
Pani Garam Karne Wali Rod Ko Kaise Saaf Kare: सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। ऐसे में कुछ लोग बाथरूम में गीजर, तो कुछ लोग इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं। वैसे आमतौर पर अधिकतर घरों में रॉड का यूज किया जाता है। यह न केवल सस्ते में मिल जाता है बल्कि इसकी देखरेख में आराम से की जा सकती है। हालांकि, लंबे समय तक इस्तेमाल करने के कारण रॉड पर पानी में मौजूद खनिज जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम की एक सफेद, पपड़ी परत जम जाती है। यह परत न केवल रॉड को गंदा दिखाती है बल्कि पानी को गर्म करने के लिए घंटों का समय लेता है। साथ ही बिजली की खपत बढ़ती है और रॉड को खराब कर देती है।
अब ऐसे में लोग सर्दी शुरु होते ही या तो नया रॉड खरीदकर लाते हैं या फिर पुराने को साफ करते हैं, लेकिन कई बार जिद्दी पानी की परत को हटाना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले क्लीनर खरीद कर लाते हैं। पर आपको बता दें कि आप घर में मौजूद 3 चीजों की मदद से इसे आराम से साफ कर सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको केवल 15 रुपये खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।

अगर आपके घर में रखे इमर्शन रॉड पर पानी की सफेद परत जमा हो गई है, तो आप इसके लिए रसोई या बाथरूम में रखी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर नीचे बताई गई चीजें अगर में नहीं है, तो आप उसे बाजार से खरीदकर ला सकती हैं। इसके लिए आपको केवल अपने पर्स से 15 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी।
रॉड पर जमा परत को हटाने के लिए सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए इस्तेमाल और सफाई करने का तरीका-
इसे भी पढ़ें- गर्म पानी से नहाने के लिए रॉड का करते हैं इस्तेमाल, तो अभी करें यह काम...नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल

नींबू के रस में मौजूद एसिड और नमक रॉड पर जमा गंदगी और पानी की परत को हटाने में मदद करेगा। नीचे पढ़ें इस्तेमाल और क्लीन करने का आसान तरीका

इसे भी पढ़ें- जानें बेकार इमर्शन रॉड को घर से लेकर बगीचे के किन कामों में दोबारा से कर सकती हैं इस्तेमाल?
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।