herzindagi
How to clean water immersion rod

Immersion Rod पर जम गई है पानी की सफेद परत? इन 3 आसान तरीकों से करें साफ, खर्च करने होंगे मात्र 15 रुपये

Immersion Rod Cleaning Tips: सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। इसके लिए आमतौर पर लोग इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या पुराने इमर्शन रॉड पर जमा पानी की परत ने इसका हाल खराब कर दिया है। अगर हां, तो बता दें कि आप इसे घर में मौजूद 3 चीजों की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। नीचे जानिए कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 13:07 IST

Pani Garam Karne Wali Rod Ko Kaise Saaf Kare: सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। ऐसे में कुछ लोग बाथरूम में गीजर, तो कुछ लोग इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं। वैसे आमतौर पर अधिकतर घरों में रॉड का यूज किया जाता है। यह न केवल सस्ते में मिल जाता है बल्कि इसकी देखरेख में आराम से की जा सकती है। हालांकि, लंबे समय तक इस्तेमाल करने के कारण रॉड पर पानी में मौजूद खनिज जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम की एक सफेद, पपड़ी परत जम जाती है। यह परत न केवल रॉड को गंदा दिखाती है बल्कि पानी को गर्म करने के लिए घंटों का समय लेता है। साथ ही बिजली की खपत बढ़ती है और रॉड को खराब कर देती है।

अब ऐसे में लोग सर्दी शुरु होते ही या तो नया रॉड खरीदकर लाते हैं या फिर पुराने को साफ करते हैं, लेकिन कई बार जिद्दी पानी की परत को हटाना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले क्लीनर खरीद कर लाते हैं। पर आपको बता दें कि आप घर में मौजूद 3 चीजों की मदद से इसे आराम से साफ कर सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको केवल 15 रुपये खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।

इमर्शन रॉड पर जमी सफेद परत को कैसे हटाएं? (How To Remove White Layer From Immersion Rod)

Water heater rod me papdi kyu jam jati hai

अगर आपके घर में रखे इमर्शन रॉड पर पानी की सफेद परत जमा हो गई है, तो आप इसके लिए रसोई या बाथरूम में रखी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर नीचे बताई गई चीजें अगर में नहीं है, तो आप उसे बाजार से खरीदकर ला सकती हैं। इसके लिए आपको केवल अपने पर्स से 15 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी।

सिरका का इस्तेमाल

रॉड पर जमा परत को हटाने के लिए सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए इस्तेमाल और सफाई करने का तरीका-

कैसे बनाएं घोल?

  • एक बाल्टी या गहरे बर्तन में आधे से ज्यादा पानी लें।
  • अब इसमें इमर्शन रॉड उसमें पूरी तरह से डूब जाए।
  • अब इस पानी में आधा कप से एक कप सिरका मिला दें।

सफाई करने का तरीका

  • रॉड को सिरके वाले पानी में लगभग 30 मिनट से 1 घंटे के लिए डुबोकर छोड़ दें।
  • अगर परत बहुत ज्यादा मोटी है, तो आप इसे रात भर के लिए भी छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद रॉड को बाहर निकाल कर सॉफ्ट स्क्रबर से हल्के हाथ से रगड़ें।
  • अब आप देखेंगी कि जमी हुई परत आसानी से निकल जाएगी।
  • आखिर में रॉड को सादे पानी से धोकर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-  गर्म पानी से नहाने के लिए रॉड का करते हैं इस्तेमाल, तो अभी करें यह काम...नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल

नींबू का रस और नमक से करें साफ

Water heater rod me jami papdi kaise nikale

नींबू के रस में मौजूद एसिड और नमक रॉड पर जमा गंदगी और पानी की परत को हटाने में मदद करेगा। नीचे पढ़ें इस्तेमाल और क्लीन करने का आसान तरीका

कैसे बनाएं पेस्ट?

  • रॉड की सफाई के लिए सबसे पहले दो से तीन नींबू का रस निकालेंय़
  • इसके बाद इसमें एक चम्मच नमक मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

सफाई करने का तरीका

  • तैयार किए गए पेस्ट को रॉड पर जमी हुई परत पर लगा कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अगर आप इसका घोल बना रही हैं, तो रॉड को उसमें डुबो दें।
  • 15-20 मिनट बाद,पुराने टूथब्रश से रॉड को रगड़ें।
  • इसके बाद रॉड को साफ पानी से धोकर सुखा लें।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Water heater rod me jami papdi kaise hataye

  • एक कटोरी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  • अब इसमें पानी मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

सफाई का तरीका

  • पेस्ट बनाने के बाद इसे इमर्शन रॉड पर जमी परत पर लगाएं।
  • इसके बाद लगभग 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब पेस्ट थोड़ा सूख जाए, तो स्पंज की मदद से रॉड को हल्के हाथ से रगड़ें।
  • इस तरीके से आप रॉड पर मौजूद दाग को हटा सकती हैं।
  • आखिर में रॉड को पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-  जानें बेकार इमर्शन रॉड को घर से लेकर बगीचे के किन कामों में दोबारा से कर सकती हैं इस्तेमाल?

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पानी गर्म करने वाली रॉड की सफाई कैसे करें?
पानी गर्म करने वाली रॉड को अगर आप 10 मिनट विनेगर घोल में डुबोकर रखती हैं, तो यह चमक जाएगी।
इमर्शन रॉड पर जमा पानी की परत को कैसे हटाएं?
इमर्शन रॉड पर जमा पानी की परत हटाने के लिए नींबू के रस और नमक का पेस्ट लगाएं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।