herzindagi
leftover soap reuse ideas

Leftover Soap Reuse Ideas: बचा हुआ साबुन भी है बड़े कमाल की चीज, ऐसे करें इस्तेमाल; सफाई और खुशबू दोनों में आएगा काम

How to reuse old soap pieces at home: बाथरुम में अक्सर साबुन का टुकड़ा बच जाता है, जिसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में आमतौर पर लोग इसे फेंक देते हैं, पर आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल आप घर के कई कामों में कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 13:30 IST

Leftover Soap Reuse Ideas: नहाने के लिए आज के समय लोग अलग-अलग तरह के सोप का इस्तेमाल करते हैं। रोजाना शरीर पर लगाने की वजह कुछ दिनों के बाद साबुन घिस जाता है और छोटा टुकड़ा बचता है। इसके बाद इसका इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होता है, जिसके कारण लोग इसे फेंक देते हैं पर आपको बता दें कि साबुन के छोटे-छोटे टुकड़े बड़े कमाल की चीज होते हैं।इन टुकड़ों को इकट्ठा करके आप न केवल पैसों की बचत कर सकते हैं बल्कि घर की सफाई और खुशबू से जुड़े कई काम निपटा सकती हैं। ये छोटे-छोटे साबुन के टुकड़े कई बार नए साबुन से भी ज्यादा यूजफुल साबित हो सकते हैं।

अगर आप भी साबुन के टुकड़े को बेकार समझ कर इधर-उधर फेंक देती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद भी उन्हें इकट्ठा कर-करके रखेंगी।

नया साबुन या लिक्विड सोप बनाने में करें इस्तेमाल

How to reuse old soap pieces at home

बचे हुए साबुन के टुकड़ों को इस्तेमाल करके आप लिक्विड सोप या नया साबुन बना सकती हैं। नीचे जानें इसे बनाने का तरीका-

साबुन बनाने का तरीका

  • अगर आप नया साबुन बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हैं, तो सभी छोटे टुकड़ों को इकट्ठा करके एक बर्तन में थोड़ा पानी डालकर धीमी आंच पर गला लें।
  • पूरी तरह पिघलने और गाढ़ा होने के बाद इसे एक कटोरी में डालकर कुछ घंटे तक सेट होने के धूप में रख दें।
  • इसके बाद जब यह टाइट हो जाए, तब आप देखेंगी कि एक नया साबुन बनकर तैयार है। 

लिक्विड सोप बनाने का तरीका

  • बचे हुए साबुन के टुकड़े का इस्तेमाल कर आप लिक्विड सोप बना सकती हैं।
  • इसके लिए साबुन के टुकड़े इकट्ठा कर लें।
  • इसके बाद साबुन को कद्दूकस कर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पतला कर लें।
  • अब इस मिश्रण को हैंडवॉश डिस्पेंसर में भरकर आप हाथ धोने या बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- X-Ray Report Reuse Idea: 20 रुपये में बेकार पड़े एक्स-रे रिपोर्ट से बनाएं चूड़ी बॉक्स, बाजार से नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

कपड़ों को खुशबू देना और दराजों को स्मेल फ्री बनाने के लिए करें इस्तेमाल

कई बार साबुन वाली महक इतनी अच्छी होती है, जहां ये रखा होता है वहां चारों तरफ खुशबू आती रहती है। ऐसे में आप बाथरुम में रखे साबुन के टुकड़ों का इस्तेमाल कर घर और कपड़ों को स्मेल फ्री बना सकती हैं। नीचे जानें कैसे

  • इसके लिए साबुन के टुकड़े को एक पतले कपड़े में तोड़कर रखें।
  • अब इसे डोरी की मदद से बांध दें।
  • फिर इस पोटली को उन जगहों पर रखें, जहां से बदबू आ रही है।
  • आप इस तरीके का इस्तेमाल जूतों की अलमारी या कार में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर की सफाई के काम में इस्तेमाल

  • अगर कपड़ों पर कोई जिद्दी दाग लग गया है, तो साबुन के छोटे टुकड़े को उस दाग पर हल्का सा रगड़ें और फिर ब्रश से साफ करें। खासतौर से कॉलर या कफ के गहरे दागों को हटाने के लिए।
  • बचे हुए साबुन को एक जाली वाले स्क्रबर में रखकर आप इसका इस्तेमाल बाथरूम टाइल्स, वॉश बेसिन या टब पर लगे दागों को हटाने के लिए कर सकती हैं।

सिलाई और फर्नीचर के काम में उपयोग

leftover soap reuse ideas

  • सिलाई करते समय कपड़े पर निशान लगाने के लिए दर्जी हमेशा चाक का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास चाक नहीं है, तो आप साबुन के सूखे और पतले टुकड़ों का इस्तेमाल कपड़े पर आसानी से निशान लगाने के लिए कर सकते हैं।
  • लकड़ी के दराज या अलमारी का दरवाजा जाम हो रहा है, तो साबुन के टुकड़े को दरवाज़े के किनारों पर रगड़ दें। साबुन की चिकनाई से दरवाजा आसानी से खुलने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- अरे रुकिए! मत फेंकिए सर्फ का पानी, कार धोने से लेकर बाथरूम चमकाने तक ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।