old picture frames inside

यह पुराने पिक्चर फ्रेम्स के इस्तेमाल का एक अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप पिक्चर फ्रेम्स के अंदर कुछ दूरी पर हुक्स लगाएं। अब आप इस पिक्चर फ्रेम को घर में टांगें। इस तरह आप पुराने पिक्चर फ्रेम्स में अपनी कार से लेकर घर की चाबियां आसानी से टांग सकती हैं। अब आपकी चाबियां टेबल पर इधर-उधर नहीं पड़ी रहेंगी। क्यों है ना यह बढ़िया आईडिया।

इसे भी पढ़ें:इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल

सजाएं दीवार

old picture frames inside

अगर आप अपने लिविंग रूम या बेडरूम में एक फ्रेशनेस एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुराने पिक्चर फ्रेम्स की मदद से अपने घर की दीवार को सजा सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग साइज के पिक्चर फ्रेम में जार फिक्स करें और उसमें फूलों को सजाएं। यह देखने में बेहद ही यूनिक लगता है। अगर आप अपने घर को एक डिफरेंट तरीके से सजाना चाहती हैं तो इस आईडिया को यूज कर सकती हैं।(इसे भी पढ़ें: पुरानी बेल्ट इस तरह करें बेहतरीन इस्तेमाल)


बनाएं ट्रे

old picture frames inside

अगर आपके घर में मौजूद पिक्चर फ्रेम पुराना हो गया है और आप उसे होम डेकोर का हिस्सा नहीं बनाना चाहतीं तो ऐसे में आप उसे किचन में यूज कर सकती हैं। पुराने पिक्चर फ्रेम को बतौर ट्रे इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे आप सिर्फ अपनी किचन में ही नहीं, बल्कि बच्चे अपने गेम के दौरान भी पिक्चर फ्रेम को ट्रे की तरह यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पुराने फर्नीचर को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल


व्हाइट बोर्ड

old picture frames inside`

काम के दौरान कई बार कुछ ऐसी जरूरी चीजें होती हैं, जिसे हम भूल जाते हैं। ऐसे में पुराना पिक्चर फ्रेम आपके काम आ सकता है। आप इसे अपने वर्क टेबल पर रखकर बतौर व्हाइट बोर्ड इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह आप ना सिर्फ जरूरी चीजें वहां लिख सकती हैं, बल्कि अगर आप कोई मैसेज अपने फैमिली मेंबर के लिए छोड़ना चाहती हैं तो ऐसे में वहां पर लिख सकती हैं।(इसे भी पढ़ें: पुराने अख़बार को इस तरह करे इस्तेमाल)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@thehomeroute.com,diytotry.com,i.pinimg.com)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP